Doctor Verified

कैटरीना कैफ होंठों पर डायरेक्ट नहीं लगातीं लिपस्टिक, खुद बताए इसके नुकसान, जानें सही तरीका

कैटरीना कैफ ने अपने फैंस को चेताया है कि कभी भी सीधे होठों पर लिपस्टिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। एक चिट चैट के दौरान कैटरीना कैफ ने कहा कि डायरेक्ट होठों पर लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से होंठों की स्किन ड्राई हो जाती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
कैटरीना कैफ होंठों पर डायरेक्ट नहीं लगातीं लिपस्टिक, खुद बताए इसके नुकसान, जानें सही तरीका


लिपस्टिक का इस्तेमाल आज के समय में हर महिला करती है। खास वर्किंग महिलाएं ऑफिस जाते समय चेहरे पर किसी तरह के मेकअप का इस्तेमाल करें या न करें, लेकिन लिपस्टिक जरूर लगाती हैं। लेकिन ज्यादातर महिलाएं होठों पर कोई अन्य प्रोडक्ट लगाए बिना ही लिपस्टिक का इस्तेमाल कर लेती हैं, अगर आप भी ऐसा ही करती हैं, तो सावधान हो जाइए। पिछले दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपने फैंस को चेताया है कि कभी भी सीधे होठों पर लिपस्टिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। एक चिट चैट के दौरान कैटरीना कैफ ने कहा कि डायरेक्ट होठों पर लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से होंठों की स्किन ड्राई हो जाती है।

सिर्फ इतना ही नहीं लंबे समय तक होठों पर लिपस्टिक लगाने से वह काले भी पड़ने लगते हैं। कैटरीना ने बताया कि वह लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से पहले होठों पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं। सबसे पहले मॉइश्चराइजर लगाने से होठों की स्किन मुलायम और सॉफ्ट बनी रहती है। एक्ट्रेस ने कहा कि वह मॉइश्चराइजर के बाद ही होठों पर लिपस्टिक को अप्लाई करती हैं।

कैटरीना कैफ की इस सलाह के बाद उनके फैंस जानना चाहते हैं कि सीधे होंठों पर लिपस्टिक क्यों नहीं लगानी चाहिए और लिपस्टिक लगाने का सही तरीका क्या है? आज इस लेख में हम इसी संबंध में बात करने वाले हैं। इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए हमने गुरुग्राम स्थित सीके बिड़ला अस्पताल की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रूबेन भसीन से बात की।

 

इसे भी पढ़ेंः क्या आप भी चेहरे पर लगाते हैं विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल? जानें इससे त्वचा को होने वाले नुकसान

होंठों की खोई हुई रंगत वापस दिलाएंगे ये घरेलू नुस्खे, बनेंगे गुलाबी | home  remedies for pink and glossy lips in hindi | OnlyMyHealth

सीधे होठों पर क्यों नहीं लगानी चाहिए लिपस्टिक?- Why should lipstick not be applied directly on the lips?

डॉ. रूबेन भसीन के अनुसार, लिपस्टिक को बनाने के लिए कई तरह के रंग, फ्लेवर और मॉम का इस्तेमाल किया जाता है। अगर रोजाना होंठों पर लिपस्टिक लगाई जाए, तो यह होंठों को ड्राई और काला बना सकते हैं। कई बार लिपस्टिक में इस्तेमाल किए जाने वाले रंगों की वजह से होंठ की नमी खो सकती है। गंभीर मामलों में केमिकल्स वाली लिपस्टिक लगाने से होंठों पर खुजली और एलर्जी की समस्या भी होती है। एक्सपर्ट का कहना है कि जो महिलाएं मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं, उन्हें तो विशेष तौर पर कभी भी डायरेक्ट इसे होंठों पर नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि मैट लिपस्टिक में मोम और रंग अधिक होता है और तेल कम होता है। अगर मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल होंठों पर किया जाए, तो इसकी वजह से पपड़ी उखड़ सकती है, जो वक्त के साथ होठों की नमी को खराब कर देती है।

इसे भी पढ़ेंः बालों का झड़ना कम करेगा चुकंदर और मूंग दाल का सलाद, जानें इसकी रेसिपी

क्या है होठों पर लिपस्टिक लगाने का सही तरीका?- What is the correct way to apply lipstick

हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि होठों पर लिपस्टिक लगाने का एक सही तरीका है। इस तरीके को अगर महिलाएं अपनाती हैं, तो होंठ मुलायम और नमीदार बनें रहेंगे।

पहला स्टेप- होठों पर लिपस्टिक लगाने से पहले उन्हें तैयार करना बहुत जरूरी है। सबसे पहले होंठों को स्क्रब करें। स्क्रब करने से होंठों डेड सेल्स निकल जाते हैं।

दूसरा स्टेप- होंठो को स्क्रब करने के बाद उस पर लिप प्राइमर लगाएं। ऐसा करने से होंठ लंबे समय तक मुलायम बने रहते हैं।

इसे भी पढ़ेंः त्योहार का सीजन शुरू होने से पहले त्वचा पर लगाएं ये मास्क, मिलेगी ग्लोइंग स्किन

How To Make Your Lipstick Stay Longer | OnlyMyHealth

तीसरा स्टेप- प्राइमर लगाने के बाद होंठों पर लिप बाम या मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। मॉइश्चराइजर लगाने से होठों की नमी बनी रहती है।

चौथा स्टेप-  इसके बाद सबसे आखिर में होंठों पर लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। इसके लिए सबसे पहले लिप लाइनर से होंठों को आकार दें और बाद में हल्के ब्रश से होंठों के अंदर लिपस्टिक को भरें। एक्सपर्ट का कहना है कि लिपस्टिक लगाने के बाद हल्के पाउडर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से होंठ लंबे समय तक खूबसूरत नजर आते हैं।

इसे भी पढ़ेंः  एलोवेरा जेल से घर पर बनाएं Face Mist, दूर होंगी त्वचा की कई समस्याएं

हम उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप लिपस्टिक लगाते वक्त गलती करने से बचेंगे और होंठों को खूबसूरत बनाएंगे।

Image Credit: Freepik.com

Read Next

करवाचौथ पर दिखेंगी सबसे खूबसूरत, आज से ही फॉलो करें ये स्किनकेयर रूटीन

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version