Expert

गर्दन का कालापन हटाने के लिए इन 4 तरीकों से इस्तेमाल करें चंदन पाउडर, दाग-धब्बों से भी मिलेगा छुटकारा

गर्दन का कालापन दिखने में बेहद भद्दा लगता है। इसे निकालने के लिए लोग लेजर ट्रीटमेंट लेते हैं। आप चाहें तो चंदन पाउडर का फेस पैक भी अप्लाई कर सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्दन का कालापन हटाने के लिए इन 4 तरीकों से इस्तेमाल करें चंदन पाउडर, दाग-धब्बों से भी मिलेगा छुटकारा


Chandan Powder to Remove Neck Darkness: त्वचा की देखभाल करने और सौंदर्य को बढ़ाने के लिए प्राचीन काल से ही चंदन पाउडर का इस्तेमाल किया जा रहा है। चंदन पाउडर को त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है। यही वजह है कि मार्केट में चंदन पाउडर से बने तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाते हैं। चंदन पाउडर त्वचा को निखारने में मदद करता है। इतना ही नहीं, यह त्वचा के दाग-धब्बों, कालापन और पिग्मेंटेशन को कम करने में भी असरदार होता है। अक्सर लोग अपने चेहरे की देखभाल करते हैं, लेकिन गर्दन की अनदेखी कर देते हैं। ऐसे में गर्दन पर कालापन जमा हो जाता है, जो बेहद भद्दा लगता है। ऐसे में अगर आपके गर्दन पर भी डार्कनेस (How to Remove Tan from Neck Quickly) है, तो इसे कम करने के लिए आप चंदन पाउडर से बने पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप घर पर ही चंदन पाउडर के पेस्ट बना सकते हैं। आइए, खूबसूरत मेकओवर की ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल से जानते हैं कि गर्दन का कालापन कम करने के लिए चंदन पाउडर का इस्तेमाल कैसे करें (Chandan Powder se Darkness Kaise Hataye)-

गर्दन का कालापन हटाने के लिए चंदन पाउडर का इस्तेमाल कैसे करें?- How to Use Chandan Powder to Remove Neck Darkness

chandan powder with haldi

1. चंदन पाउडर और हल्दी- Chandan Powder with Turmeric

गर्दन का कालापन मिटाने के लिए चंदन पाउडर के साथ हल्दी मिक्स करके लगाना फायदेमंद हो सकता है। हल्दी, त्वचा की डार्कनेस को कम करने में मदद करती है। इसके लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच चंदन पाउडर लें। इसमें चुटकी भर हल्दी और एक चम्मच दूध मिक्स करें। अब इस पेस्ट को अपने गर्दन पर अप्लाई करें। खासकर, गर्दन के जिस हिस्से पर कालापन है, उस हिस्से पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद त्वचा को पानी से अच्छी तरह धो लें। गर्दन की डार्कनेस कम करने के लिए आप कुछ दिनों तक रोजाना इस पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे लगाने से दाग-धब्बों, पिग्मेंटेशन और कालेपन से छुटकारा मिल सकता है।

2. चंदन पाउडर और टमाटर का रस-  Chandan Powder with Tomato Juice

अगर आपके गर्दन पर भी कालापन जमा है, तो चंदन पाउडर को टमाटर के रस के साथ मिलाकर लगा सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच चंदन पाउडर लें। इसमें टमाटर का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर त्वचा को पानी से अच्छी तरह धो लें और मॉइश्चराइज करें। टमाटर में विटामिन-सी अधिक मात्रा में होता है, जो त्वचा की रंगत में सुधार करता है। इसके अलावा, यह अम्लीय गुणों से भी भरपूर होता है। इससे त्वचा की गहराई से सफाई होती है और त्वचा का पीएच लेवल भी सही बना रहता है। 

इसे भी पढ़ें- मॉनसून में चेहरे पर लगाएं चंदन पाउडर के ये 4 फेस पैक, ऑयली स्किन से मिलेगा छुटकारा

3. चंदन पाउडर और दही- Chandan Powder with Curd

गर्दन का कालापन या दाग-धब्बे मिटाने के लिए चंदन पाउडर और दही का पेस्ट लगाना अच्छा साबित हो सकता है। दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो डार्कनेस, दाग-धब्बों और पिग्मेंटेशन को हटाने में मदद करता है। डार्कनेस कम करने के लिए आप 3-4 चम्मच दही लें। इसमें 2 चम्मच चंदन पाउडर मिलाएं। अब इस पेस्ट को गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद त्वचा को अच्छी तरह से वॉश कर लें। सप्ताह में 3-4 दिन इस पेस्ट को लगाने से धीरे-धीरे डार्कनेस या कालापन कम होता जाएगा। इससे स्किन मुलायम और खूबसूरत भी बनेगी।

4. चंदन पाउडर और बेसन- Chandan Powder with Besan

सौंदर्य बढ़ाने के लिए चंदन पाउडर और बेसन का उपयोग प्राचीन काल से ही किया जा रहा है। गर्दन की डार्कनेस कम करने के लिए आप भी चंदन पाउडर और बेसन का पेस्ट इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच चंदन पाउडर लें। इसमें एक चम्मच बेसन और थोड़ा-सा दूध मिक्स करें। अब इस पेस्ट को प्रभावित क्षेत्र पर अप्लाई कर लें। जब पेस्ट सूख जाए, तो पानी से अच्छी तरह धो लें। इसके बाद आपको त्वचा को अच्छी तरह हाइड्रेट करना चाहिए। गर्दन का कालापन निकालने के लिए यह एक अच्छा घरेलू उपाय (Home Remedies to Remove Blackness from Neck) हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- गर्मियों में ठंडक के लिए चेहरे पर चंदन पाउडर कैसे लगाएं? जानें 5 आसान तरीके

गर्दन का कालापन मिटाने के लिए आप चंदन पाउडर के इन पेस्ट का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, आपको पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए। साथ ही, चंदन पाउडर का पेस्ट लगाने के बाद धूप में निकलने से बचना चाहिए। 

Read Next

घर पर एवोकाडो और शहद से बनाएं नाइट क्रीम, त्वचा दिखेगी खूबसूरत और बेदाग

Disclaimer