Benefits of Chandan and Kesar on Face: देखभाल न करने के कारण त्वचा डल और बेजान होने लगती है। बिजी लाइफस्टाइल के कारण कई लोगों को स्किन केयर का टाइम नहीं मिल पाता है। ऐसे में स्किन डल और इरिटेट होने लगती है। इसलिए लोग ऐसे स्किन हैक्स या स्किन केयर प्रोडक्ट्स ढूंढ़ते हैं, जिन्हें फॉलो करना ज्यादा मुश्किल न हो। कई लोग इसके लिए मार्केट से फेस मास्क खरीदकर भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ये चीजें हर किसी को सूट नहीं करती हैं। ऐसे में आप केसर और चंदन का फेस मास्क स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं। इसे बनाना और इस्तेमाल करना दोनों ही आसान है। जानें इसे बनाने के लिए क्या-क्या चीजें इस्तेमाल करनी हैं।
चंदन और केसर का फेस मास्क कैसे बनाएं- How To Make Chandan And Kesar Face Mask
फेस मास्क बनाने के लिए कटोरी में दो चम्मच गुलाब जल लीजिए। इसमें केसर के दो धागे भिगोकर रख दें। अब 2 घंटे बाद इसमें 2 चम्मच चंदन पाउडर मिलाएं। पेस्ट तैयार करने के लिए आप इसमें थोड़ा कच्चा दूध भी मिला सकते हैं। चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट के लिए रहने दें। सूखने के बाद सादे पानी से चेहरा धोएं और फर्क महसूस करें। इसे आप रोज भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- पिगमेंटेशन कम करने के लिए लगाएं केसर से बने ये 3 फेस पैक, चेहरा होगा साफ
चंदन और केसर के फेस मास्क के फायदे- Benefits of Chandan and Kesar Face Mask
स्किन ग्लो करती है- Glowing Skin
चंदन और केसर डार्क स्पॉट्स कम करने में मदद करते हैं। इनमें एंटीऑक्सीडेंट होने के साथ आवश्यक विटामिन्स भी होते हैं। इनके रोज इस्तेमाल से त्वचा में निखार भी आता है।
डलनेस कम होती है- Reduce Dullness
अगर आपकी स्किन डल रहती है, तो यह मास्क फायदेमंद होगा। इसके इस्तेमाल से स्किन रिफ्रेश हो जाएगी। यह रूखी और बेजान स्किन की समस्या को भी कंट्रोल करेगा।
पिगमेंटेशन कम होती है– Reduce Pigmentation
इस फेस मास्क को रोज इस्तेमाल करने से पिगमेंटेशन भी कम होती है। केसर में मौजूद तत्व त्वचा में गहराई से असर दिखाते हैं। वहीं चंदन पाउडर त्वचा को ठंडक देने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर लगाएं दूध और केसर से बना फेस पैक, बढ़ेगी चमक और आएगा निखार
स्किन हाइड्रेट रहती है- Hydrate The Skin
अगर आपकी स्किन ड्राई रहती है, तो यह फेस मास्क जरूर इस्तेमाल करें। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी। इससे स्किन इरिटेशन भी कंट्रोल होगी। साथ ही, स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए भी यह हेयर मास्क फायदेमंद है।
स्किन सॉफ्ट रहती है- Makes Skin Glow
स्किन को सॉफ्ट और स्मूद रखने के लिए यह फेस मास्क फायदेमंद है। गुलाब जल स्किन को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज रखता है। इसके रोज इस्तेमाल से चेहरे पर गुलाबी निखार आने लगेगा।
अगर आपको स्किन से जुड़ी समस्याएं रहती हैं, तो आपको पैच टेस्ट के बाद ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए। इस फेस मास्क को ज्यादा देर तक लगाकर न रखें। साथ ही, चेहरा धोने के बाद मॉइस्चराइजर जरूर इस्तेमाल करें।