कितने ही लोगों को सर्दियों का इंतजार रहता है। ओस से भीगी और कोहरे से ढंकी सुबह और फिर गुनगुनी धूप, किसे पसंद नहीं आती? लेकिन कुछ महीनों की सर्दी जितना खुश हमारे मन को कर जाती है, उतना हमारे चेहरे और त्वचा को नहीं कर पाती। सर्दियां त्वचा के लिए जो सबसे बड़ी मुसीबत साथ लाती है, वो है त्वचा का रूखापन। रूखेपन की वजह से त्वचा को मुंहासे जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अगर आप चाहती हैं कि सर्दियों में भी आपकी त्वचा मुलायम, चमकदार और निखरी हुई रहे, उसके लिए आपको कुछ खास करने की जरुरत पड़ती है। आइये जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें अपनाकर सर्दियों में भी आप अपनी चमक बरकरार रख सकती हैं।
केसर
केसर रूखी त्वचा के लिए वरदान है। यह रंगत में भी निखार लाता है। इसे मलाईयुक्ïत दूध, गुलाबजल और चंदन पाउडर के साथ मिलाकर स्क्रब करने से चेहरे पर निखार आ जाता है और कुदरती नमी भी बरकरार रहती है।
टॉप स्टोरीज़
टोनर
केसर त्वचा में कसाव तो लाता ही है, उसे चिकना और चमकदार बनाने में भी मदद करता है। इसे क्लींजर और टोनर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। यह त्वचा के लिए एक बेहतरीन हर्ब है। यह स्किन टेक्सचर को बेहतर बनाता है। केसर को गुलाबजल में मिलाकर हाइड्रेटिंग स्किन टोनर बना सकती हैं। इसे क्लींजर बनाने के लिए गर्म दूध और दही में मिला सकती हैं।
एंटी एजिंग लोशन
उम्र के निशान को कम करने के लिए केसर कारगर साबित होता है। यहां तक कि यह दाग-धब्बों को भी दूर करता है। यह एक प्रभावकारी स्किन लाइटनर भी है। यह त्वचा को टोन करने के साथ ही उसमें कसाव भी लाता है। केसर और शहद को एक साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरा साफ पानी से धो लें। इस बात का ध्यान रखें कि केसर की थोड़ी मात्रा ही काफी है।
इसे भी पढ़ें : ठंड में करें गुनगुने पानी में नमक मिलाकर स्नान, मिलेंगे 5 बड़े फायदे
स्किन लाइटनिंग मास्क
2-3 धागे केसर, 1 चुटकी चीनी, 1 टी स्पून दूध, 1 टी स्पून पानी और 2-3 बूंद कोकोनट ऑयल या ऑलिव ऑयल लें। केसर को 1 टी स्पून पानी में रात भर के लिए भिगोएं। फिर उसमें दूध, चीनी और कोकोनट ऑयल मिलाएं। फिर इस मिश्रण में ब्रेड स्लाइस का एक टुकड़ा भिगोएं और हलके हाथों से इससेचेहरा सा$फ करें। 15 मिनट बाद धो लें। यह रंगत निखारने के साथ आंखों के नीचे काले घेरों को हलका करता है और बेजान चेहरे को ताजगी से भर देता है। इस नरिशिंग मास्क से रक्त संचार बढ़ता है और चमक आ जाती है।
ग्लोइंग मास्क
चेहरे पर चमक लाने के लिए 1 टी स्पून चिरौंजी और 3-4 धागे केसर को 2 टेबल स्पून दूध में रात भर के लिए भिगोएं। सुबह इसे पीस कर पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद हलके गुनगुने पानी से चेहरा साफ करें।
2-3 केसर के धागे, 1 टी स्पून चंदन पाउडर को 2 टेबल स्पून दूध में मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाएं। सूखने पर गोलाई में हाथ घुमाते हुए ठंडे पानी से धो लें और टिश्यू पेपर से थपथपा कर चेहरा पोछें। इस पैक को गीली त्वचा पर लगाएं।
फेशियल मसाज ऑयल
केसर के कुछ धागे ऑलिव ऑयल, आमंड ऑयल या कोकोनट ऑयल में मिलाकर चेहरे की गोलाई में मालिश करने से त्वचा नर्म-मुलायम और कांतिमय बनी रहती है।
सौंदर्य का खाना केसर
सुगंधित केसर के धागे न सिर्फ अपनी भीनी ख़ुशबू से तन-मन को तरोताजा कर देते हैं, बल्कि रंगत में भी निखार लाते हैं। केसर का प्रयोग भोजन को निखारने और एक अजूबी ख़ुशबू पैदा करने के लिए किया जाता है, ताकि देखते ही खाने वाले का मन प्रसन्न हो जाए। इसका केसरिया रंग लुभाने वाला होता है। इसकी तासीर गर्म होती है, लेकिन यह तन को ठंडक और ताजगी पहुंचाता है।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Skin Care In Hindi