कोरियन स्किन केयर से जुड़ी इन 5 बातों पर अक्सर लोग कर लेते हैं भरोसा, जानें इनकी सच्चाई

कोरियन स्किन केयर रूटीन काफी ट्रेंड में है। वहीं इससे जुड़ी कहीं-सुनी बाते भी कम नहीं है। जानें इससे जुड़े कुछ मिथकों की सच्चाई के बारे में।  
  • SHARE
  • FOLLOW
कोरियन स्किन केयर से जुड़ी इन 5 बातों पर अक्सर लोग कर लेते हैं भरोसा, जानें इनकी सच्चाई


What Are the Facts About Korean Skincare: सोशल मीडिया पर कोरियन स्किन केयर रूटीन काफी ज्यादा पॉपुलर हो गया है। आपको ऐसे कई इंफ्लुएंसर मिल जाएंगे, जो कोरियन स्किन केयर पर वीडियोज बनाते रहते हैं। वहीं, आजकल मार्केट में भी कोरियन स्किन केयर के नाम पर कई प्रोडक्ट्स देखने को मिल जाते हैं। हालांकि इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि कोरियन्स में जेनेटिक रीजन से ग्लास स्किन ग्लो होता है। इसलिए कई लोग मान लेते हैं कुछ स्टेप्स फॉलो करने से उनकी स्किन भी बिलकुल कोरियन्स जैसी हो जाएगी। इसी तरह कोरियन स्किन केयर के बारे में भी कई मिथक सुनने को मिलते हैं। हेल्थ वेबसाइड होने के नाते हमारा फर्ज है कि हम आपके सामने ऐसी चीजों की सच्चाई लेकर आएं। चलिए, इस लेख के माध्यम से जानें कोरियन स्किन केयर से जुड़े कुछ मिथक के बारे में। 

korean

कोरियन स्किन केयर से जुड़े मिथक और उनकी सच्चाई- Myths and Facts Related To Korean Skin Care

मिथक- कोरियन स्किन केयर इंडियन स्किन के लिए नहीं है

कोरियन स्किन केयर रूटीन से जुड़ी यह बात बिलकुल गलत है। ऐसा इसलिए, क्योंकि कोरियन स्किन केयर में डीप क्लींंजिंग और मॉइस्चराइज करने जैसे स्टेप्स फॉलो किये जाते हैं, जो इंडियन स्किन के लिए भी सेफ है। इसमें शीट मास्क और हाइड्रेशन पर भी फोकस किया जाता है। ये सभी स्टेप्स इंडियन स्किन के लिए सेफ और हेल्दी हैं। 

मिथक- के-ब्यूटी सिर्फ ट्रेंड का हिस्सा ही है

कई इंफ्लुएंसर इस बात का दावा करते हैं कि के-ब्यूटी सिर्फ ट्रेंड का हिस्सा है। इस बात को पूरी तरह सच नहीं कहा जा सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि कोरियन स्किन केयर अपनाने से कई लोगों को सच में फायदा मिला है। उन्हें अपनी स्किन हेल्थ पहले से ज्यादा बेहतर लगने लगी है। इसलिए इसे सिर्फ एक ट्रेंड का नाम नहीं दिया जा सकता। इसे लंबे समय में स्किन केयर रूटीन की तरह फॉलो किया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें- इस कोरियन स्किन केयर रूटीन को फॉलो करके पाएं खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन

मिथक- फेशियल ऑयल ऑयली स्किन के लिए नहीं होते हैं

कोरियन स्किन केयर में फेशियल ऑयल भी इस्तेमाल किये जाते हैं। कई लोगों का मानना होता है कि ऑयली स्किन वालों को फेशियल ऑयल इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे स्किन ज्यादा ऑयली हो सकती है। जबकि ऐसा बिलकुल नहीं है। क्योंकि फेशियल ऑयल स्किन को हेल्दी और मॉइस्चराइज रखने में मदद करते हैं। ऑयली स्किन वाले भी फेशियल ऑयल इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में अगर वो हेम्प सीड या सूरजमुखी का ऑयल यूज करेंगे तो उन्हें फायदा मिलेगा। 

मिथक- डबल क्लींजिंग सिर्फ रात के दौरान करनी चाहिए

कोरियन स्किन केयर रूटीन में डबल क्लींजिंग जरूरी स्टेप माना जाता है। कई लोग मानते हैं कि डबल क्लींजिंग सिर्फ सोने से पहले करनी चाहिए जिससे त्वचा की गंदगी निकल जाए। जबकि डबल क्लींजिंग करना सुबह और रात दोनों समय फायदेमंद होता है। अगर आप मेकअप करते हैं और स्किन ऑयली है, तो आपको सुबह और रात दोनों समय डबल क्लींजिंग करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें- इस कोरियन स्‍क‍िन केयर रूटीन से त्वचा को बनाएं शीशे जैसा चमकदार और चिकना 

मिथक- एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट जल्दी शुरू नहीं करने चाहिए

एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट शुरू करने के लिए कोई फिक्स एज नहीं है। कोरियन महिलाएं कम उम्र में ही अपना एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट शुरू करती हैं, इसलिए उनकी त्वचा हमेशा निखरी लगती है। आप 20 की उम्र के बाद अपना स्किन केयर रूटीन फॉलो कर सकते हैं। 

अगर आप ऐसे ही किसी भी मिथक पर भरोसा कर लेते हैं, तो उसे मानने से पहले उसकी सच्चाई जरूर जानें। 

 

Read Next

स्किन ब्राइटनिंग में मदद कर सकते हैं ये 6 घरेलू नुस्खे, इस तरह से करें इस्तेमाल

Disclaimer