
Ways To Use Amla Juice For Reduce Wrinkles: आंवला शरीर के साथ स्किन की कई समस्याओं को आसानी से दूर करता हैं। आंवले के जूस में भरपूर मात्रा में कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम और विटामिन सी आदि पाए जाते हैं। कई बार पोषक तत्वों मकी कमी, खराब लाइफस्टाइल, कम नींद और गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से चेहरे पर झुर्रियों की समस्या होने लगती हैं। झुर्रियों के कारण उम्र ज्यादा दिखती है। कई लोग झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने के लिए कई तरह की क्रीम्स और सीरम आदि का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। लेकिन नियमित इनका इस्तेमाल चेहरे को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में झुर्रियों की समस्या को कम करने के लिए आंवले के जूस का इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे इस्तेमाल करें आंवले का जूस।
आंवला का जूस और शहद
जी हां, इन दोनों की मदद से चेहरे की झुर्रियां आसानी से कम होगी। इन दोनों को लगाने के लिए 4 चम्मच आंवले का जूस और 1 चम्मच शहद को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। इस तरह से आंवले का जूस लगाने से स्किन ग्लोइंग भी बनती है और झुर्रियां और फाइन लाइन्स की समस्या दूर होती है।
आंवला का जूस और ऑलिव ऑयल
आंवला का जूस और ऑलिव ऑयल की मदद से भी झुर्रियों की समस्या को दूर किया जा सकता है। इसके लिए 1 चम्मच ऑलिव ऑयल और 2 चम्मच आंवले का जूस मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा लें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। जिन लोगों की ऑयली स्किन है उनको ये लगाने से बचना चाहिए।
आंवला का जूस और नारियल तेल
आंवला का जूस और नारियल तेल को मिलाकर भी आसानी से चेहरे पर लगाया जा सकता है। इन दोनों का इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच नारियल का तेल और 2 चम्मच आंवले का जूस मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा लें। उसके बाद पानी से वॉश करें। इस तरह से आंवले का जूस लगाने से स्किन ग्लोइंग बनती है।
इसे भी पढ़ें- हरे अंगूर खाने से शरीर को मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे
आंवले का जूस और केले के पेस्ट
आंवले का जूस और केले के पेस्ट भी झुर्रियां और फाइन लाइन्स को आसानी से कम किया जा सकता है। 1 केले को मैश को लें फिर उसमें 2 चम्मच आंवले का जूस मिलाकर मिश्रण तैयार करें। इस तैयार से लगाने से पिंपल्स और झाइयों की समस्या दूर होती हैं।
आंवले का जूस स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन ध्यान रखें इनको लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik