जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, हमारी त्वचा की जरूरतें बदल जाती हैं। खासकर अगर आपकी स्किन पर झुर्रियां दिखने लगी हैं, तो जरूरी है कि आप अपनी स्किनकेयर रूटीन पर विशेष ध्यान दें। बहुत से लोग अच्छी स्किन पाने के लिए बाजार में मिलने वाले कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा को फायदा देने की बजाय नुकसान पहुंचा सकते हैं? Dr. Atula Gupta, Chief Dermatologist and Medical Director, Skinaid Clinic, Gurgaon ने बताया कि झुर्रियों वाली त्वचा बेहद सेंसिटिव हो जाती है और ऐसे में अगर आप गलत स्किन प्रोडक्ट्स यूज करते हैं, तो इससे एजिंग साइन्स और भी तेजी से बढ़ सकते हैं। कुछ मेकअप रिमूवर वाइप्स, अल्कोहल बेस्ड टोनर्स, हाई फ्रेगरेंस क्रीम्स और स्ट्रॉन्ग एस्ट्रिजेंट्स ऐसे ही प्रोडक्ट्स हैं जो त्वचा की नमी को छीनकर झुर्रियों को और गहरा बना सकते हैं। इसलिए यह जानना जरूरी है कि आपकी स्किन पर कौन से प्रोडक्ट्स एजिंग स्पीड को बढ़ा सकते हैं। इस लेख में हम 5 ऐसे प्रोडक्ट्स की बात करेंगे, जिनके ज्यादा इस्तेमाल से आपको बचना चाहिए।
1. मेकअप रिमूवर वाइप्स- Makeup Remover Wipes
मेकअप रिमूवर वाइप्स को अकसर लोग आसान तरीका मानते हैं मेकअप हटाने का। मगर ये वाइप्स त्वचा से सिर्फ मेकअप ही नहीं हटाते, बल्कि स्किन के नेचुरल ऑयल और नमी भी छीन लेते हैं। इनमें मौजूद केमिकल्स और प्रिजर्वेटिव्स त्वचा को ड्राई बना सकते हैं जिससे झुर्रियां और फाइन लाइन्स और ज्यादा दिखने लगती हैं। रोजाना इनका इस्तेमाल करने से स्किन बैरियर कमजोर हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- झुर्रियों को आसानी से दूर कर सकते हैं रिंकल पैच्स, जानें इसके फायदे और लगाने का तरीका
2. हाई फ्रेगरेंस क्रीम्स- High Fragrance Creams
खुशबूदार क्रीम्स भले ही लगाने में अच्छी लगें, लेकिन इनमें मौजूद आर्टिफिशियल फ्रेगरेंस और कैमिकल्स त्वचा में इरिटेशन पैदा कर सकते हैं। झुर्रियों वाली सेंसिटिव स्किन पर ये क्रीम्स रैशेज, रेडनेस और ड्राईनेस का कारण बनते हैं। इससे झुर्रियों की गहराई और एजिंग के लक्षण और तेज दिख सकते हैं।
3. एल्कोहल बेस्ड टोनर्स- Alcohol Based Toners
एल्कोहल बेस्ड टोनर, त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने के लिए बनाए जाते हैं। लेकिन झुर्रियों वाली स्किन के लिए ये प्रोडक्ट्स हानिकारक हो सकते हैं। ये टोनर्स स्किन को जरूरत से ज्यादा ड्राई कर देते हैं, जिससे स्किन की इलास्टिसिटी घटती है और एजिंग साइन्स तेजी से बढ़ सकते हैं। इससे स्किन में खिंचाव और रफनेस महसूस हो सकती है।
4. स्ट्रॉन्ग एस्ट्रिजेंट्स- Strong Astringents
स्ट्रॉन्ग एस्ट्रिजेंट्स, एक तरह का स्किन प्रोडक्ट है जो पोर्स को टाइट करने के लिए इस्तेमाल होते हैं, लेकिन ये स्किन से नमी खींच लेते हैं। झुर्रियों वाली स्किन को हाइड्रेशन की सबसे ज्यादा जरूरत होती है और ऐसे प्रोडक्ट्स स्किन को और ड्राई कर देते हैं। इससे त्वचा में खिंचाव, खुजली और एजिंग साइन्स बढ़ सकते हैं।
5. सिलिकॉन बेस्ड प्राइमर्स- Silicone Based Primers
सिलिकॉन बेस्ड प्राइमर्स का इस्तेमाल स्किन को स्मूद दिखाने के लिए होता है लेकिन ये पोर्स को ब्लॉक कर सकते हैं। इससे त्वचा सांस नहीं ले पाती और लंबे समय में स्किन की हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है। यह त्वचा को डल बना सकता है और झुर्रियों को और ज्यादा विजिबल कर सकता है।
झुर्रियों वाली त्वचा को खास देखभाल की जरूरत होती है। ऐसे में आपको अपने स्किन प्रोडक्ट्स का चुनाव सोच-समझकर करना चाहिए। किसी भी प्रोडक्ट को लगाने से पहले उसकी सामग्रियां पढ़ें और कोशिश करें कि वह प्रोडक्ट नेचुरल और जेंटल हो।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
FAQ
चेहरे की झुर्रियों को कैसे ठीक करें?
झुर्रियों को ठीक करने के लिए चेहरे को मॉइश्चराइज रखें, सनस्क्रीन लगाएं, हेल्दी डाइट लें और एलोवेरा, नारियल तेल जैसी नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करें।चेहरे की झाइयां मिटाने के लिए कौन से घरेलू उपाय हैं?
नींबू का रस, आलू का रस, एलोवेरा जेल और हल्दी-शहद का पेस्ट झाइयां हल्की करने में मदद करते हैं। चेहरे पर रोज इनसे हल्की मसाज करें।झुर्रियों का मतलब क्या होता है?
झुर्रियां वो रेखाएं या सिलवटें होती हैं जो त्वचा पर उम्र बढ़ने या स्किन की नमी कम होने से दिखाई देने लगती हैं। ये एजिंग का संकेत होती हैं।