बालों में इस तरह लगाएं तरबूज के बीज का तेल, जल्द बढ़ेगी बालों की लंबाई

Watermelon Seed Oil For Hair Growth In Hindi: तरबूज सेहत के लिए जितना लाभकारी होता है, उतना ही इसके बीज भी होते हैं। जानें इसके बीज के तेल के फायदे।

Vineet Kumar
Written by: Vineet KumarUpdated at: Apr 25, 2023 07:00 IST
बालों में इस तरह लगाएं तरबूज के बीज का तेल, जल्द बढ़ेगी बालों की लंबाई

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Watermelon Seed Oil For Hair Growth In Hindi: तरबूज गर्मियों का सुपरफूड है। इसका सेवन जितना शारीरिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है, उतना ही यह त्वचा और बालों के लिए भी लाभकारी है। लेकिन क्या आप जानते हैं, सिर्फ फल ही नहीं, बल्कि तरबूज के बीज भी बहुत फायदेमंद होते हैं। अगर आप तररबूज के बीज से बना तेल नियमित बालों में लगाएं, तो इससे बालों की कई समस्याएं दूर हो सकती हैं। जिन लोगों के बालों की लंबाई नहीं बढ़ती है, उनके लिए यह एक रामबाण उपाय साबित हो सकता है। क्योंकि तरबूज के बीज का तेल बालों के विकास में तेजी लाने में बहुत मदद करता है।

अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिनके बाल बहुत धीरे-धीरे बढ़ते हैं और सबकुछ ट्राई करके थक चुके हैं, तो आपको एक बार तरबूज के बीज का तेल भी ट्राई करना चाहिए। यह आपके बालों को न सिर्फ तेजी से बढ़ाएगा, बल्कि कई लाभ भी प्रदान करेगा। अब सवाल यह उठता है कि बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए तरबूज के बीज का तेल कैसे प्रयोग करें? चिंता न करें, इसमें आपकी मदद करने के लिए हम यहां हैं। इस लेख में हम आपको बालों में इसे लगाने के फायदे और लगाने का आसान तरीका बता रहे हैं।

Watermelon Seed Oil For Hair Growth In Hindi

बालों की ग्रोथ बढ़ाने में कैसे लाभकारी है तरबूज के बीज का तेल- Watermelon Seed Oil Benefits For Hair Growth In Hindi

यह तेल एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। साथ ही इसमें कई जरूर पोषक तत्व जैसे कॉपर और पैटेशियम की भी प्रचुर मात्रा होती है। यह स्कैल्प से डेड स्किन को साफ करने में मदद करता है और स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जिससे यह बालों की ग्रोथ में मदद करता है। यह डैंड्रफ दूर करने में भी मदद करता है, बालों के रोम को पोषण प्रदान करता है और स्कैल्प में नमी को बनाए रखता है। इसके अलावा, तरबूज के तेल में मौजूद कॉपर मेलेनिन के अत्पान को बढ़ाता है, जो बालों के प्राकृतिक रंग को बनाए रखता है। वहीं, पोटैशियम बालों की ग्रोथ को सामान्य करने के लिए नई कोशिकाओं के निर्माण में मदद करता है।

इसे भी पढें: बालों में शैंपू की तरह ऐसे करें सेब के सिरके का प्रयोग, मिलेंगे कई फायदे

इसे भी पढें: बालों में शैंपू के लिए ऐसे करें रीठा पाउडर का प्रयोग, स्कैल्प की होगी डीप क्लींजिंग

बेहतर हेयर ग्रोथ के लिए तरबूज के बीज का तेल कैसे लगाएं- How to use watermelon seed oil for fast hair growth in hindi

इसका प्रयोग आप आप अन्य हेयर ऑयल की तरह कर सकते हैं। एक कटोरी में जरूरत के अनुसार तरबूज के बीज का तेल हल्का गुनगुना कर लें। उसके बाद इसे उंगलियों की मदद से स्कैल्प पर लगाएं और धीरे-धीरे मसाज करें। उसके बाद तेल को बालों के सिरों तक लगाएं और कम से कम 3-4 घंटों के लिए छोड़ दें। उसके बाद आप किसी हल्के शैंपू से बाल धो सकते हैं। सप्ताह में 2-3 बार इस तरह बालों में तरबूज के बीज का तेल लगाएं। इससे आपको जल्द लाभ मिलेगा।

All Image Source: Freepik

Disclaimer