How To Get Rid of Back Acne: हमारे शरीर के सभी हिस्सों में ऑयल ग्लैंड मौजूद होते हैं, जो बॉडी को मॉइस्चराइज रखने में मदद करते हैं। जब हम बॉडी हाइजीन मेंटेन नहीं करते हैं, तो इससे स्किन पोर्स में गंदगी जमने लगती है। इसके कारण स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं और हमें एक्ने की समस्या होने लगती है। इसी तरह कई बार हमारी कमर पर भी एक्ने निकल आते हैं। इसके कारण ठीक से बैठ पाना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कुछ भी पहन पाना या ठीक से सो पाना तक मुश्किल हो जाता है। लेकिन हाइजीन के अलावा लाइफस्टाइल से जुड़ी कई गलतियां भी कमर पर एक्ने होने का कारण बन सकती हैं। तो आइए इस लेख के माध्यम से जानें इन गलतियों के बारे में।
कमर पर एक्ने होने पर भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां- Mistakes Should Be Avoided If You Have Back Acne
हार्श बॉडी वॉश इस्तेमाल करना
कमर पर एक्ने के कारण स्किन काफी सेंसिटिव हो जाती है। ऐसे में कोई भी केमिकल प्रोडक्ट लगाने से आपको खुजली और इरिटेशन हो सकती है। अगर आप हार्श बॉडी वॉश इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपके कमर पर एक्ने की समस्या बढ़ सकती है। ऐसे में जेंटल और ऑर्गेनिक बॉडी वॉश इस्तेमाल करने से आपको जल्द राहत मिल सकती है।
हेयर ऑयल लगाना
अगर आप रोज हेयर ऑयलिंग करते हैं, तो इससे आपके एक्ने की समस्या बढ़ सकती है। दरअसल, हेयल ऑयल में मौजूद कंपाउंड एक्ने को ज्यादा इरिटेट करने का कारण बन सकते हैं। इसलिए कमर पर एक्ने होने पर हेयर ऑयलिंग अवॉइड करें।
इसे भी पढ़ें- पीठ पर लाल दाने क्यों निकलते हैं? जानें 7 कारण
टाइट कपड़े पहनना
अगर बैक एक्ने की समस्या में आप टाइट कपड़े पहनते हैं, तो इससे इन्फेक्शन ज्यादा फैल सकता है। इसके कारण आपको कमर पर जलन और खुजली भी हो सकती है। इसलिए कोई भी कपड़े पहनने से पहले कॉटन क्लॉथ जरूर पहनें। इससे आप दिनभर कंफर्ट महसूस करेंगे।
एक्ने पर हाथ लगाना
एक्ने पर हाथ लगाने से आपकी परेशानी ज्यादा बढ़ सकती है। इसके कारण इन्फेक्शन बढ़ सकता है, जो कमर के एक्ने ज्यादा बढ़ा सकता है। इसलिए कमर पर बार-बार हाथ लगाने या एक्ने को छूने की कोशिश न करें।
इसे भी पढ़ें- पीठ पर छोटे दाने क्यों होते हैं? जानें इसका कारण और बचाव
हाइजीन का ध्यान न रखना
अगर आप हाइजीन मेंटेन नहीं करते हैं, तो आपकी समस्या ज्यादा बढ़ सकती है। इसके कारण आपकी कमर पर एक्ने ज्यादा हो सकते हैं, जो ज्यादा खुजली और इरिटेशन कर सकते हैं। इसलिए कमर पर एक्ने होने के कारण हाइजीन का खास ध्यान रखें।
अगर आप भी यह गलतियां करते हैं, तो आपको कमर पर एक्ने बार-बार हो सकते हैं। इसलिए हाइजीन का खास ध्यान रखें और कोई भी हाइजीन प्रोडक्ट एक्सपर्ट की सलाह पर न लें। अगर आपको लंबे समय से यह समस्या बनी हुई है, तो बिना देरी किये एक्सपर्ट से संपर्क करें, जिससे सही दवा के जरिए आपको जल्द राहत मिल सके। इस लेख में सामान्य जानकारी दी गई है, ज्यादा जानने के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें।