एक अच्छा स्किन केयर रूटीन आपकी त्वचा को हेल्दी रखने में काफी मददगार साबित होता है। कुछ लोग अक्सर अपने स्किनकेयर को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि त्वचा पर क्या लगाना चाहिए और क्या नहीं? ऐसे में कुछ लोग गलत ब्यूटी प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं, जिससे त्वचा पर दाने और दाग-धब्बे निकलने लगते हैं। कुछ लोगों के मन में कंफ्यूजन रहती है कि त्वचा के लिए ग्लाइकोलिक या सैलिसिलिक एसिड में से ज्यादा फायदेमंद क्या होता है। आइये डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. जुश्या सरीन से जानते हैं इसके बारे में।
सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल किसे करना चाहिए?
डॉ. सरीन के मुताबिक सैलिसिलिक एसिड त्वचा के कई तरीकों से फायदेमंद होता है। अगर आप ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स, एक्ने या फिर ऑयली स्किन जैसी समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन सभी समस्याओं को कम करने में यह एसिड महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके साथ ही यह रोमछिद्रों को भरने और त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मददगार माना जाता है। अगर आपकी स्किन टाइप सैलिसिलिक एसिड से मैच होती है तो डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह के बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
View this post on Instagram
ग्लाइकोलिक एसिड का इस्तेमाल किसे करना चाहिए?
ग्लाइकोलिक एसिड त्वचा की सेल्स की बॉन्ड में घुलकर त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। अगर आपकी त्वचा पैची या फिर डल है तो निश्चित तौर पर इस एसिड का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, इस एसिड का इस्तेमाल करने से हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या कम होती है साथ ही कोलेजन की भी मात्रा बढ़ती है। इसके साथ ही साथ आपको फाइनलाइन्स, रिंकल्स और एक्ने से भी राहत मिलती है। हालांकि, ग्लाइकोलिक एसिड सैलिसिलिक एसिड की तुलना में त्वचा के लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।
इसे भी पढ़ें - Skin Care: ग्लाइकोलिक एसिड त्वचा के लिए कितना फायदेमंद या नुकसानदायक है?
ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट्स लगाने के नुकसान
- कई बार त्वचा पर ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना नुकसानदायक भी साबित हो सकता है।
- इससे डार्क सर्कल और दाग-धब्बे होने के साथ ही एक्ने की समस्या भी बढ़ सकती है।
- ऐसे में स्किन एलर्जी होने के साथ ही साथ स्किन भी ड्राई हो सकती है।
- कई बार इससे आंखों से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं।