Karva Chauth 2024 Skin Care Tips: करवा चौथ का त्योहार हर सुहागिन महिला के लिए बहुत खास होता है। करवा चौथ के दिन 16 श्रृंगार करके महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। लेकिन करवा चौथ के व्रत के दिन श्रृंगार तभी चढ़ेगा, जब त्वचा अंदर से ग्लोइंग और खूबसूरत रहे। अब ग्लोइंग स्किन एक दिन का तो खेल नहीं है, इसके लिए आपको महीनों पहले तैयारी शुरू करनी पड़ती है। इस बार करवा चौथ का त्योहार 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा और इस खास मौके आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाना चाहती हैं, तो आज से ही एक स्पेशल स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना शुरू कर दीजिए।
1. क्लींजिंग
त्वचा को ग्लोइंग व खूबसूरत बनाने के लिए रोजाना चेहरे की क्लींजिंग करें। क्लींजिंग करने से त्वचा की धूल, मिट्टी और प्रदूषण के कण हटाने में मदद मिलती है। क्लींजिंग करने से एक्ने और पिंपल्स की समस्या भी नहीं होती है। करवाचौथ पर त्वचा को खूबसूरत दिखाने के लिए दिन में 2 बार क्लींजिंग जरूर करें। क्लींजिंग के लिए आप अपना पसंदीदा फेस वॉश चुन सकते हैं।
टॉप स्टोरीज़
2. स्क्रबिंग
त्वचा को स्क्रब करने से डेड सेल्स हट जाते हैं। स्क्रबिंग नाक और नाक के आसपास की स्किन से ब्लैकहेड्स को भी हटाने में मदद करता है। करवाचौथ पर ग्लोइंग स्किन पाने लिए सप्ताह में 2 से 3 बार स्क्रब जरूर करें। स्क्रब करने से त्वचा के डेड सेल्स खत्म हो जाते हैं और स्किन अंदर से ग्लोइंग बनती है।
इसे भी पढ़ेंः त्योहार का सीजन शुरू होने से पहले त्वचा पर लगाएं ये मास्क, मिलेगी ग्लोइंग स्किन
3. हाइड्रेशन
स्किन के लिए क्लींजिंग, स्क्रबिंग के बाद सबसे महत्वपूर्ण स्टेप आता है हाइड्रेशन का। त्वचा को अंदर से हाइड्रेटेड रखने के लिए रोजाना 4 लीटर पानी जरूर पिएं। दरअसल, करवाचौथ के त्योहार से ही हल्की-हल्की ठंड शुरू हो जाती है। ठंड में स्किन ड्राई और फटी हुई नजर न आए, इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना बहुत जरूरी है। पानी के अलावा स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए अपने स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। अगर आपकी स्किन ऑइली है, तो भी मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।
इसे भी पढ़ेंः Karva Chauth 2024: करवाचौथ का व्रत तोड़ने के लिए खाएं ये 5 चीजें, शरीर रहेगा हाइड्रेटेड
4. सनस्क्रीन
अक्सर महिलाएं सिर्फ गर्मी के मौसम में ही सनस्क्रीन लगाती हैं। उन्हें लगता है कि सनस्क्रीन सिर्फ गर्मियों के लिए है, लेकिन यह धारणा बिल्कुल गलत है। इसलिए हर मौसम में सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी है। सनस्क्रीन न सिर्फ त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से होने वाली टैनिंग से बचाती है, बल्कि यह स्किन कैंसर की संभावना को भी कम करते हैं। इसलिए हर 2 से 3 घंटे पर त्वचा पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं।
5. फेस मास्क
त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए फेस मास्क बहुत फायदेमंद होता है। करवा चौथ से पहले त्वचा की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए सप्ताह में 2 से 3 बार फेस मास्क जरूर लगाएं। आप चाहें तो किचन में मौजूद चीजों से ही फेस मास्क बनाकर लगा सकती हैं। इसके अलावा त्वचा की जरूरत के हिसाब से बाजार से भी फेस मास्क खरीदकर ट्राई कर सकती हैं।
हम उम्मीद करते हैं इस लेख को पढ़ने के बाद आप करवाचौथ पर ग्लोइंग स्किन पाने के लिए ऊपर बताए गए टिप्स को जरूर फॉलो करेंगी।
All Image Credit: Freepik.com