Doctor Verified

झुर्र‍ियों को कम करती हैं ये 5 योग मुद्राएं, एक्‍सपर्ट से जानें इनकी प्रक्र‍िया-फायदे

झुर्रियों को कम करने के लिए प्राण, अपान वायु, सूर्य, ज्ञान और शंख मुद्रा अपनाएं। ये योग मुद्राएं त्वचा को अंदर से पोषण और कसाव देती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
झुर्र‍ियों को कम करती हैं ये 5 योग मुद्राएं, एक्‍सपर्ट से जानें इनकी प्रक्र‍िया-फायदे


हर साल 21 जून को अंतराष्‍ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2025) मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य दुनिया भर में योग के महत्व को बढ़ावा देना है। योग सिर्फ शारीरिक व्यायाम नहीं है बल्कि मानसिक और आत्मा को शांति देता है। यह न केवल हमारे शरीर को फिट रखता है बल्कि त्वचा की समस्‍याओं को भी कम करने में मदद करता है। खासतौर से जब हम एजिंग की बात करते हैं, तो चेहरे पर आने वाली झुर्र‍ियां (Wrinkles) चिंता का कारण बन जाती हैं। लखनऊ के रवींद्र योगा क्लीनिक की योग एक्सपर्ट डॉ प्र‍िया श्रीवास्तव ने बताया क‍ि बाजार में मिलने वाली महंगी क्रीम या ट्रीटमेंट की जगह अगर हम रोजाना कुछ विशेष योग मुद्राओं (Yoga Mudras) का अभ्यास करें, तो चेहरे की झुर्रियों को प्राकृतिक रूप से कम किया जा सकता है। योग मुद्राएं शरीर में एनर्जी का संतुलन बनाए रखती हैं और त्वचा को भीतर से पोषण देती हैं। अंतराष्‍ट्रीय योग दिवस का यही संदेश है कि हम अपने स्वास्थ्य और सौंदर्य की रक्षा प्राकृतिक तरीकों से करें। आइए जानें वे 5 योग मुद्राएं जिनसे झुर्रियों को कम किया जा सकता है।

1. प्राण मुद्रा- Prana Mudra

pran-mudra

प्राण मुद्रा का अभ्‍यास करने से शरीर में ऑक्‍सीजन की मात्रा बढ़ती है और रक्त संचार बेहतर होता है, जिससे त्वचा की कोशिकाएं पोषित होती हैं। इससे झुर्रियों कम होने लगती हैं और चेहरे की चमक बढ़ती है।

कैसे करें?:

  • दोनों हाथों की अनामिका उंगली (Ring Finger) और छोटी उंगली (Little Finger) के सिरे अंगूठे के सिरे से मिलाएं।
  • बाकी दोनों उंगलियां सीधी रखें।
  • इसे दिन में 10-15 मिनट करें।

फायदे:

  • चेहरे की झुर्रियों को कम करने में मदद मि‍लती है।
  • त्वचा में चमक बढ़ती है।
  • इम्यूनिटी और ऊर्जा बढ़ती है।

इसे भी पढ़ें- झुर्रियों वाली त्‍वचा के ल‍िए हान‍िकारक हैं ये 5 स्किन प्रोडक्ट्स, बढ़ा सकते हैं एजिंग साइन्स

2. अपान वायु मुद्रा- Apan Vayu Mudra

apan-vayu-mudra

यह मुद्रा शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने में मदद करती है। जब शरीर का डिटॉक्स ठीक से होता है, तो त्वचा पर झुर्रियां जल्दी नहीं दिखतीं।

कैसे करें?:

  • तर्जनी उंगली (Index Finger) को अंगूठे की जड़ में मोड़ें।
  • मध्यम और अनामिका उंगलियों के सिरे अंगूठे से मिलाएं और छोटी उंगली को सीधा रखें।
  • रोज 10 मिनट अभ्यास करें।

फायदे:

  • त्‍वचा की गंदगी साफ होती है।
  • एजिंग के लक्षण कम होते हैं।
  • हार्ट और पाचन में भी मदद म‍िलती है।

