स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं ये 4 चीजें, इस्तेमाल करने पहले बरतें सावधानी

कुछ स्किन केयर प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं, आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कैसे? 
  • SHARE
  • FOLLOW
स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं ये 4 चीजें, इस्तेमाल करने पहले बरतें सावधानी


महिलाएं स्किन केयर, कॉस्मेटिक और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल अक्सर सुंदरता बढ़ाने और त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए करती हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है, जिन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल आप स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने, या अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए करती हैं, वे त्वचा से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकते हैं। होम्योपैथिक डॉक्टर स्मिता भोइर पाटिल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके 4 ऐसे स्किन केयर प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने से मना किया है, जो त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं।

त्वचा पर इन 4 ब्यूटी प्रोडक्ट्स का उपयोग करने से बचें - Avoid Using These 4 Beauty Products On Skin in Hindi 

चेहरे के वाइप्स- 

कई फेशियल वाइप्स में अल्कोहल, फ्रेगरेंस और प्रिजर्वेटिव्स जैसे केमिकल होते हैं, जो त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं। नियमित रूप से फेशियल वाइप्स का इस्तेमाल करने से त्वचा का प्राकृतिक तेल खत्म हो सकता है, जिससे ड्राईनेस, रेडनेस और जलन की समस्या हो सकती है। इतना ही नहीं इन डिस्पोजेबल वाइप्स से प्रदूषण भी फैलता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इनमें अक्सर गैर-बायोडिग्रेडेबल सामग्री होती है।

ब्लीच

ब्लीच के इस्तेमाल से स्किन में जलन और रेडनेस के अलावा त्वचा को कुछ दूसरे नुकसान पहुंच सकते हैं। ब्लीच के इस्तेमाल से कई लोगों की त्वचा असमान हो सकती है, जो हाइपरपिग्मेंटेशन का कारण बन सकता है। 

एप्रीकॉट स्क्रब

कई एप्रीकॉट स्क्रब में मोटे कण होते हैं, जैसे कि कुचली हुई खुबानी के बीज, जो त्वचा में दरारें पैदा कर सकते हैं, इससे स्किन पर घाव हो सकता है। माइक्रोटियर्स से सूजन, रेडनेस और संवेदनशीलता बढ़ सकती हैं। ऐसा होने पर त्वचा पर इंफेक्शन फैल सकता है। 

इसे भी पढ़ें: क्या सर्दियों में सनस्क्रीन लगाना जरूरी होता है? जानें एक्सपर्ट से

त्वचा को गोरा करने वाली क्रीम

स्टेरॉयड युक्त त्वचा को गोरा करने वाली क्रीमों के लंबे समय तक उपयोग से त्वचा पतली हो सकती है। इससे यह ज्यादा नाजुक हो जाती है। साथ ही, चोट लगने का खतरा बढ़ जाता है। इतना ही नहीं स्टेरॉयड के लगातार उपयोग से टैचीफाइलैक्सिस हो सकता है। इसकी वजह से समय के साथ त्वचा पर क्रीम अपना असर कम दिखाने लगती है। इसके अलावा स्टेरॉयड ब्लड में घुल सकता है, जिससे हार्मोनल असंतुलन जैसी समस्या बढ़ सकती है। 

त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए ऐसे स्किन केयर प्रोडक्ट्स को प्राथमिकता देने की कोशिश करें, जो केमिकल फ्री हों। अगर आपको स्किन से जुड़ी कोई समस्या है या आपकी स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव है तो अपने स्किन केयर एक्सपर्ट से सलाह लेने के बाद ही किसी भी प्रोडक्ट का उपयोग करें। 

Image Credit- Freepik 

Read Next

फटी एड़ियों की समस्या को दूर करेगी पादाभ्यंग थेरेपी, जानें इसके फायदे और तरीका

Disclaimer