Doctor Verified

क्या चेहरे पर अरारोट पाउडर इस्तेमाल करना सेफ है? जानें डॉक्टर से

कुछ लोग स्किन केयर रूटीन में अरारोट पाउडर इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या यह स्किन के लिए सेफ होता है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या चेहरे पर अरारोट पाउडर इस्तेमाल करना सेफ है? जानें डॉक्टर से


Arrowroot Powder For Skin: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं? स्किन ट्रीटमेंट करवाने से लेकर अलग-अलग तरह के स्किन प्रोडक्ट्स तक कई चीजें ट्राई करते हैं। लेकिन स्किन को ग्लोइंग रखने के लिए डाइट और स्किन केयर रूटीन दोनों पर ध्यान देना जरूरी है। इनके अलावा, कुछ लोग दादी-नानी के पुराने नुस्खों को भी स्किन केयर में इस्तेमाल करते हैं। इनमें घरेलू चीजें जैसे हल्दी, एलोवेरा, चावल और बेसन जैसी चीजें इस्तेमाल की जाती हैं। इसी तरह कई लोग अरारोट पाउडर भी स्किनकेयर में इस्तेमाल करते हैं। इसका इस्तेमाल व्यंजन बनाने में ज्यादा किया जाता है। लेकिन क्या चेहरे पर अरारोट पाउडर इस्तेमाल करना सेफ है? क्या इसके इस्तेमाल से स्किन प्रॉब्लम हो सकती हैं? इस बारे में जानने के लिए हमने नई दिल्ली से एलांटिस हेल्थकेयर की डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिक फिजिशियन (MBBS, MD) डॉ चांदनी जैन गुप्ता से बात की।

main - 2025-01-22T171405.846

क्या चेहरे पर अरारोट पाउडर इस्तेमाल करना सेफ है? Is It Safe To Use Arrowroot Powder on Face

एक्सपर्ट के मुताबिक चेहरे पर अरारोट पाउडर इस्तेमाल करना बिलकुल सेफ है। इसमें नेचुरल स्टार्च मौजूद होता है, जो स्किन को स्मूद बनाने में मदद करता है। इसमें कई मिनरल्स मौजूद होते हैं जो स्किन को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। अगर आप इसे फेस मास्क में मिलाकर लगाते हैं, तो ये स्किन के लिए फायदेमंद होता है।

इसे भी पढ़ें- कहीं आपके दूध में स्टार्च की मिलावट तो नहीं? FSSAI ने बताया कैसे करें जांच

स्किन में अरारोट पाउडर इस्तेमाल करना कैसे फायदेमंद है?

ऑयल कंट्रोल रहता है

अरारोट पाउडर चेहरे पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल कंट्रोल करने में मदद करता है। जिन लोगों की ऑयली स्किन है उनके लिए अरारोट पाउड ज्यादा फायदेमंद है

फेस पर शाइन आना

अरारोट पाउडर के इस्तेमाल से स्किन क्लीन होती है और फेस पर शाइन भी आती है। यह स्किन को स्मूद और ग्लोइंग बनाए रखने में भी मदद करता है।

इसे भी पढ़ें- दस्त और लूज मोशन होने पर ऐसे करें अरारोट का प्रयोग, जल्द दूर होगी समस्या

स्किन पर मैट फिनिश रहता है

कुछ लोग इसे कॉम्पेक्ट की तरह भी इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि इसके इस्तेमाल से स्किन पर मैट फिनिश आता है।

सेंसिटिव स्किन के लिए फायदेमंद

अरारोट पाउडर का स्मूद टेक्सचर इसे सेंसिटिव स्किन पर इस्तेमाल करने के लिए आसान बनाता है। इसके इस्तेमाल से इर्रिटेशन और एलर्जिक रिएक्शन भी कम होता है।

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आपको स्किन प्रॉब्लम्स रहती हैं तो इसे चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। ऐसा इसलिए, क्योंकि इससे कुछ लोगों को एलर्जिक रिएक्सशन भी हो सकता है।
  • अगर आपकी ऑयली और एक्ने-प्रोन स्किन है, तो आप इसे नेचुरल सेटिंग पाउडर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इसे एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर फेस मास्क बनाकर भी लगा सकते हैं।
  • अरारोट को किसी केमिकल इंग्रडिएंट के साथ मिलाकर न लगाएं। क्योंकि इससे आपको साइड इफेक्ट्स होने का खतरा भी हो सकता है।
  • लेख में हमने जाना अरारोट पाउडर चेहरे पर इस्तेमाल करना स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है। इस लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए एक्सपर्ट से बात करें।

Read Next

चेहरे पर टोनर कब लगाना चाहिए? डॉक्टर से जानें

Disclaimer