Doctor Verified

झुर्रियों को आसानी से दूर कर सकते हैं रिंकल पैच्स, जानें इसके फायदे और लगाने का तरीका

उम्र के साथ ही त्वचा पर भी बदलाव देखने को मिलते हैं। यदि आपको तनाव बना रहता है तो बढ़ती उम्र के लक्षण जैसे झुर्रियां और फाइन लाइन्स बनती दिखाई दे सकती है। ऐसे में आगे जानते हैं कि झुर्रियों को कम करने में रिंकल पैच्स किस तरह से फायदेमंद हो सकते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
झुर्रियों को आसानी से दूर कर सकते हैं रिंकल पैच्स, जानें इसके फायदे और लगाने का तरीका


Benefits Of Wrinkle Patches in Hindi : बढ़ती उम्र के साथ त्वचा में बदलाव आना स्वाभाविक है। इस स्थिति में चेहरे की चमक फीकी पड़ने लगती है, त्वचा की इलास्टिसिटी (elasticity) कम हो जाती है, और ऐसे में झुर्रियां सबसे आम समस्या होती है। इन्हें एजिंग के संकेत कहा जा सकता है, लेकिन आज की जीवनशैली, तनाव, प्रदूषण, धूप और अस्वस्थ आहार के कारण यह समस्या कम उम्र में भी देखने को मिल रही है। हालांकि, इन्हीं झुर्रियों से निपटने के लिए बाजार में कई उपाय उपलब्ध हैं। लेकिन, हाल ही में युवाओं के बीच फाइन लाइन्स को दूर करने के लिए रिंक्ल पैच्स का इस्तेमाल करने का क्रेज बढ़ा है। ऐसे में लोगों के मन में प्रश्न उठता है कि क्या वाकई रिंकल पैच्स से स्किन की झुर्रियों को कम करने में मदद मिल सकती है। इस लेख महाराष्ट्र अकोला के स्किन एथिक्स क्लीनिक के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर पियूष भागड़े से जानते हैं कि झुर्रियों को दूर करने में रिंकल पैच्स किस तररह से फायदेमंद हो सकता है?

रिंकल पैच क्या होते हैं? - What Is Wrinkle Patches In Hindi

रिंकल पैच विशेष प्रकार के पतले स्टिकर जैसे होते हैं, जिन्हें झुर्रियों वाली जगहों पर चिपकाया जाता है। ये पैच त्वचा की ऊपरी सतह पर लगकर उसे खींचते हैं और हाइड्रेशन, कोलाजेन बूस्टिंग या एंटी-एजिंग तत्वों के माध्यम से झुर्रियों को कम करने का काम करते हैं। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि यह आमतौर पर हाइड्रोजेल, सिलिकॉन या कोलेजन से बने होते हैं और इनमें कई एंटी-एजिंग एक्टिव इंग्रीडिएंट्स होते हैं जैसे, विटामिन ई (एंटीऑक्सीडेंट प्रभाव), रेटिनॉल (कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ाता है), हयालूरोनिक एसिड (त्वचा को हाइड्रेट करता है) और पेप्टाइड्स (फाइन लाइन्स कम करते हैं) होते हैं। ये पैच रात भर या कुछ घंटों के लिए लगाए जाते हैं और त्वचा को गहराई से पोषण देते हुए झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं। इन पैच्स को खासतौर पर माथे, आंखों के किनारे (crow's feet), होठों के पास, गर्दन और गालों पर इस्तेमाल किया जाता है।

रिंकल पैच्स के फायदे - Benefits of Wrinkle Patches in Hindi

झुर्रियों की गहराई में कमी

रिंकल पैच त्वचा को कसाव लाते है, जिससे चेहरे की मांसपेशियां हिलती नहीं और झुर्रियां गहराने से बचती हैं। यह पैच त्वचा को स्मूद बनाते हैं और पहले से मौजूद झुर्रियों की गहराई को धीरे-धीरे कम करते हैं।

Benefits of wrinkle patches and how to use

त्वचा में नमी बनाए रखें

अधिकतर रिंकल पैच में हाइड्रेटिंग एजेंट्स जैसे हयालूरोनिक एसिड (Hyaluronic Acid), कोलेजन, और पेप्टाइड्स होते हैं। ये तत्व त्वचा को अंदर से नमी प्रदान करते हैं, जिससे त्वचा मुलायम और जवां दिखती है।

