चेहरे की क्लींजिंग करने के लिए करें चंदन पाउडर का इस्तेमाल, दूर होंगी कई समस्याएं

चेहरे पर चंदन पाउडर लगाने से कई समस्याएं दूर हो जाती हैं। आप चंदन पाउडर से चेहरे की क्लींजिंग कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे की क्लींजिंग करने के लिए करें चंदन पाउडर का इस्तेमाल, दूर होंगी कई समस्याएं

Benefits of Cleansing Face with Chandan Powder in Hindi: आयुर्वेद में चंदन पाउडर का इस्तेमाल कई समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। चंदन पाउडर को त्वचा रोगों के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है। कई लोग अपने स्किन केयर रूटीन में भी चंदन पाउडर को शामिल करते हैं। अक्सर लोग चंदन पाउडर को फेस पैक के रूप में इस्तेमाल करते हैं। आप चाहें तो इसे फेस क्लींजर के तौर पर भी यूज कर सकते हैं। चंदन पाउडर से चेहरा धोने पर त्चचा की सारी धूल-मिट्टी और गंदगी निकल जाती है। यह चेहरे की मुंहासों और दाग-धब्बों को मिटाने में मदद करता है। आप भी चंदन पाउडर से चेहरे की क्लींजिग कर सकते हैं। इससे आपकी चेहरे की कई समस्याएं दूर होंगी।

चेहरे की चंदन पाउडर से क्लींजिंग करने के फायदे- Benefits of Cleansing Face with Chandan Powder in Hindi

1. एक्ने की समस्या दूर करे

अगर आपके चेहरे पर एक्ने या मुंहासों की समस्या हो गई है, तो आप चंदन पाउडर से चेहरे की क्लींजिंग कर सकते हैं। चंदन पाउडर चेहरे की स्किन को प्रदूषण और फ्री रेडिकल्स से बचाता है। आप चाहें तो मुंहासे दूर करने के लिए चंदन पाउडर फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। चंदन पाउडर मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को नष्ट करता है और त्वचा को क्लीन रखता है।

2. रेडनेस कम करे

जिन लोगों की सेंसिटिव स्किन होती है, उनके चेहरे पर अक्सर रेडनेस बनी रहती है। अगर आपकी भी सेंसिटिव स्किन है, तो आप चंदन पाउडर से चेहरे की क्लींजिंग कर सकते हैं। चंदन पाउडर की तासीर ठंडी होती है। यह त्वचा की गर्मी को शांत करके रेडनेस को कम करने में मदद करता है। रेडनेस कम करने के लिए चंदन पाउडर एक बेहतर उपाय साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं चंदन पाउडर से बने ये 3 फेस पैक, जानें बनाने का तरीका

chandan powder

3. दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाए

आजकल अधिकतर लोग अपने चेहरे के दाग-धब्बों से परेशान हैं। अगर आप भी दाग-धब्बों, सनटैनिंग और डार्क सर्कल्स से परेशान हैं, तो चंदन पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। चंदन पाउडर त्वचा के निशान को मिटाने में मदद करता है। यह चेहरे के जिद्दी निशान से छुटकारा दिलाता है। 

4. ओपन पोर्स की समस्या दूर करे

ओपन पोर्स की समस्या चेहरे की पूरी खूबसूरती को खराब कर देती है। अगर आप भी ओपन पोर्स की समस्या से परेशान हैं, तो चंदन पाउडर से चेहरे की क्लींजिंग कर सकते हैं। यह चेहरे की खुले छिद्रों को साफ करने में मदद करता है। 

इसे भी पढ़ें- टमाटर से हटाएं मुंहासों के जिद्दी निशान, इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल

5. त्वचा की रंगत को एकसमान करे

अगर आप चंदन पाउडर से चेहरे की क्लींजिंग करेंगे, तो इससे चेहरे की रंगत में भी सुधार होता है। चंदन पाउडर त्वचा की आंतरिक चमक को लाने में मदद करता है। यह चेहरे की अशुद्धियों से छुटकारा दिलाता है। चंदन पाउडर से आपके चमकती और दमकती त्वचा मिलेगी।

Read Next

चेहरे से फुंसी कैसे हटाएं? जानें इन्हें हटाने रामबाण तरीका

Disclaimer