Reasons To Change Skincare Products: स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखने के लिए स्किन केयर रूटीन फॉलो करना जरूरी है। अगर आप स्किन केयर स्किप करते हैं, तो इस कारण कई स्किन प्रॉब्लम का खतरा बढ़ सकता है। स्किन केयर करने के लिए सही प्रोडक्ट्स चुनने भी जरूरी होते हैं। अक्सर लोग एड या एक-दूसरे को देखकर अपने लिए प्रोडक्ट्स चुनते हैं। जबकि इसके कारण साइड इफेक्ट्स का खतरा भी हो सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि स्किन टाइप के मुताबिक स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी अलग होते हैं। अगर आप किसी दूसरे स्किन टाइप के लिए बने प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं, तो इससे त्वचा को फायदा नहीं होगा। इसी तरह एक समय पर अपने स्किन केयर प्रोडक्ट्स बदलने भी जरूरी होते हैं। लेकिन, ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता कि स्किन केयर प्रोडक्ट्स को बदलने का सही समय क्या है। ऐसे में कुछ संकेत नजर आते हैं जिन पर ध्यान देना जरूरी होता है। आइए लेख में जानें इन संकेतों के बारे में।
त्वचा में बदलाव आना- Changes in Skin
अगर आपकी स्किन नैचुरली बदल रही है तो आपको स्किन केयर प्रोडक्ट्स बदलने चाहिए। ये बदलाव बढ़ती उम्र, हार्मोन्स बदलने, मौसम में बदलाव होने या कुछ हेल्थ कंडीशन के कारण हो सकते हैं। इसलिए अपने स्किन केयर रूटीन को इन बदलावों के मुताबिक ढालने की कोशिश करें। हाइड्रेशन मेंटेन रखें और स्किन केयर प्रोडक्ट्स बदलें। इससे स्किन बेरियर मेंटेन रहेगा और स्किन ट्रीटमेंट करना आसान होगा।
एक्सपायर्ड प्रोडक्ट्स- Expired Products
एक्सपायर्ड प्रोडक्ट्स भूलकर भी इस्तेमाल न करें। क्योंकि ऐसे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से आपको स्किन में साइड इफेक्ट्स नजर आ सकते हैं। समय के साथ एक्टिव इंग्रेडिएंट्स काम करना धीमा कर देते हैं। इसके कारण प्रोडक्ट्स में बैक्टीरिया की ग्रोथ होने लगती है और स्किन इर्रिटेशन हो सकती है। इसलिए अपने स्किन केयर प्रोडक्ट्स की डेट याद रखें। अगर प्रोडक्ट में से स्मेल आ रही है, टेक्सचर और कलर अलग है तो ऐसे में आपको प्रोडक्ट बदल देना चाहिए।
इसे भी पढें- एक्सपायर्ड मेकअप प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से त्वचा को हो सकता है नुकसान, जरूर बरतें सावधानी
स्किन इर्रिटेशन होना- Skin Irritation
अगर आपको प्रोडक्ट इस्तेमाल करते ही स्किन इर्रिटेशन होने लगती है, तो तुरंत ये प्रोडक्ट्स बदल दें। कई बार सालों से इस्तेमाल हो रहे प्रोडक्ट्स भी स्किन को नुकसान करने लगते हैं। दरअसल, ज्यादातर स्किन केयर प्रोडक्ट्स में एक्टिव इंग्रेडिएंट्स मौजूद होते हैं। एक्टिव इंग्रेडिएंट्स ज्यादा इस्तेमाल करने से भी स्किन बेरियर को नुकसान हो सकता है। अगर आपकी स्किन में रेडनेस, जलन, ब्रेकआउट की समस्या लगातार बनी हुई है, तो ऐसे में आपको अपने स्किन केयर प्रोडक्ट्स बदलने की जरूरत होगी।
त्वचा में फर्क नजर न होना- No Change In Skin
अगर आपने कोई स्किन केयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करना शुरू किया है। लेकिन आपको 8 से 12 सप्ताह में कोई फर्क नजर नहीं आता है, तो इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करना बंद कर दें। अगर आपको लंबे समय तक प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से भी फर्क नजर नहीं आता, तो अपने स्किन केयर रूटीन में तुरंत बदलाव करें। क्योंकि लंबे समय तक ये प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से त्वचा को नुकसान भी हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- सोने से पहले क्या लगाना चाहिए और क्या नहीं? एक्सपर्ट से जानें रात का स्किन केयर रूटीन
अगर आपको इनमें से कोई भी संकेत नजर आता है, तो आपको अपने स्किन केयर प्रोडक्ट्स को तुरंत बदल देना चाहिए। क्योंकि लंबे समय तक इन प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने से स्किन प्रॉब्लम्स का खतरा बढ़ सकता है। लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए डॉक्टर से बात करें।