Are Korean Beauty Products Good For Indian Skin: पिछले कुछ सालों से लड़कियों और लड़कों में कोरियन कल्चर दुनियाभर में तेजी से फैल गया है। कोरियन ड्रामा हो या फिर फैशन हर कोई उन्हें फॉलो करने की कोशिश कर रहा है। खासकर कोरियन ब्यूटी टिप्स को फॉलो करके लड़कियां भी कोरियन महिलाओं की तरह हेल्दी, ग्लोइंग और ग्लास स्किन पाने की कोशिश में लगी रहती है, जिस कारण वे महंगे-महंगे कोरियन स्किन केयर प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल कर रही हैं। लेकिन क्या भारतीय स्किन पर कोरियन स्किन केयर प्रोडक्ट्स प्रभानी तरीके से काम करते हैं या नहीं। आइए गुजरात के सूरत में स्थित डर्माफोलिक्स हेयर ट्रांसप्लांट और स्किन क्लिनिक की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आंचल पंथ से जानते हैं-
क्या कोरियन स्किन केयर इंडियान स्किन पर काम करती है?
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आंचल पंथ के अनुसार, "कोरियन स्किन केयर प्रोडक्ट्स मुख्य रूप से कोरिया की ठंडी और ड्राई जलवायु के कारण त्वचा को मॉइस्चराइज और हाइड्रेट करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। इन उत्पादों में मौजूद तत्व, जैसे ह्यूमेक्टेंट्स, स्किन की नमी बनाए रखने में मदद करते हैं, लेकिन इंडिया में मौसम कोरिया के मुकाबले कम ठंडा और नमी युक्त होता है, इसलिए यह ये स्किन केयर प्रोडक्ट्स इतने जरूरी नहीं होते हैं। खासकर, आर्द्र परिस्थितियों में या मानसून के महीनों के दौरान।"
इसे भी पढ़ें: कोरियन स्किन केयर से जुड़ी इन 5 बातों पर अक्सर लोग कर लेते हैं भरोसा, जानें इनकी सच्चाई
कोरियन स्किनकेयर रूटीन में अक्सर नमी को बनाए रखने के लिए उत्पादों की कई परतें शामिल की जाती है। हालांकि, भारतीय स्किन के प्रकारों के लिए यह प्रक्रिया जरूरी नहीं है, खासकर गर्म या ज्यादा आर्द्र जलवायु वाले क्षेत्रों में। ऐसे में एक सिंपल स्किनकेयर रूटीन इंडियन स्किन के लिए प्रभावी हो सकता है, बिना लेयरिंग के भी। कोरियाई सौंदर्य उत्पाद स्नेल म्यूसिन, सेंटेला एशियाटिका, प्रोपोलिस और चावल के पानी जैसे तत्वों के लिए जाने जाते हैं, जो सूजन-रोधी होते हैं और स्किन की जलन को कम करने में मदद कर सकते हैं। ये तत्व विशेष रूप से ड्राई या संवेदनशील त्वचा वालों के लिए फायदेमंद होते हैं।
क्या हर स्किन टाइप के लिए कोरियन स्किन केयर जरूरी है?
कोरियाई स्किन प्रोडक्ट्स ड्राई या संवेदनशील त्वचा वालों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं, लेकिन ये हर स्किनकेयर रूटीन का जरूरी हिस्सा नहीं होता है, खासकर सामान्य या ऑयली स्किन वालों के लिए। अलग-अलग तरह की त्वचा के लिए समान रूप से प्रभावी स्किनकेयर विकल्प मार्केट में उपलब्ध हैं। कोरियाई स्किनकेयर प्रोडक्ट्स मशहूर हैं क्योंकि वे तुंरत आपकी स्किन को हाइड्रेशन और प्लम्प इफेक्ट देते हैं, लेकिन वे हर किसी के लिए जरूरी नहीं हैं।
इसे भी पढ़ें: Glass Skin पाने के लिए अपनाएं ये 9 टिप्स, मिलेगा नेचुरल निखार
View this post on Instagram
निष्कर्ष
कोरियन स्किन केयर प्रोडक्ट्स भारत की हर स्किन पर अपना सही प्रभाव नहीं दिखा सकती हैं, क्योंकि यह का मौसम और हर व्यक्ति के स्किन टाइप में काफी अंतर होता है। इसलिए, अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप कोरियन स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल अपनी स्किन पर कर सकते हैं, जबकि ऑयली और नॉर्मल स्किन टाइप के लोगों के लिए कोरियन स्किन केयर प्रोडक्ट्स उतने प्रभावी नहीं हो सकते है।
Image Credit: Freepik