Health Benefits of Prana Mudra and How to Do it in Hindi: प्राण मुद्रा योग की एक ऐसी मुद्रा है जो कई शरीरिक परेशानियों को सही करने का काम करती है। डायबिटीज और इससे जुड़ी समस्या में बहुत कारगर है। ये मुद्रा आंखों की रोशनी को सही करने के साथ डायबिटीज को कंट्रोल करने में बहुत लाभकारी होती है। प्राण मुद्रा कफ और अग्नि तत्व के संतुलन के लिए बहुत काम आती है।\
डायबिटीज का कारण शरीर में पृथ्वी, जल और अग्नि तत्वों के असंतुलन ही होता है। प्राण मुद्रा इन तत्वों को संतुलित करने का काम करती है। इसलिए अगर आप स्वस्थ हैं तब भी या अगर आपको डायबिटीज है तब भी आपको प्राण मुद्रा करना बहुत जरूरी है। इस मुद्रा को करने का अभ्यास रोज करके आइए जानें डायबिटीज में क्या फायदे मिलेंगे।
प्राण मुद्रा के फायदे
प्राण मुद्रा का अभ्यास अगर लंबे समय तक किया जाए तो ये शरीर में इंसुलिन के स्तर को बैलेंस करने का काम करता है।
प्राण मुद्रा का ये अभ्यास दिल से लेकर गले तक के रोगों के लिए भी खूब फायदेमंद होता है।
प्राण मुद्रा का ये अभ्यास भूख और प्यास को भी नियंत्रित करने का काम करता है।
इस अभ्यास से प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है।
तन-मन की दुर्बलता, थकान और नस-नाड़ियों की पीड़ा को दूर करने में में यह मुद्रा खास तौर से उपयोगी है, क्योंकि इससे रक्त शुद्ध होता है।रक्त वाहिनियों के अवरोध भी दूर होते हैं।
इस मुद्रा से मानसिक एकाग्रता भी बढ़ती है।
तो अगरर आपकी आंखों की रोशनी कम हो रही है या फिर देर तक कंप्यूटर और टीवी को देखने से आंखों में जलन होता है या आंखें थक जाती हैं, तो प्राण मुद्रा करना फायदेमंद होगा। यह नेत्र रोगों में विशेष लाभकारी है। इसके अभ्यास से दृष्टि दोष दूर होता है।
कैसे करें प्राण मुद्रा
कनिष्ठा, अनामिका और अंगूठे के शीर्ष को मिलाएं। >शेष सभी उंगलियों को सीधी रखें। धीमी, लंबी और गहरी सांस के साथ इसे आप 45 मिनट तक करें।