How can I brighten my skin naturally: हेल्दी और ब्राइट स्किन आखिर किसे पसंद नहीं होती? हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन हमेशा ग्लोइंग और स्मूद रहे। स्किन को हेल्दी रखने के लिए लोग कई ट्रीटमेंट भी अपनाते हैं। ब्यूटी ट्रीटमेंट से लेकर महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स तक कई चीजें ट्राई करते हैं। लेकिन ये चीजें हर किसी को सूट नहीं करती हैं। ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं। प्राकृतिक होने की वजह से ये चीजें स्किन पर साइड इफेक्ट भी नहीं करती हैं। आइये इस लेख में जानें स्किन ब्राइटनिंग के कुछ प्राकृतिक नुस्खों के बारे में।
स्किन ब्राइटनिंग के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे- Home Remedies For Skin Whitening
दही और बेसन- Curd and Besan
चेहरे पर दही और बेसन का लेप लगाने से आपको काफी फर्क दिखेगा। दही और बेसन दोनों में स्किन ब्राइटनिंग गुण होते हैं। इस लेप से त्वचा की गहराई से सफाई भी होती है। लेप बनाने के लिए 1 चम्मच बेसन में 2 चम्मच दही मिलाएं। इसमें हल्की-सी हल्दी निखार के लिए जरूर मिला लें। चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें।
पपीते का पेस्ट लगाएं- Papaya Paste
पपीते का पेस्ट डार्क स्पॉट्स और डल स्किन की समस्या भी ठीक करता है। इसके लिए आपको बाउल में 2 चम्मच पपीते का पल्प निकाल लेना है। अब इसमें थोड़ा नींबू और शहद मिलाएं। पपीते के इस्तेमाल से स्किन हाइड्रेट और सॉफ्ट भी बनेगी।
इसे भी पढ़ें- स्किन व्हाइटिंग और स्किन ब्राइटनिंग में क्या है अंतर? जानें निखार पाने के लिए कौन सा तरीका है बेस्ट
एलोवेरा और केले का छिलका- Aloe Vera and Banana Peel
स्किन ब्राइटनिंग के लिए आप एलोवेरा और केले का छिलका भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको केले के छिलके पर एलोवेरा रखना है। अब 5 से 10 मिनट इससे चेहरे और गर्दन की मसाज करें। एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो स्किन को हेल्दी रखते हैं। केला स्किन को गहराई से साफ करने में मदद करता है। इससे डार्क स्पॉट्स खत्म होते हैं और स्किन ब्राइट होती है। इसे आप सप्ताह में 3 बार ट्राई कर सकते हैं।
कच्चा दूध और शहद- Raw Milk and Honey
कच्चा दूध और शहद का नुस्खा त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है। पेस्ट बनाने के लिए आप 2 चम्मच कच्चे दूध में 1 चम्मच शहद मिला लें। इस पेस्ट से चेहरे और गर्दन पर अच्छे से मसाज करें। कच्चा दूध स्किन को क्लीन करने और सॉफ्ट रखने में मदद करता है। शहद के इस्तेमाल से स्किन हाइड्रेट और स्मूद होती है। इसे आप रोज इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर लगाएं दूध में मिलाकर ये 2 चीजें, आएगा ग्लो और बढ़ेगी खूबसूरती
चंदन पाउडर और गुलाब जल- Chandan and Rose Water
चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर लगाने से आपको कई फायदे मिलेंगे। पेस्ट बनाने के लिए 2 चम्मच चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाएं। पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद चेहरा धोएं। चंदन पाउडर स्किन को हाइड्रेट करने और ठंडा रखने में मदद करता है। गुलाब जल त्वचा में निखार बनाए रखने में मददगार होता है।
आलू और खीरे का रस- Potato and Cucumber
स्किन ब्राइटनिंग के लिए आप आलू और खीरा भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको 1 चम्मच आलू के रस में 1 चम्मच खीरे का रस मिलाना है। चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें।
अपने स्किन टाइप और कंडीशन का ध्यान रखते हुए आप इन घरेलू नुस्खों को रोज अपना सकते हैं। लेकिन इन्हें ट्राई करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें।