
Tips To Take Care Of Curly Hair In Hindi: जिन महिलाओं के बाल घुंघराले होते हैं, उनके लिए हेयर केयर करना किसी चुनौती से कम नहीं होता। जरा सी लापरवाही से बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। यही नहीं, अच्छी देखभाल न मिलने की वजह से घुंघराले बाल फ्रीजी हो जाते हैं, इनका मॉइस्चर उड़ जाता है, जिससे बाल रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं। पेश है, घुंघराले बालों की केयर करने से जुड़े जरूरी टिप्स।
जरूरत पड़ने पर करें हेयर वॉश
कर्ली बालों को बार-बार धोने से वे रूखे, बेजान हो जाते हैं, जिससे इन्हें मैनेज करना मुश्किल हो जाता है। आपको चाहिए कि अपने बाल तभी धोएं, जब आप हेयर वॉश की जरूरत महसूस करें। इसके अलावा, घने और लंबे घुंघराले बाल आपस में काफी ज्यादा उलझ जाते हैं। अगर बालों में मॉइस्चर नहीं होगा, तो बालाें को नुकसान हो सकता है। आप अपने हेयर वॉश के लिए ऐसे शैंपू का इस्तेमाल करें, जिसमें मॉइस्चराइजर हो।
इसे भी पढ़ें : घुंघराले बालों को मॉइस्चराइज करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, बढ़ेगी सॉफ्टनेस और शाइन
बालों को मॉइस्चराइज करें
घुंघराले बालों को मॉइस्चर की बहुत ज्यादा जरूर होती है। मॉइस्चर करने के लिए आप हेयर वॉश करने के बाद अपने बालों को कंडीशन करें। आप उसी कंडीशनर का उपयाेग करें, जो आपके बालों को सूट करते हैं। अगर आपके घुंघराले बाल बहुत ज्यादा रूखे हैं, तो कंडीशनिंग के बाद तेल या लीव-इन कंडीशनर (ऐसा कंडीशनर, जिसे लगाने के बाद हेयर वॉश की जरूरत नहीं होती) का उपयोग कर सकते हैं। विशेषज्ञों की मानें तो घुंघराले बालों के लिए ऐसे कंडीशनर का उपयोग करें, जिसमें आर्गन ऑयल, ग्लिसरीन, या वसायुक्त अल्कोहल जैसे कि सेटिल या स्टीयरिल अल्कोहल जैसे तत्व हों।
इसे भी पढ़ें : घुंघराले हैं आपके बाल तो शैंपू-कंडीशनर करते समय ध्यान रखें ये 5 बातें, नहीं उलझेंगे बाल
स्कैल्प की केयर करें
घुंघराले बालों में बहुत आसानी से डैंड्रफ हो जाते हैं। ऐसा खासकर उन महिलाओं के साथ होता है, जो अच्छी तरह हेयर वॉश नहीं करतीं या फिर काफी दिनों के गैप में हेयर वॉश करती हैं। इससे स्कैल्प पर बुरा असर पड़ता है। अगर आपके सिर में डैंड्रफ है, तो एंटी-डैंड्रफ शैंपू का यूज करें। एंटी-डैंड्रफ शैंपू को सीधे अपने स्कैल्प पर लगाएं और दो से मिनट बाद हेयर वॉश कर लें। इसके अलावा आप अपने स्कैल्प की नियमित रूप से मसाज करें ताकि स्कैल्प में रक्त प्रवाह बेहतर बना रहे। इससे आपके बाल भी मजबूत बनेंगे।
बालों को सुलझाकर रखें
घुंघराले बालों आपस में बहुत आसनी से उलझ जाते हैं। अगर आप उलझे बालों को कंघी करती हैं, तो इससे बाल काफी झड़ने लगते हैं। विशेषज्ञ सलाह देते हैं ऐसे बालों को सुलझाने के लिए खास कर्ली हेयर के लिए डिजाइन किए गए कंघी का उपयोग करना चाहिए। इससे बालों को सुलझाना आसान रहता है। बालों को सुलझाने के लिए, बेहतर होगा कि आप बालों को दो हिस्से में बांट लें। इसके बाद धीरे-धीरे कंघी करें।
सोते समय बरतें सावधानी
घुंघराले बालों की सोते समय भी केयर की जरूरत होती है। ध्यान रखें कि जब आप सोती हैं, तो कई बार करवटें बदलते समय बाल आपस में उलझ जाते हैं। घुंघराले बालों में उलझन स्ट्रेट बालों की तुलना में ज्यादा होती है। इस वजह से बाल झड़ने भी लगते हैं। ऐसी स्थिति से बचने के लिए जरूरी है कि आप रात को सोते समय ढीली पोनी टेल बना लें। साथ ही, अपने तकिए के लिए सिल्क या सैटिन के कवर का इस्तेमाल करें। इससे बालों के टूटने का जोखिम कम हो जाता है।
image credit : freepik