डैमेज बालों को ठीक करेगा ग्लिसरीन, इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल

Ways to Apply Glycerin For Damaged Hair: डैमेज बालों की परेशानी को दूर करने के लिए ग्लिसरीन को इन तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता हैं। 

Deepshikha Singh
Written by: Deepshikha SinghUpdated at: Mar 04, 2023 09:00 IST
डैमेज बालों को ठीक करेगा ग्लिसरीन, इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Ways to Apply Glycerin For Damaged Hair: बालों की सुंदरता आज के समय में हर किसी के लिए जरूरी है। हर कोई चाहता है कि उसके बाल मजबूत, शाइनी, लंबे और घने रहे। लेकिन कई बार पोषक तत्वों की कमी,खराब लाइफस्टाइल, गलत प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल और कम सोना आदि कारणों की वजह से बाल काफी बुरी तरह डैमेज्ड होने के साथ दोमुंहे भी हो जाते हैं। जिसकी वजह से चेहरे की सुंदरता कम होने के साथ आत्मविश्वास भी कमजोर होता है। ऐसे में बालों को लंबा घना बनाने के लिए कई लोग अंधाधुन कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। ये प्रोडक्ट्स शुरू में, तो बालों की समस्या को कम करते हैं। लेकिन कई बार नियमित इनका उपयोग बालों के लिए नुकसानदायक हो सकता हैं। ऐसे में बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। ग्लिसरीन डैमेज्ड बालों की समस्या दूर करके बालों को मजबूत भी बनाएगा। आइए जानते हैं बालों में ग्लिसरीन इस्तेमाल करने के तरीकों के बारे में।

कंडिशनर की तरह

ग्लिसरीन को बालों में शैंपू के बाद भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए बालों को शैंपू कर लें। उसके बाद बालों को नॉर्मल पानी से वॉश करें और गीले बालों में हाथ में हल्का सा ग्लिसरीन लेकर बालों में लगा लें। 2 से 3 मिनट के बाद बालों को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा करने से बाल मुलायम बनेंगे और दोमुंहे बलों की समस्या भी दूर होगी।

hair

हेयर मास्क

ग्लिसरीन को बालों में हेयर मास्क में मिलाकर भी लगाया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए कैस्टर ऑयल में ग्लिसरीन मिलाकर हेयर मास्क बनाएं और इसे 10 से 15 मिनट तक बालों में लगा रहने दें। उसके बाद बालों को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा करने से उलझे बालों की परेशानी दूर होगी और बाल डैमेज भी नहीं होंगे।

इसे भी पढ़ें- Amla Juice For Skin: झुर्रियों को कम करने के लिए इन 4 तरीकों से चेहरे पर लगाएं आंवला जूस

सीरम की तरह 

ग्लिसरीन को बालों में सीरम की तरह भी लगा सकते हैं। सीरम बनाने के लिए 1 चम्मच ग्लिसरीन और 3 चम्मच गुलाब जल को बॉटल में मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को नहाने के बाद इसे बालों की जड़ों में उंगलियों की मदद से लगाएं। ऐसा करने से बाल मुलायम बनने के साथ शाइनी भी बनेंगे।

ग्लिसरीन को एलोवेरा जेल के साथ

ग्लिसरीन को एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर भी आसानी से लगाया जा सकता है। इन दोनों को लगाने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच ग्लिसरीन को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाकर 5 मिनट तक मसाज करें। उसके बाद बालों को गुनगुने पानी से शैंपू करके वॉश करें। ऐसा नियमित करने से बाल की ग्रोथ बढ़ेगी और पतले बालों की समस्या दूर होगी।

ग्लिसरीन बालों के लिए बहुत फायदेमंद होती है। लेकिन अगर आपने बालों पर कोई ट्रीटमेंट कराया है, तो ब्यूनी एक्सपर्ट की सलाह के बाद ही इसका उपयोग करें। 

All Image Credit- Freepik

Disclaimer