Home Remedies For Acne: बेदाग और निखरी त्वचा की चाह आज के समय में हर महिला को होती है। फिर चाहे वो कॉलेज जाने वाली लड़कियां हो या ऑफिस में काम करने वाली महिलाएं, या फिर घर पर रहने वाली हाउसवाइफ। चेहरे पर एक छोटा सा निशान भी कई बार उनके लिए उनकी खूबसूरती में दाग के सामना लगता है। ऐसे में अगर आपको एक्ने हो जाए तो इससे छुटकारा पाना कई बार मुश्किल हो जाता है। आज के समय में बदलती लाइफस्टाइल, ऑयली फूड्स का सेवन, प्रदूषण, स्किन केयर का सही ध्यान न रखने या फिर अन्य कारकों के कारण चेहरे पर एक्ने निकलने की समस्या भी बढ़ गई है। एक्ने से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं महंगे से महंगा स्किनकेयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करती हैं। वहीं, कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं, जो एक्ने से राहत पाने और इसके कारण चेहरे पर हुए दाग धब्बों को हटाने के लिए घरेलू उपायों का इस्तेमाल (Natural acne treatment) करती हैं। इन्हीं महिलाओं में से एक हैदराबाद की रहने वाली बिंदू भी हैं। बिंदू अपने चेहरे पर एक्ने होने की समस्या से काफी परेशान थीं, जिससे छुटकारा पाने के लिए उन्होने अपनी मम्मी के बताएं नुस्खे को आजमाया। आपको बता दें कि ओन्लीमायहेल्थ 'Skin Care Diaries' स्पेशल सीरीज चला रहा है, जिसमें आपको इन्फ्लुएंसर्स के स्किन केयर रूटीन के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही इस सीरीज में हम आपको दादी-नानी के नुस्खों, लेखकों और पाठकों द्वारा ट्राई किए गए रेमेडीज के बारे में भी बताएंगे। आज इस सीरीज में हम आपको बताने जा रहे हैं कि बिंदू ने गुलाब जल और नींबू से पिंपल्स का इलाज (Home remedy for pimples) कैसे किया। इसके साथ ही ग्रेटर कैलाश और नोएडा में स्थित Delhi Wellness Clinics में कॉस्मेटोलॉजिस्ट रितु खारियान से भी जानेंगे कि क्या ये रेमेडी स्किन के लिए सही है।
चेहरे पर एक्ने निकलने से परेशान थीं बिंदू
बिंदू बताती है, "मौसम में बदलाव के साथ मेरे चेहरे पर बहुत सारे मुहांसे होने लगे थें। मुंहेसों के कारण मेरी स्किन काफी डल नजर आने लगी थी। एक्ने होने के साथ चेहरे पर रेडनेस भी थी, जिसके कारण मुझे काफी समस्या भी होती थी। मैंने अपने चेहरे पर मौजूद एक्ने कम करने के लिए कुछ स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल किए, इसके अलावा अपने खान-पान से ऑयली और मसालेदार खाने को भी कम किया, लेकिन चेहरे से एक्ने की समस्या ज्यादा कम नहीं हुई। एक दिन मेरी मम्मी ने मुझे चेहरे पर नींबू का रस और गुलाब जल (Rose water and lemon for acne) मिलाकर लगाने की सलाह दी। मैंने मम्मी के बताए अनुसार इस रेमेडी को नियमित रूप से अपने चेहरे पर लगाया और इससे न सिर्फ एक्ने पर असर हुआ, बल्कि दाग धब्बे भी काफी हल्के हो गए।"
इसे भी पढ़ें: Acne Scars: क्यों होती है एक्ने स्कार्स की समस्या? डॉक्टर से जानें इसका कारण और इलाज
गुलाब जल और नींबू का टोनर कैसे बनाएं?
गुलाब जल और नींबू के रस का टोनर बनाने के लिए सबसे पहले आप कुछ नींबू ले लें और उनका रस एक कटोरी में अच्छी तरह निकाल लें। इसके बाद जितना नींबू का रस है, उतना ही गुलाब जल लें और एक एयर टाइट बोतल में डालकर स्टोर कर लें। अब रोजाना सुबह उठने के बाद अपने चेहरे को साफ करने और इस टोनर को लगाकर सूखने दें। आधे घंटे के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। नियमित रूप से इस टोनर का इस्तेमाल करने से आपको एक्ने से छुटकारा मिल सकता है। लेकिन ध्यान रहे अगर आपकी स्किन सेंस्टिव है तो इस टोनर का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।
चेहरे पर नींबू और गुलाबजल टोनर लगाने के फायदे
1. एक्सफोलिएशन
नींबू के रस में साइट्रिक एसिड होता है, जो नेचुरल एक्सफोलिएंट के रूप में काम करता है। यह डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है, बंद पोर्स को खोलता है, जो एक्ने होने का कारण बन सकते हैं।
2. एंटीबैक्टीरियल गुण
एंटीबैक्टीरियल गुण नींबू के रस के एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो एक्ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं, जिससे मुंहासे होने की संभावना कम रहती है।
इसे भी पढ़ें: पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए सौंफ में मिलाकर पिएं ये 3 चीजें, मिलेंगे कई फायदे
3. ऑयली स्किन से राहत
नींबू के रस में एक नेचुरल कसैला प्रभाव होता है, जो स्किन के अतिरिक्त तेल उत्पादन को कंट्रोल करने में मदद करता है, जो एक्ने होने का कारण बन सकता है।
4. त्वचा को चमकदार बनाए
नींबू के रस का नियमित उपयोग चेहरे पर मौजूद एक्ने के निशान और हाइपरपिग्मेंटेशन को हल्का करने में मदद कर सकते है, जिससे स्किन की रंगत एक समान हो जाती है।
5. रिलैक्सिंग प्रभाव
गुलाब जल अपने शांत करने वाले गुणों के लिए जाना जाता है। इसका उपयोग चिड़चिड़ी स्किन को शांत करने में मदद करता है और एक्ने से जुड़ी रेडनेस और सूजन को कम करता है।
6. हाइड्रेटेड स्किन
गुलाब जल के हाइड्रेटिंग गुण त्वचा की नमी को बनाए रखने में मदद करता है। इसके अलाव, पोर्स को बंद किए बिना त्वचा को नमीयुक्त रखता है।
7. पीएच संतुलित रखे
गुलाब जल त्वचा के नेचुरल pH संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है, जो हेल्दी स्किन और ज्यादा तेल उत्पादन को रोकने के लिए जरूरी है।
नींबू के रस और गुलाब जल दोनों में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो स्किन को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं, जिससे स्किन ज्यादा साफ और चमकदार दिखती है। यह मिश्रण केमिकल फ्री होते हैं, जो स्किन को फ्रेश और एक्ने फ्री रखने में मदद कर सकते हैं। लेकिन हर व्यक्ति के स्किन का टाइप अलग होता है। इसलिए, इस टोनर का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें और एक्ने होने के सही कारणों का पता लगने की कोशिश करें, ताकि इसका सही इलाज किया जा सकें।