Acne Scars Treatment in Hindi: त्वचा संबंधी समस्याएं आजकल आम होती जा रही हैं, जिनके पीछे बहुत से कारण जिम्मेदार माने जाते हैं। आपने देखा होगा कि कुछ लोगों के नाक और ठोड़ी पर कई बार छोटे-छोटे दाने निकल जाते हैं। हालांकि, यह कोई बीमारी नहीं है, लेकिन कई बार आपको लोगों के बीच शर्मिंदा कर सकता है। नाक और ठोड़ी पर होने वाले यह छोटे-छोटे दाने न तो ब्लैकहेड्स हैं और न ही व्हाइटहेड्स होते हैं। आम भाषा में इसे समझें तो यह एक्ने स्कार्स होते हैं, जो आमतौर पर त्वचा पर ज्यादा कोलेजन बनने की वजह से हो सकते हैं।
एक्ने स्कार्स के कारण (Acne Scars Causes in Hindi)
- एक्ने स्कार्स आमतौर पर कोलेजन बढ़ने से होते हैं, लेकिन इसके पीछे अन्य भी कई कारण जिम्मेदार माने जाते हैं।
- एक्ने होने के बाद में कई बार ब्रेकआउट होने से भी एक्ने स्कार्स की समस्या हो सकती है।
- कई बार लोग त्वचा पर होने वाले पिंपल्स को दबा देते हैं, जिससे यह एक्ने स्कार्स में बदल सकते हैं।
- कुछ मामलों में एक्ने वाले हिस्से को बार-बार खरोचने या खुजलाने से भी यह समस्या हो सकती है।
View this post on Instagram
एक्ने स्कार्स से बचने के तरीके (Acne Scars Treatment in Hindi)
- एक्ने स्कार्स से बचने के लिए आपको खुद को हाइड्रेट रखना चाहिए।
- इससे बचने के लिए आपको चेहरे को साफ रखना चाहिए।
- एक्ने स्कार्स से बचने के लिए आपको मेकअप कम करना चाहिए।
- इसके लिए आपको एक्ने को छूने से बचना चाहिए साथ ही पिंपल्स को दबाने से भी परहेज करें।
- अगर आपको एक्ने हो रहा है तो सबसे पहले उसे ठीक करने की कोशिश करें।
- इसके लिए आप टी ट्री ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें - कमर पर एक्ने हो गए हैं तो भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, बढ़ सकती है परेशानी
एक्ने स्कार्स का इलाज (Acne Scars Treatment in Hindi)
एक्ने स्कार्स न तो रेटिनॉल और न ही सैलिसिलिक एसिड से ठीक होता है। अगर आपको एक्ने स्कार्स की समस्या है तो इसके लिए बिना देर किए चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए। इसके लिए डॉक्टर आपको रेडियो फ्रीक्वेंसी या CO2 लेजर थेरेपी देंगे, जिसकी मदद से इन छोटे-छोटे दानों को जड़ से हटाया जा सकता है।