3. सूर्य मुद्रा- Surya Mudra

surya-mudra

सूर्य मुद्रा शरीर की गर्मी और चयापचय दर (Metabolism Rate) को बढ़ाती है, जिससे त्वचा को सही पोषण मिलता है और झुर्रियां कम दिखती हैं।

कैसे करें?:

  • अनामिका उंगली को अंगूठे के जड़ पर मोड़ें और अंगूठे से हल्का दबाव दें।
  • बाकी उंगलियां सीधी रखें।
  • इस मुद्रा को रोज 10-15 मिनट प्रैक्‍ट‍िस करें।

फायदे:

4. ज्ञान मुद्रा- Gyan Mudra

gyan-mudra

तनाव झुर्रियों का बड़ा कारण होता है। ज्ञान मुद्रा से मानसिक शांति मिलती है, जिससे तनाव के लक्षण कम होते हैं और झुर्रियां भी कम दिखाई देती हैं।

कैसे करें?:

  • तर्जनी और अंगूठे के सिरे मिलाएं, बाकी उंगलियां सीधी रखें।
  • ध्यान करते समय या रोज सुबह 10-15 मिनट करें।

फायदे:

  • तनाव घटाकर झुर्रियों को रोकता हे।
  • मेमोरी और कंसन्ट्रेशन बढ़ता है।
  • मानसिक शांति म‍िलती है।

5. शंख मुद्रा- Shankh Mudra

shankh-mudra

शंख मुद्रा त्वचा की अशुद्धियों को बाहर निकालती है और झुर्रियों को कम करने में मदद करती है।

कैसे करें?:

  • बाएं हाथ की चारों उंगलियों से दाएं हाथ के अंगूठे को पकड़ें।
  • दाएं हाथ की चारों उंगलियां बाएं हाथ के अंगूठे से मिलाएं।
  • रोज 5-10 मिनट करें।

फायदे:

  • त्वचा की अशुद्धि दूर होती हैं।
  • समय से पहले नजर आने वाले एजिंग साइन्‍स कम होते हैं।
  • न‍ियमि‍त अभ्‍यास से चेहरे पर प्राकृतिक निखार आता है।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इन 5 योग मुद्राओं को अपनाकर न केवल झुर्रियों को कम किया जा सकता है बल्कि शरीर और मन को संतुलन भी बनाया जा सकता है। ये मुद्राएं प्राकृतिक रूप से सुंदरता को बढ़ाने का आसान तरीका है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

image credit: fitsri.com, yoga.in, guldusta.com

FAQ

  • झाइयां हटाने के लिए कौन सा योग करें?

    झाइयों को कम करने के लिए प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, कपालभाति और प्राण मुद्रा का अभ्यास करें। ये चेहरे की कोशिकाओं में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाते हैं, जिससे त्वचा का रंग निखरता है और दाग-धब्बे कम होते हैं।
  • चेहरे पर झुर्रियां आएं तो क्या करें?

    झुर्रियों को कम करने के लिए रोजाना प्राण मुद्रा, ज्ञान मुद्रा, सूर्य मुद्रा और शंख मुद्रा करें। इसके अलावा खूब पानी पिएं, हेल्दी डाइट लें और तनाव को दूर करने के लिए ध्यान करें। ये उपाय त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं और झुर्रियों को कम करते हैं।
  • क्या योग से पिग्‍मेंटेशन ठीक हो सकता है?

    हां, नियमित योग और प्राणायाम से शरीर का डिटॉक्सिफिकेशन होता है, रक्त संचार सुधरता है और त्वचा की कोशिकाओं को पोषण मिलता है। इससे पिग्मेंटेशन और त्वचा की असमानता धीरे-धीरे कम हो सकती हैं। सूर्य नमस्कार, कपालभाति और भ्रामरी प्राणायाम इस समस्या को दूर कर सकते हैं।

 

 

 

Read Next

मोमबत्ती देखकर किया जाने वाला त्राटक ध्यान छोटे बच्चों के लिए सुरक्षित है? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer