
Red Acne on Back Reasons: अकसर लोग चेहरे के मुहांसों से परेशान रहते हैं। इसके अलावा कुछ लोगों को हाथों, गर्दन और गले पर भी मुहांसे निकल जाते हैं। तो शरीर के किसी भी हिस्से पर मुहांसे निकल सकते हैं। इसमें पीठ भी शामिल है। जी हां, कई लोगों के पीठ पर भी दाने निकलने लगते हैं। पीठ पर दाने कई कारणों से निकल सकते हैं। यह डेड स्किन सेल्स बढ़ने की वजह से, पसीने की वजह से हो सकते हैं। इसके अलावा त्वचा की सही तरीके से देखभाल न करना भी मुहांसे निकलने का एक मुख्य कारण हो सकता है।
पीठ पर लाल दाने होने के कारण- Back Red Acne Causes
जिस तरह से चेहरे पर लाल दाने या मुहांसे हो जाते हैं। उसी तरह पीठ पर भी लाल दाने निकल सकते हैं। दरअसल, जब त्वचा के छिद्रों में गंदगी, पसीना या सीबम चला जाता है, तो इस स्थिति में पीठ पर लाल दाने निकल सकते हैं। इसके लिए अपनी त्वचा को अच्छी तरह से साफ करना जरूरी होता है।
1. पारिवारिक इतिहास
अगर आपके घर या परिवार में किसी के पीठ पर अकसर ही दाने होते रहते हैं, तो आपको भी पिंपल्स होने की संभावना अधिक हो जाती है। इस स्थिति में आपको अपनी त्वचा की अतिरिक्त देखभाल की जरूरत पड़ती है।
2. हार्मोनल बदलाव
हार्मोनल बदलाव होने पर भी आपको पीठ में होने वाले लाल दानों से परेशान होना पड़ सकता है। हार्मोनल बदलाव होने पर मुहांसे निकलने की संभावना अधिक हो जाती है। यह समस्या गर्भावस्था, किशोरावस्था में अधिक देखने को मिलती है।
इसे भी पढ़ें- पीठ पर छोटे दाने क्यों होते हैं? जानें इसका कारण और बचाव
3. दवाइयां
कुछ खास प्रकार की दवाइयां खाने की वजह से भी पीठ पर लाल दाने हो सकते हैं। कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स जैसी दवाइयां खाने पर मुहांसे पैदा हो सकते हैं। ऐसे में इन दवाइयों को डॉक्टर की सलाह पर ही लेनी चाहिए।
4. स्वच्छता का ख्याल न रखना
जो लोग स्वच्छता का ख्याल नहीं रखते हैं। बहुत दिनों तक एक ही कपड़ों में रहते हैं, गंदे पानी से नहाते हैं, तो इस स्थिति में भी पीठ पर मुहांसे हो सकते हैं।
5. कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट्स
फ्रेगनेंस, कैमिकल युक्त प्रोडक्ट्स को त्वचा पर लगाने से भी लाल दाने निकल सकते हैं। कुछ लोशन और क्रीम भी त्वचा के छिद्रों को बंद कर सकते हैं। इससे त्वचा पर मुहांसे निकल सकते हैं।
6. तनाव में रहना
अगर आप लंबे समय तक तनाव में रहते हैं, तो आपका शरीर कोर्टिसोल हार्मोन का अधिक उत्पादन कर सकता है। इस स्थिति में त्वचा पर सीबम का उत्पादन तेज होने लगता है, जो मुहांसों का कारण बनता है। जब पीठ पर सीबम अधिक निर्माण होता है, तो पीठ पर लाल दाने निकल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- पीठ पर दाने निकलने का कारण और इलाज
7. पसीना आना
कई बार त्वचा और कपड़ों पर पसीना लगा रहता है। ऐसे में जब हम वही पसीने वाले कपड़े पहन लेते हैं, तो इससे रोमछिद्र बंद हो सकते हैं। इसकी वजह से पीठ पर लाल दाने निकल सकते हैं। जिन लोगों को अधिक पसीना आता है, उनके पीठ पर अधिक मुहांसे निकलने की संभावना होती है।