घुंघराले बालों को मॉइस्चराइज करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, बढ़ेगी सॉफ्टनेस और शाइन

घुंघराले बालों को नियमित रूप से मॉइस्चराइज करने की जरूरत होती है। ऐसा करने पर बाल बेजान और कमजोर हो सकते हैं।

Meera Tagore
Written by: Meera TagoreUpdated at: Mar 04, 2023 11:00 IST
घुंघराले बालों को मॉइस्चराइज करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, बढ़ेगी सॉफ्टनेस और शाइन

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

घुंघराले वालों को हमेशा नमी की जरूरत होती है। अगर घुंघराले बालों की केयर न की जाए, तो इससे बाल खराब हो सकते हैं और उसमें ड्राइनेस आ सकती है। साथ ही कर्ली बाल आसानी से बहुत ज्यादा उलझ जाते हैं, जिससे कंघी करने पर बाल झड़ने लगते हैं। ये सब परेशानियां आपके साथ न हों, इसके लिए जरूरी है कि बालों को अच्छी तरह मॉइस्चराइज किया जाए। मॉइस्चराइज करने के लिए आवश्यक है कि आप जिस भी तरह से बालों की केयर करते हैं, उसके हर स्टेप में बालों को नमी मिले। फिर चाहे आप हेयर वॉश कर रहे हैं, हेयर ऑयलिंग कर रहे हैं या हेयर केयर के कोई और स्टेप फॉलो कर रहे हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं घुघराले बालों को मॉइस्चराइज करने के 4 आसान तरीके।

how to keep your curly hair moisturized

प्रॉपर ऑयलिंग करें

आपके बाल अगर घुंघराले हैं, तो ध्यान अपने बालों को समय-समय पर ऑयलिंग करते रहें। अगर आप सही तरह से और नियमित रूप से ऑयलिंग नहीं करेंगे, तो इससे बाल कमजोर होकर झड़ने लगेंगे, जो बालों में मौजूद नमी को भी क्षति पहुंचाते हैं। आप हेयर वॉश करने से पहले अपने बालों में ऑयलिंग जरूर करें। ध्यान रखें कि बालों के लिए वही हेयर ऑयल का इस्तेमाल करें, जो आपके बालों और स्कैल्प को सूट करते हों।

इसे भी पढ़ें : घुंघराले हैं आपके बाल तो शैंपू-कंडीशनर करते समय ध्यान रखें ये 5 बातें, नहीं उलझेंगे बाल

नमी युक्त शैंपू से हेयर वॉश करें

नमी युक्त शैंपू का उपयोग करने की वजह से हेयर वॉश के बावजूद बालों में नमी बनी रहती है। आपके लिए जरूरी है कि सप्ताह में दो बार हेयर वॉश करें। इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप रेग्युलर अपने बालों को नहीं धोएंगे, तो इससे गंदगी चिपककर बालों में डैंड्रफ की समस्या खड़ी हो सकती है। साथ ही बालों में रफनेस की समस्या भी देखी जा सकती है। हेयर वॉश करने से पहले जरूरी है कि आप कम से कम एक से दो घंटे पहले बालों में ऑयलिंग करें। वैसे आप चाहें तो रात को सोते समय भी हेयर ऑयलिंग कर सकते हैं। इससे आपके कर्ली बालों को पर्याप्त मॉइस्चराइजर मिलता है।

इसे भी पढ़ें : Myths About Curly Hair: आपके घुघराले बालों को नुकसान पहुंचा सकती है, कर्ली बालों से जुड़ी ये 5 मिथ्स

कंडीशनर-हेयर मास्क लगाएं

ऑयलिंग और हेयर वॉश के बाद अगला सबसे महत्वपूर्ण स्टेप होता है घुघराले बालों में कंडीशनर और हेयर मास्क लगाना। वैसे भी मौजूदा समय में बढ़ते प्रदूषण के कारण बालों में नमी की कमी हो रही है। इस समस्या को दूर करने के लिए जरूरी है कि हेयर वॉश के बाद मॉइस्चराइजर युक्त कंडीशनर लगाएं और फिर हेयर मास्क का उपयोग करें। ये दोनों ही प्रोडक्ट बालों की अच्छी हेल्थ के लिए आवश्यक हैं।

हेयर ट्रीटमेंट करवाएं

आपको यह पता ही होगा कि घुंघराले बाल सामान्य बालों की तरह नहीं होते हैं। घुघराले बालों को समय-समय पर हेयर ट्रीटमेंट की भी जरूरत होती है। आप महीने में दो बार सैलों जाकर अपने बालों को उपयुक्त ट्रीटमेंट दें, ताकि बालों में नमी बनी रहे। हेयर ट्रीटमेंट की  मदद से बालों को मजबूती मिलती है और बालों की इलास्टिसिटी भी बढ़ती है। आपको बात दें कि जब घुघराले बालों में प्रोटीन और मॉइस्चराइज बैलेंस रहते हैं, वे बाल मजबूत और घने बनते हैं। 

दोमुंहे बालों को ट्रिम करवाएं

बालों को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड और डीप कंडीशनिंग करने के लिए जरूरी है कि आप अपने दो मुंहे बालों की समय-समय पर ट्रिम करवाते रहें। ट्रिम करवाने की वजह से बालों के सिरे मजबूत और स्वस्थ रहते हैं। हेयर स्टाइलिस्ट की मानें तो प्रत्येक 6-8 महीने के बाद अपने बालों को ट्रिम करवाते रहें। इसके अलावा जितना संभव हो, बालों को कम छुएं और घुंघराले बालों के लिए उसी कंघी का इस्तेमाला करें, जो खास इसी तरह के बालों के लिए डिजाइन किए जाते हैं। हमेशा हेयर वॉश करने के बाद बालों को नैचुरल तरीके से सूखने दें।

यहां बताए गए उपायों को सही तरह से फॉलो किया जाए, तो घुंघराले बालों में नमी बनी रहेगी और बाल स्वस्थ तथा मजबूत भी बनेंगे।

image credit : freepik

Disclaimer