जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, चेहरे पर उम्र बढ़ने के निशान नजर आने लगते हैं। उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर उम्र बढ़ने के लक्षण नजर आना आम बात है। लेकिन, आज के समय में कई लोगों के चेहरे पर कम उम्र में ही झुर्रियां और फाइन लाइन्स नजर आने लगते हैं। तनाव, नींद की कमी, खराब खानपान और प्रदूषण जैसी समस्याओं के कारण माथे और गालों पर झुर्रियां होना आम है। इन झुर्रियों को कम करने या बचने के लिए लोग दवा, क्रीम या सर्जरी का सहारा लेते हैं। लेकिन, अगर आप नेचुरल तरीके से झुर्रियों की समस्या से राहत पाने के लिए आप फेशियल योग कर सकते हैं। तो आइए उत्तम नगर में स्थित योग जंक्शन के योग थेरेपिस्ट प्रवीण गौतम से जानते हैं कि माथे और गालों की झुर्रियां दूर करने के लिए क्या करना चाहिए?
माथे और गालों की झुर्रियां कम करने के लिए फेशियल योग - Facial Yoga To Reduce Forehead And Cheeks Wrinkles in Hindi
माथे और गालों की झुर्रियां अक्सर आपके लुक्स को बिगाड़ सकती हैं। इसलिए इन्हें कम करने या होने से रोकने के लिए आप इन फेशियल योग को ट्राई कर सकते हैं-
1. फोरहेड स्मूदर
फोरहेड स्मूदर करने से आपके माथे की लाइन्स और तनाव दोनों को कम करने में मदद मिलती है। इस योग को करने के लिए अपनी दोनों हथेलियों को माथे पर रखें, इस तरह की उंगलियां बीच से कानों की ओर फैलो हों। अपने माथे पर हल्के दबाव के साथ उंगलियों को बाहर की ओर खींचें, लेकिन इस दौरान आंखें खुली रखें और मुंह बंद रखें। इस मुद्रा को 10 सेकेंड तक रोकें और फिर 5 बार दोहराएं।
इसे भी पढ़ें: 50 साल की उम्र में झुर्रियां कम करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, जल्द दिखेगा असर
2. चेक लिफ्टर
चेक लिफ्टर करने से गालों की स्किन को टोन करने और ढीलेपन को दूर करने में मदद मिलती है। इस योग का अभ्यास करने के लिए अपनी मुंह खोलें और O के आकार में बनाएं। अब ऊपरी होंठ को थोड़ा ऊपर उठाएं और बिना दांत दिखाएं- मुस्कुराने की कोशिश करें। इस स्थिति में रहते हुए अपने गाल ऊपर की ओर उठाएं। दोनों हाथों से उंगलियों को हल्के से गालों पर रखें और धीरे से दबाव दें, 10 सेकेंड तक इस स्थिति में रहे और फिर आराम दें। इस योग के नियमित अभ्यास से गाल की मांसपेशियां मजबूत होती है और झुर्रियां कम होती है।
3. जॉलाइन स्कल्प्टर
जॉलाइन स्कल्प्टर करने से जबड़े की स्किन को टोन करने, डबल चिन और गालों की झुर्रियों को कम करने में मदद मिलती है। इस योग का अभ्यास करने के लिए अपनी रीढ़ को सीधा रखकर बैठ जाएं। इसके बाद सिर को थोड़ा पीछे झुकाएं और ऊपर की ओर देखें। अब निचले होंठ को ऊपर की ओर खींचें ताकि जबड़े की मांसपेशियों में खिंचाव महसूस हो और 10 सेकेंड तक बने रहे और 5 बार दोहराएं।
इसे भी पढ़ें: चेहरे की झुर्रियां हटाने के लिए करें क्लॉ पोज आसन, एक्सपर्ट से जानें फायदे और करने का सही तरीका
4. फिश फेस पोज
फिश फेस पोज करने से आपके गालों को टोन करने और झुर्रियों को कम करने में मदद मिलती है। साथ ही ये आपके गालों की मांसपेशियों को मजबूती मिलती है। इस पोज को करने के लिए गालों को अंदर की ओर खींचें और मछली जैसे चेहरा बनाते हुए मुस्कुराने की कोशिश करें। 5 से 10 सेकेंड तक इस मुद्रा में बनें रहे और फिर 10 बार इस मुद्रा को दोहराएं।
निष्कर्ष
माथे और गालों की झुर्रियों को कम करने के लिए आप इन फेशियल योग का अभ्यास कर सकते हैं। इसके अलावा, अपने खानपान और सही स्किन केयर रूटीन को भी फॉलो करने से आपको मदद मिल सकती है।
Image Credit: Freepik
FAQ
चेहरे की झुर्रियां कैसे हटाएं?
चेहरे की झुर्रियां हटाने के लिए लाइफस्टाइल में बदलाव, घरेलू उपाय और स्किनकेयर रूटीन को फॉलो करना जरूरी है। इसके साथ ही, सूरज की किरणों से बचें, धूप का चश्मा पहनें और पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।चेहरे पर झुर्रियां आने का क्या कारण है?
चेहरे पर झुर्रियां उम्र के साथ आना आम है, लेकिन कम उम्र में झुर्रियां होने की समस्या आज के समय में सूरज की हानिकराक यूवी किरणें, स्मोकिंग, और लाइफस्टाइल से जुड़ी समस्याओं के कारण झुर्रियां हो सकती हैं।आंखों की झुर्रियों को हटाने के क्या घरेलू उपाय हैं?
आंखों के नीचे झुर्रियां कम करने के लिए आप स्किन को हाइड्रेट रखना, मॉइश्चारइजर करना और नारियल तेल या बादाम के तेल से मालिश करना फायदेमंद हो सकता है।