Doctor Verified

होंठों का कालापन कम करने के लिए ट्राई करें ये 9 उपाय, मिलेगा नेचुरल पिंक लुक

सूरज की यूवी किरणें, पिग्मेंटेशन और स्मोकिंग जैसे कारणों से आपके लिप्स काले पड़ सकते हैं, जिन्हें स्वस्थ रखने के लिए आप इन उपायों को ट्राई कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
होंठों का कालापन कम करने के लिए ट्राई करें ये 9 उपाय, मिलेगा नेचुरल पिंक लुक


Tips To Lighten Dark Lips Naturally: आपका चेहरा चाहे कितना ही नेचुरल चमकदार क्यों न हो, लेकिन अगर लिप्स पर ड्राईनेस या पिग्मेंटेशन हो जाए तो ये आपकी खूबसूरती को कम कर सकता है। लिप्स का खूबसूरत दिखना ही नहीं उनका हेल्दी होना भी आपके लिए जरूरी है। ऐसे में होंठों का कालापन दूर करने के लिए लोग महंगे-महंगे लिप केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, इनका असर कई बार आपके लिप्स पर नजर नहीं आता है। कई बार इन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल आपके लिप्स को और ज्यादा डैमेज कर देते हैं। ऐसे में आइए दिल्ली के द्वारका में स्थित वेंकटेश्वर अस्पताल की एमडी डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. इश्मीत कौर से जानते हैं कि डार्क लिप्स की समस्या दूर करने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। 

होंठों का कालापन कम करने के उपाय

1. एसपीएफ ब्रेस्ड लिप बाम 

अपने होंठों को सूरज की किरणों से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए आप एसपीएफ ब्रेस्ड लिप बाम का उपयोग कर सकता है, जिससे पिग्मेंटेशन कम हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें: कैटरीना कैफ होंठों पर डायरेक्ट नहीं लगातीं लिपस्टिक, खुद बताए इसके नुकसान, जानें सही तरीका 

2. बादाम का तेल 

अपने लिप्स को पोषण देने और उसके काले रंग को हल्का करने के लिए आप अपने होंठों को बादाम के तेल से धीरे-धीरे मालिश कर सकते हैं।  

3. विटामिन ई 

अपने लिप्स पर नमी को लॉक करे और स्किन को दोबारा रिपेयर करने के लिए आप होंठों पर विटामिन ई ऑयल लगा सकते हैं। 

4. लिप कलर से बचें

अपने लिप्स पर ज्यादा पुराने खासकर एक्सपायर हो चुके लिप कलर को लगाने से बचें, क्योंकि ये आपके लिप्स पर जलन और कालापन हो सकता है। 

5. कैफीन का कम सेवन

ज्यादा मात्रा में कैफिन का सेवन आपके लिप्स को डिहाइड्रेटेड कर सकता है, जिससे होंठ काले नजर आ सकते हैं। ऐसे में आप सीमित मात्रा में कैफीन का सेवन करने की कोशिश करें। 

6. सोते समय लिप्स साफ करना

रोजाना रात को सोते समय अपने लिप्स को साफ करना जरूरी है। होंठों पर लिप कलर लगाकर सोने से आपके स्किन पर पिग्मेंटेशन हो सकती है। 

7. होंठ चाटने से बचें 

बार-बार अपने होंठों को चाटने से आपके लिप्स पर ड्राईनेस हो सकती है, जिससे होंठों पर कालापन हो सकता है, इसलिए लिप्स को लिक करने से बचें।

इसे भी पढ़ें: फटे होंठों की समस्या दूर करने के लिए इन 4 तरीकों से करें नारियल तेल का इस्तेमाल 

8. स्मोकिंग छोड़ें 

स्मोकिंग करते समय आपके लिप्स निकोटीन के संपर्क में आते हैं, जिससे होंठ काफी काले नजर आने लगते हैं। इसलिए आप अपने लिप्स का कालापन दूर करने के लिए स्मोकिंग करने से बचें। 

9. हाइड्रेशन 

ड्राईनेस और पानी की कमी के कारण भी आपके लिप्स काले हो सकते हैं, इसलिए अपने लिप्स को हेल्दी रखने के लिए आप पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहे। 

अपने लिप्स का कालापन दूर करने के लिए और उन्हें नेचुरल रखने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। लेकिन फिर भी लिप्स का कालापन दूर न हो तो आप स्किन स्पेशलिस्ट से कंसल्ट कर सकते हैं। 

Image Credit: Freepik 

Read Next

शरीर में विटामिन बी12 की कमी होने पर त्वचा और बालों में नजर आते हैं ये संकेत, जानें

Disclaimer