
How To Use Reetha Powder As Shampoo: बालों के लिए रीठा बहुत ही लाभकारी औषधि है। इस आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी का प्रयोग बालों की कई समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। यह वात को कंट्रोल रखने में मदद करता है, जिसके कारण बालों की कई समस्याएं होती है। डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में रीठा बहुत कारगर है। हम सभी कई तरह से बालों में रीठा का प्रयोग करते हैं। कोई हेयर पैक बनाकर बालों में रीठा लगाता है, तो कुछ अन्य सामग्रियों के साथ मिक्स करके इसे बालों में प्रयोग करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी बालों को धोने के लिए रीठा का इस्तेमाल किया है? क्या आप जानते हैं, यह बालों के लिए एक नैचुरल क्लींजर है और बहुत से लोग हेयर वॉश के लिए शैंपू की तरह रीठा का प्रयोग करते हैं। इससे बाल धोने से स्कैल्प की गहराई से सफाई होती है, साथ ही बालों को कई लाभ भी मिलते हैं। अब सवाल यह उठता है, कि रीठा से बालों में शैंपू कैसे कर सकते हैं? इस लेख में आपको इसका आसान तरीका बता रहे हैं।
रीठा से बालों में शैंपू कैसे करें- How To Use Reetha As Shampoo In Hindi
1. रीठा पाउडर और गुलाब जल मिलाकर लगाएं
इसके लिए आपको एक कटोरी में 1 चम्मच रीठा पाउडर लेना है। उसके बाद में इसमें समान मात्रा में गुलाब जल मिलाएं। दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह मिक्स करें। इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाएं और हल्के हाथ से मालिश करें। 5-7 मिनट छोड़ दें, उसके बाद सादे पानी से सिर धो लें। ऐसा सप्ताह में 2-3 बार करें।
2. रीठा, आंवला और शिकाकाई का प्रयोग करें
एक पतीले में पानी डालें, उसमें 1-1 चम्मच आंवला, रीठा और शिकाकाई पाउडर डालकर उबालें। पानी को छान लें और ठंडा होने दें। इस पानी का प्रयोग बाल धोने के लिए करें। यह बालों को पोषण और स्कैल्प को नमी प्रदान करने का एक बेहतरीन तरीका है। इससे डैंड्रफ की समस्या से जल्द छुटकारा पाने में भी मदद मिलती है।
आप तीनों ही सामग्रियों का पेस्ट बनाकर भी बालों में अप्लाई कर सकते हैं। 5-6 घंटे तक स्कैल्प में लगाकर छोड़ दें, उसके बाद धो लें। सप्ताह में 2-3 बार इसका प्रयोग करें।
इसे भी पढें: डैंड्रफ को दूर कर सकता है आंवला, इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल
रीठा से बाल धोने के फायदे- Benefits Of Washing Hair With Reetha In Hindi
- डैंड्रफ से छुटकारा पाने में मदद मिलती है
- बालों के रोम को मजबूती मिलती है और हेयर फॉल कंट्रोल होता है
- बालों को सफेद होने बचाता है और उन्हें नैचुरली काला बनाने में मदद करता है
- जिन लोगों के बाल नहीं, बढ़ते हैं उनके बालों के विकास को तेज करने में मदद करता है
- यह बालों को मोटा और घना बनाने में मदद करता है
- यह बालों को नुकसान नहीं पहुंचाता है, डैमेज रिपेयर करता है और उन्हें स्मूथ बनाता है
- ड्राई और फ्रिजी बालों की समस्या से भी छुटकारा दिलाता है।
अगर आप भी बाल धोने के लिए हानिकारक केमिकल वाले शैंपू का प्रयोग कर रहे हैं, तो इसके बजाए एक बार रीठा से हेयर वॉश करके देखे हैं। यकीन मानिए, इससे बालों को जबरदस्त लाभ मिलेंगे।
All Image Source: freepik