
Home Remedies For Itchy Scalp And Pimples in Hindi: गर्मी में पसीने और गंदगी की वजह से सिर पर डैंड्रफ, खुजली और पिंपल्स की समस्या होना एक आम बात है। शरीर के अन्य अंगों की तरह ही आपको सिर की स्कैल्प की सफाई पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। इसके साथ ही आपकी डाइट भी त्वचा और बालों को प्रभावित करती है। आहार में पर्याप्त पोषण न लेने के कारण बालों व त्वचा पर कई तरह की समस्याएं शुरू हो सकती हैं, जबकि पौष्टिक आहार लेने वालों में बालों व त्वचा की समस्या कम देखने को मिलती है। कई बार बालों की सही देखभाल न करने की वजह से सिर की स्कैल्प पर खुजली और पिंपल होने लगते हैं। इस समस्या में लोगों को हर समय सिर की स्कैल्प पर खुजली महसूस होती है, जिसकी वजह से उनको कई बार शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। इस लेख में सिर की स्कैल्प पर खुजली व पिंपल्स को दूर करने के कुछ उपयोगी घरेलू उपायों को बताया गया है।
सिर की स्कैल्प और पिंपल्स को दूर करने के घरेलू उपाय - Home Remedies For Itchy Scalp And Pimples In Hindi
एप्पल साइडर विनेगर - Apple Cider Vinegar For Itchy Scalp And Pimples In Hindi
लोगों के घरों में एप्पल साइडर विनेगर आसानी से उपलब्ध होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटीफंगल गुण होते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप करीब एक गिलास पानी में चार से पांच चम्मच एप्पल साइडर विनेगर को मिलाएं। नहाने के बाद इस पानी से सिर की स्कैल्प को साफ करें। इससे स्कैल्प का इंफेक्शन दूर होता है और आपको खुजली व पिंपल्स से मुक्ति मिलती है।
इसे भी पढ़ें : गर्मियों में ऑयली स्किन वाले लगाएं मुल्तानी मिट्टी के ये 5 फेस पैक, मिलेगा फायदा
ट्री टी ऑयल का करें इस्तेमाल - Tea Tree Oil For Itchy Scalp And Pimples in Hindi
त्वचा के साथ ही बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए ट्री टी ऑयल का उपयोग सालों से किया जा रहा है। ट्री टी ऑयल में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जो सिर की स्कैल्प को बैक्टीरिया फ्री बनाते हैं। साथ ही, इसके इस्तेमाल से आप पिंपल्स व एक्ने की समस्या को भी दूर कर सकते हैं। इसे उपयोग करने के लिए आप ट्री टी ऑयल में कुछ बूंदे गुलाब जल की मिलाएं। इसके बाद, इस मिश्रण को रूई के टुकड़े से बालों की जड़ों पर हल्के हाथों से लगाएं। इसे करीब 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। इसके बाद नॉर्मल पानी से सिर को धो लें।
एलोवेरा और हल्दी का करें उपयोग - Aloe Vera And Turmeric For Itchy Scalp And Pimples in Hindi
एलोवेरा के उपयोग से आप सिर की स्कैल्प की कई समस्याओं को दूर कर बालों की जड़ों को मजबूत बना सकते हैं। इसके अलावा बैक्टीरिया और इंफेक्शन को दूर करने के लिए हल्दी का इस्तेमाल सालों से किया जा रहा है। इसके इस्तेमाल के लिए, आप करीब दो बड़े चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल लें। अब इसमें करीब चुटकीभर हल्दी को अच्छी तरह से मिला लें। इस मास्क को सिर की स्कैल्प पर अप्लाई करें और करीब 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद बालों को नॉर्मल पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें : गर्मी में ब्राह्मी का तेल बालों पर लगाने से मिलते हैं कई फायदे, जानें इसे लगाने का तरीका
ऊपर बताए उपायों को अपनाने से आप स्कैल्प पर खुजली और पिपंल्स की समस्या को दूर करने के साथ ही, बालों की जड़ों को पर्याप्त पोषण प्रदान कर सकते हैं। इससे आपके बाल मुलायम बनते हैं।