त्वचा की इलास्टिसिटी में सुधार

ये पैच कोलेजन के उत्पादन को बढ़ावा देते हैं, जो त्वचा की इलास्टिसिटी बनाए रखने में सहायक होता है। नियमित इस्तेमाल से त्वचा अधिक टाइट और टोन्ड दिखाई देती है।

त्वचा को आराम प्रदान करें

रिंकल पैच्स एक प्रकार की शील्ड का काम करते हैं जो त्वचा को प्रदूषण, धूल, और वातावरण के हानिकारक प्रभावों से बचाते हैं।

इस्तेमाल में आसान और दर्द रहित

इन पैचों को किसी विशेष प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं होती है। इन्हें सिर्फ झुर्रियों वाली जगह पर लगाना होता है और कुछ समय बाद निकाल देना होता है।

रिंकल पैच कैसे इस्तेमाल करें? - How To Use Wrinkle Patches in Hindi

  • इन पैच का इस्तेमाल करना बेहद आसान है, लेकिन बेहतर परिणाम के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।
  • पैच लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से क्लेंजर से धो लें ताकि धूल, तेल और मेकअप की परत हट जाए।
  • चेहरा धोने के बाद तौलिये से थपथपाकर त्वचा को पूरी तरह सूखा लें। गीली त्वचा पर पैच ठीक से नहीं चिपकते।
  • पैच को धीरे-धीरे खोलें और झुर्रियों वाली जगह पर सावधानी से लगाएं। ध्यान रहे कि पैच लगाते समय त्वचा खिंची हुई होने चाहिए इससे पैच सही से बैठता है।
  • कुछ पैच केवल 1–2 घंटे के लिए होते हैं, जबकि कुछ रातभर लगाए जा सकते हैं। उत्पाद के निर्देशों के अनुसार पैच को लगाए रखें।
  • समय पूरा होने के बाद पैच को धीरे से हटाएं। ज़ोर से खींचने से त्वचा पर लालिमा या जलन हो सकती है।
  • पैच हटाने के बाद एक हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं ताकि त्वचा में नमी बनी रहे और परिणाम लंबे समय तक दिखें।

इसे भी पढ़ें: 40 के बाद गर्दन में झुर्रियां बनने पर अपनाएं ये 5 उपाय

Benefits Of Wrinkle Patches In Hindi: 30 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्ति रिंकल पैच्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिनके चेहरे पर कम उम्र में ही झुर्रियां दिखने लगे तो ऐसे में आप इन पैच्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। रिंकल पैच आज की तेज जीवनशैली में एक सुविधाजनक और प्रभावी विकल्प हैं जो झुर्रियों से लड़ने में मदद करते हैं। यदि सही ढंग से और नियमित रूप से इनका उपयोग किया जाए तो यह त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा कर सकते हैं।

FAQ

  • चेहरे की झुर्रियों को मिटाने के लिए क्या करना चाहिए?

    चेहरे की झुर्रियों को मिटाने के लिए आप त्वचा को धूप की हानिकारक यूवी किरणों से बचाएं। इसके अलावा, सिगरेट और शराब का सेवन कम करें। साथ ही, डाइट में सूरजमुखी के बीज, बादाम और अलसी के बीजों को शामिल करें। पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।
  • झुर्रियों को दूर करने के लिए चेहरे पर क्या लगाएं?

    झुर्रियों को दूर करने के लिए आप चेहरे पर पपीते और केले के पल्प का फेस पैक बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन को पर्याप्त पोषण मिलता है।
  • स्किन की समस्याओं में कौन सा तेल इस्तेमाल करें?

    स्किन से जुड़ी समस्याओं में आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही एक्सपर्ट्स बताते हैं कि वर्जिन कोकोनट ऑयल स्किन के लिए बेस्ट माना जाता है।

 

 

 

Read Next

चेहरे के लिए नीम के फूल का उपयोग कैसे करें? एक्सपर्ट से जानें इस्तेमाल का सही तरीका

Disclaimer