
कई लोगों को हेयरकट के बाद सिर पर दाने निकलने की समस्या होती है। इसे मामूली समझकर नजरअंदाज करने की भूल न करें। यह स्किन इंफेक्शन या एलर्जी हो सकता है। ज्यादातर मामलों में यह समस्या तब होती है, जब बाल काटने की मशीन या कैंची साफ न हों, हेयरकट के बाद बाल न धोए हों या हेयरकट के तुरंत बाद पसीना आ रहा हो। इससे दानों में खुजली, रेडनेस और जलन हो सकती है जो पिंपल्स जैसे नजर आते हैं। अगर इस समस्या पर ध्यान न दिया जाए, तो इंफेक्शन- बैक्टीरियल या फंगल इंफेक्शन का रूप ले लेता है। सही स्कैल्प केयर, साफ-सफाई और कुछ घरेलू उपायों से इस समस्या को कम किया जा सकता है। इस लेख में हम आपको बताएंगे, बाल कटवाने के बाद सिर पर दाने का इलाज। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ गोमती नगर स्थित डॉ. देवेश मिश्रा क्लीनिक के वरिष्ठ डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा से बात की।
बाल कटवाने के बाद दाने क्यों निकलते हैं?- Causes Of Bumps On Back Of Head After Haircut

- असैनिटाइज्ड कैंची, ट्रिमर या मशीनों से बैक्टीरिया स्कैल्प में पहुंच जाते हैं और इंफेक्शन का कारण बनते हैं।
- बाल कटने के बाद स्कैल्प पर पसीना और धूल जमने से पोर्स बंद हो जाते हैं और दाने निकल आते हैं।
- कुछ हेयर प्रोडक्ट्स या आफ्टरशेव लोशन से एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है और त्वचा में एलर्जी हो सकती है।
- हेयरकट के दौरान छोटे कट लगने से इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है और दाने हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- स्कैल्प फॉलिक्युलिटिस (बालों के रोमों में सूजन) से बचने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, स्कैल्प रहेगा हेल्दी
इन लक्षणों पर गौर करें- Symptoms To Watch Out For
- लगातार बढ़ते दाने जो ठीक न हों
- दानों में पस या सूजन आना
- खुजली, जलन या दर्द महसूस होना
- स्कैल्प पर छोटे लाल या सफेद दाने निकलना
बाल कटवाने के बाद होने वाले दानों का इलाज- Treatment For Bumps On Back Of Head After Haircut
- स्कैल्प या सिर पर दाने होने पर डॉक्टर एंटी-बैक्टीरियल शैंपू या क्रीम लगाने की सलाह देते हैं।
- सिर पर दाने हो जाए, तो उसे फोड़ने से बचें। इससे स्कैल्प में इंफेक्शन फैल सकता है और निशान भी पड़ सकते हैं।
- घर पर एलोवेरा जेल, नीम पानी के पानी से सफाई या टी ट्री ऑयल की हल्की मालिश से दाने कम हो सकते हैं।
- गंभीर मामलों में डॉक्टर, ओरल एंटी-बायोटिक्स या मेडिकल क्रीम का इस्तेमाल करते हैं।
सिर या स्कैल्प के दानों से बचने के उपाय- How To Prevent Scalp Or Head Bumps
- स्कैल्प को ड्राई रखें। पसीने से बचने के लिए तुरंत नहाएं या तौलिए से पोंछ लें।
- हेयर प्रोडक्ट को टेस्ट करें। जेल, स्प्रे या लोशन लगाने से पहले पैच टेस्ट करें।
- बाल कटवाने के बाद सिर धोएं। हल्के शैंपू या एंटीसेप्टिक वॉश से सिर को साफ करें।
- बाल कटवाने के लिए साफ मशीन का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि मशीन सैनिटाइज की हुई हो।
निष्कर्ष:
बाल कटवाने के बाद सिर पर दाने हो जाएं, तो उसे साफ-सफाई और सही हेयरकेयर से इसे रोका जा सकता है। अगर समस्या बार-बार हो रही है या गंभीर हो, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
FAQ
सिर में पपड़ी हटाने के क्या उपाय हैं?
सिर की पपड़ी हटाने के लिए हल्के एंटी-डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करें। नारियल तेल या टी ट्री ऑयल से मसाज करें। गर्म पानी से नियमित धोएं और खुजली से बचें।सिर में दाने निकलने के क्या कारण हैं?
सिर में दाने अक्सर गंदगी, पसीना, असैनिटाइज्ड उपकरण या स्कैल्प इंफेक्शन के कारण निकलते हैं। एलर्जी या छोटे कट भी समस्या को बढ़ा सकते हैं।सिर में जमा मैल कैसे निकालें?
सिर में जमा मैल हटाने के लिए हल्के शैंपू और गर्म पानी से धोएं। हफ्ते में 1 बार नीम या एलोवेरा से स्कैल्प की सफाई करें। गंदगी और तेल को धीरे-धीरे साफ करना सबसे असरदार तरीका है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Nov 02, 2025 14:05 IST
Published By : Yashaswi Mathur