Actor Vijay Varma Shares Experience with Vitiligo: वेब सीरीज मिर्जापुर, गली बॉयज और कई सारे फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर विजय वर्मा ने अपनी स्किन प्रॉब्लम का खुलासा किया है। अपनी आगामी वेब सीरीज 'आईसी 814' के प्रमोशन के दौरान विजय वर्मा ने बताया कि वह रेयर स्किन प्रॉब्लम विटिलगो से जूझ रहे हैं। एक्टर ने कहा, विटिलिगो के कारण उनके चेहरे पर बहुत सारे सफेद दाग नजर आते हैं, जिसके कारण मुझे बहुत ज्यादा परेशानी होती है। लेकिन मैंने पब्लिक प्लेस पर कभी भी चेहरे और शरीर के दागों को छुपाने की कोशिश नहीं की, लेकिन फिल्मों में मुझको इसे छुपाना ही पड़ता था।
फिल्मों में विजय वर्मा ने छिपाए विटिलिगो के दाग
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में एक्टर विजय वर्मा ने कहा, मैंने फिल्मों में अपने चेहरे के सफेद दागों को इसलिए छुपाया क्योंकि कभी भी यह नहीं चाहता था कि लोग मेरी एक्टिंग के अलावा किसी चीज पर फोकस करें। उन्होंने आगे कहा कि फिल्म में जब एक्टर के एक्सप्रेशन के अलावा कोई चीज नजर आती है, तो फैंस उसे बहुत ही गौर से देखते हैं। जिसकी वजह से एक्टर की एक्टिंग छिप जाती है और सिर्फ वो चीज नजर आती है जो चेहरे पर है। विजय वर्मा से पहले बॉलीवुड एक्टर ओमपुरी और साउथ की एक्ट्रेस ममता मोहनदास भी रेयर स्किन कंडीशन विटिलिगो के बारे में बता चुके हैं। बॉलीवुड स्टार्स के रेयर स्किन कंडीशन विटिलिगो का खुलासा करने के बाद आम लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या इसका इलाज संभव है? आइए आगे इस लेख में गुरुग्राम स्थित सीके बिड़ला अस्पताल की कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रुबेन भसीन पासी से जानते हैं कि क्या विटिलिगो का इलाज संभव है या नहीं।
इसे भी पढ़ेंः डिलीवरी के कितने दिन बाद बैली बेल्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं? जानें डॉक्टर से
View this post on Instagram
क्या विटिलिगो यानी सफेद दाग का इलाज संभव है?- How do you Treat White Spots from Vitiligo?
डॉ. रुबेन भसीन पासी का कहना है कि विटिलिगो यानी कि सफेद दाग की समस्या बहुत ही कम लोगों में देखने को मिलती है। विटिलिगो में शरीर के किसी भी हिस्से में पिगमेंटेशन के कारण त्वचा का असली रंग खत्म होने लगता है। इसके कारण त्वचा पर सफेद पैचेज उभर कर आने लगते हैं। ज्यादा लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है, लेकिन विटिलिगो के कारण मुंह के अंदर और बालों के स्कैल्प पर भी सफेद दाग नजर आ सकते हैं। दरअसल, इस समस्या में शरीर के अंदर मेलानिन का प्रोडक्शन करने वाले सेल्स धीरे-धीरे खत्म होने लगते हैं। इसकी वजह से त्वचा पर सफेद दाग दिखाई देते हैं। डॉक्टर ने बताया, विटिलिगो का मुख्य तौर पर कोई सटीक इलाज नहीं है। किसी व्यक्ति के शरीर में विटिलिगो के सफेद दाग कितने हिस्सों में नजर आ रहे हैं, इलाज उसको देखकर किया जाता है।
इसे भी पढ़ेंः खाने में इस गलती के कारण भारतीयों में बढ़ रहा है क्रोनिक डिजीज का खतरा, एक्सपर्ट से जानें इसके बारे में
डॉ. रुबेन भसीन पासी का कहना है, विटिलिगो के लिए वर्तमान में जो भी इलाज मौजूद वह सिर्फ इसे फैलने से रोकते हैं। हमारे पास विटिलिगो से पीड़ित जो भी मामले आते हैं, उसमें हम पहले मरीज की स्थिति क्या है और यह शरीर के किन अंगों में फैल चुका है यह देखते हैं। अगर किसी मरीज में विटिलिगो की शुरुआती लक्षण नजर आते हैं, तो हम दवाएं और क्रीम के जरिए इसे ठीक करने की कोशिश करते हैं। विटिलिगो के मरीजों पर जब बेसिक ट्रीटमेंट काम नहीं करता है तो लेजर थेरेपी का सहारा लिया जाता है।
किस थेरेपी से किया जाता है विटिलिगो का इलाज? - Which therapy is used to treat vitiligo?
डॉ. रुबेन भसीन पासी की मानें तो वर्तमान में विटिलिगो का इलाज करने के लिए तीन से चार तरह की थेरेपी मौजूद है।
नैरो बैंड यूवीबी थेरेपी: जब किसी व्यक्ति के शरीर में विटिलिगो का फैलना पूरी तरह से बंद हो जाता है तब नैरो बैंड यूवीबी थेरेपी का इस्तेमाल किया जाता है।
इसे भी पढ़ेंः Exclusive:डाइट और योग से खुद को फिट रखती हैं Panchayat Season 3 की एक्ट्रेस कल्याणी खत्री,जानें फिटनेस सीक्रेट
एक्साईमर लेजर : विटिलिगो के इलाज के लिए की जाने वाली इस थेरेपी में यूवीबी रोशनी के जरिए त्वचा में मेलानिन का प्रोडक्शन बढ़ाकर उसका असली रंग लाया जाता है और सफेद दागों को फैलने से रोका जाता है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञ का कहना है कि विटिलिगो की समस्या होने पर घबराने की कोई बात नहीं है। यह कोई छूत की बीमारी नहीं है। अगर आपके परिवार में किसी को विटिलिगो है, तो इसके बारे में डॉक्टर से बात करें।
All Image Credit: Freepik.com
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version