Are Cleansing Wipes Good For Skin: ब्यूटी ट्रेंड्स में बदलाव आने के साथ-साथ लोगों के स्किन केयर के तरीके भी बदलने लगते हैं। पहले लोग चेहरा साफ करने के लिए टॉवल या कॉटन इस्तेमाल करते थे। लेकिन अब लोगों को क्लींजिंग वाइप्स इस्तेमाल करना पसंद होता है। क्लींजिंग वाइप्स लिक्विड में डीप वाइप्स होते हैं, जो चेहरे को साफ करने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं। इन्हें ज्यादातर मेकअप रिमूव करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। कुछ लोग अपने स्किन केयर रूटीन में रोज ही क्लींजिंग वाइप्स इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या ये वाइप्स वाकई स्किन के लिए सेफ होते हैं? क्या इनके इस्तेमाल से स्किन प्रॉब्लम्स का खतरा हो सकता है? इस बारे में जानने के लिए हमने नोएडा स्थित यथार्थ हॉस्पिटल की डर्मेटोलॉजी डिपार्टमेंट की कंसल्टेंट डॉ शिखा खरे से बात की। आइए लेख में एक्सपर्ट से जानें इस बारे में।
क्या क्लींजिंग वाइप्स इस्तेमाल करना त्वचा के लिए सेफ होता है?
एक्सपर्ट के मुताबिक क्लींजिंग वाइप्स इस्तेमाल करने में आसान होती है। इनसे स्किन की क्लींजिंग आसानी से हो जाती है। इसी वजह से क्लींजिंग वाइप्स ज्यादा ट्रेंड में है। लेकिन ये स्किन के लिए सेफ है या नहीं, यह कहा नहीं जा सकता है। ये स्किन को क्लीन तो करते हैं लेकिन इनसे स्किन पूरी तरह क्लीन होती है, ये कहा नहीं जा सकता है। ऑयली स्किन वालों के लिए क्लींजिंग वाइप्स इस्तेमाल करने के बाद फेस वॉश करना जरूरी है। क्योंकि ऑयली स्किन होने के कारण धूल-मिट्टी और मेकअप पार्टिकल्स स्किन पोर्स में इकट्ठा हो जाते हैं। इसलिए स्किन केवल क्लींजिंग वाइप्स से साफ नहीं हो पाती है।
इसे भी पढ़ें- स्किन को हेल्दी रखने के लिए फॉलो करें 4-2-4 क्लींजिग रूल, जानें इसके फायदे
क्लींजिंग वाइप्स ज्यादा इस्तेमाल करने से त्वचा को क्या नुकसान होते हैं?
अगर आप रोज ही क्लींजिंग वाइप्स बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो इस कारण आपको ये परेशानियां हो सकती हैं-
- क्लींजिंग वाइप्स में मौजूद केमिकल स्किन से नैचुरल ऑयल सोख सकते हैं। इनके कारण स्किन ओवरड्राई और डल हो सकती है।
- ज्यादा इस्तेमाल करने के कारण त्वचा में जलन और खुजली भी हो सकती है। क्योंकि इसमें मौजूद केमिकल्स स्किन रिएक्शन कर सकता है।
- अगर आप रोज कई बार वाइप्स को इस्तेमाल करते हैं, तो इस कारण चेहरे का ग्लो कम हो सकता है।
- ज्यादा इस्तेमाल करने के कारण स्किन रूखी और बेजान भी नजर आ सकती है। ऐसे में आपको स्किन प्रॉब्लम्स का खतरा भी हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- त्वचा को चमकदार बनाने के लिए पिएं गट क्लींजिंग ड्रिंक, जानें इसे बनाने का सही तरीका
इन बातों का रखें ध्यान
- क्लींजिंग वाइप्स ज्यादा इस्तेमाल करने से भी स्किन का नैचुरल ऑयल कम हो सकता है। इस कारण स्किन ओवरड्राई हो सकती है और स्किन में जलन भी हो सकती है।
- अगर आपने मेकअप रिमूव किया है, तो त्वचा की गहराई से सफाई के लिए वाइप्स इस्तेमाल करने के बाद जेंटल क्लींजर से चेहरा जरूर साफ करें। इसके साथ, गुनगुने पानी से चेहरा धोएं और मॉइस्चराइजर लगाएं।
- एक्सपर्ट के मुताबिक चेहरे की सफाई के लिए फेस वॉश करना ही सबसे सेफ है। लेख में हमने एक्सपर्ट से जाना क्लींजिंग वाइप्स स्किन के लिए सेफ होती है या नहीं। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।