Exclusive: एक्ट्रेस कल्याणी खत्री की ग्लोइंग स्किन का राज है ये खास होममेड उबटन, आप भी कर सकते हैं ट्राई

कल्याणी खत्री ने हमारे साथ बातचीत के दौरान जिस घरेलू नुस्खे का जिक्र किया है, वह बहुत ही खास है। इसका इस्तेमाल सदियों से भारतीय घरों में किया जाता है। आइए हम आपको बताते हैं, इस उबटन को बनाने का तरीका।  
  • SHARE
  • FOLLOW
Exclusive: एक्ट्रेस कल्याणी खत्री की ग्लोइंग स्किन का राज है ये खास होममेड उबटन, आप भी कर सकते हैं ट्राई


पंचायत 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। एक बार फिर पंचायत सीरीज ने लोगों को कई नए चेहरों से रू-ब-रू करवाया है। पंचायत 3 की पूरी कहानी में जगमोहन का परिवार दर्शकों के लिए बिल्कुल ही नया था। इसमें जगमोहन की पत्नी बनकर एक अलग छाप छोड़ने में एक्ट्रेस कल्याणी खत्री ने लोगों का दिल जीत लिया है। यूं तो कल्याणी खत्री अब तक कई सीरीज और  टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं, लेकिन जगमोहन की पत्नी का किरदार निभाने के बाद उन्हें इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली है। पंचायत 3 में जगमोहन का परिवार खुद के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक घर की चाहत रखता है। इसी के इर्द-गिर्द पूरा एक एपिसोड फिल्माया गया है। इसी एपिसोड में हरी साड़ी पहने कल्याणी खत्री ने भी सबका ध्यान खींचा है। पर्दे पर सादगी से लोगों को दिल जीतने वाली कल्याणी खत्री रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं। कल्याणी न सिर्फ फिटनेस फ्रीक हैं, बल्कि अपनी स्किन का भी खास ख्याल रखती हैं। उनके फैंस उनकी खूबसूरत और फ्लॉलेस स्किन का राज जानना चाहते हैं।

ओनली माय हेल्थ के साथ खास बातचीत में कल्याणी खत्री ने अपनी खूबसूरत स्किन का राज खोला है। हमारे साथ बातचीत में कल्याणी ने बताया कि वह स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए किसी तरह के खास फेशियल या ब्यूटी ट्रीटमेंट पर भरोसा नहीं करती हैं, बल्कि वे स्किन केयर के लिए घरेलू नुस्खों पर काफी विश्वास करती हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि वह लंबे समय तक बाहर की धूप और प्रदूषण में शूटिंग करती हैं। इसकी  वजह से उन्हें स्किन टैनिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है। स्किन की टैनिंग हटाने के लिए वह बेसन, दही, नींबू का रस और हल्दी को मिलाकर उबटन तैयार करती हैं। आइए, आगे जानते हैं इस उबटन की रेसिपी और फायदों के बारे में।

घर पर उबटन तैयार करती हैं कल्याणी खत्री

कल्याणी खत्री ने हमारे साथ बातचीत के दौरान जिस घरेलू नुस्खे का जिक्र किया है, वह बहुत ही खास है। इसका इस्तेमाल सदियों से भारतीय घरों में किया जाता है। आइए हम आपको बताते हैं, इस उबटन को बनाने का तरीका।

इसे भी पढ़ेंः योग और सलाद डाइट की मदद से एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने घटाया 23 किलो वजन, जानें उनकी वेट लॉस जर्नी

सामग्री की लिस्ट

  • बेसन- 2 बड़ा चम्मच
  • दही -  1 बड़ा चम्मच
  • नींबू का रस
  • हल्दी - 1/4 चम्मच

बनाने की विधि

- सबसे पहले एक बड़े बाउल में 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच दही और हल्दी को डालकर अच्छे से मिला लें।

- तीनों चीजें जब अच्छे से मिल जाए तो, इसमें ऊपर से नींबू का रस डालकर दोबारा मिलाएं।

- चेहरे पर इस्तेमाल करने के लिए आपका होममेड उबटन तैयार हो चुका है। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

- इस उबटन को चेहरे और गर्दन पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा रहने दें।

- जब यह अच्छे से सूख जाए तो उबटन को स्क्रब करते हुए नॉर्मल पानी से साफ करें। 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Kalyani Khatri (@iamkalyanikhatri)

बेसन का उबटन लगाने के फायदे

एक्ट्रेस कल्याणी खत्री की मानें तो बेसन का उबटन स्किन पर मौजूद टैनिंग को हटाने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने से चेहरे पर मौजूद डार्क सर्कल्स और ब्लैकहेड्स कम होते हैं। बेसन और दही में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुणों के कारण यह उबटन त्वचा को एक्सफोलिएट करके गंदगी को हटाता है, जिससे कई बेसिक स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा मिलता है।

इसे भी पढ़ेंः OMH Self Tried : बच्चे की घमौरियां ठीक करने के लिए आशु ने किया दही का इस्तेमाल, आप भी जानें तरीका

सनस्क्रीन का इस्तेमाल है जरूरी

कल्याणी खत्री का कहना है कि उबटन के अलावा वह स्किन पर रोजाना दिन में 2 से 3 बार सनस्क्रीन का जरूर इस्तेमाल करती हैं। अगर वह शूटिंग के लिए बाहर जा रही हैं, तो सनस्क्रीन और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि बाहर सूरज की हानिकारक किरणों और प्रदूषण के कारण स्किन को ज्यादा नुकसान पहुंचता है। ऐसे में सनस्क्रीन को लगाना ज्यादा जरूरी है। एक्ट्रेस की मानें तो  सबसे अच्छा सनस्क्रीन वह है जिसका SPF 15 या इससे ज्यादा हो। ऐसा इसलिए, क्योंकि ज्यादा एसपीएफ होने का मतलब है कि सनस्क्रीन आपकी त्वचा पर सूरज की हानिकारक किरणों से ज्यादा बचाएगा।

आप भी कल्याणी खत्री की तरह ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन पाना चाहते हैं, तो घर पर बने  इस उबटन और सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

 

 

Read Next

Dry Lips In Monsoon: बारिश के मौसम में होंठ सूखने लगते हैं? अपनाएं ये 5 तरीके, मिलेगा आराम

Disclaimer