Glycolic Acid vs Salicylic Acid : इन दिनों ब्यूटी प्रोडक्ट्स में ग्लाइकोलिक एसिड और सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया। खासकर स्किन केयर प्रोडक्ट्स जैसे की फेसवॉश, सीरम, टोनर और क्लींजर जैसी चीजों में ग्लाइकोलिक एसिड और सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। यह दोनों ही चीजें स्किन को एक्सफोलिएट करके पिंपल्स और एक्ने की समस्या से छुटकारा दिलाती है। इसके अलावा भी यह पोषक तत्व त्वचा को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं ग्लाइकोलिक एसिड और सैलिसिलिक एसिड सिर्फ त्वचा ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। यह पोषक तत्व स्कैल्प को पोषण देने का काम करते हैं। जिससे बालों से जुड़ी परेशानियों से राहत मिलती है। अब सवाल उठता है कि ग्लाइकोलिक एसिड और सैलिसिलिक एसिड दोनों में से कौन सा पोषक तत्व स्कैल्प के लिए ज्यादा बेहतर है और हम इसे कैसे चुन सकते हैं। आइए इन सवालों का जवाब जानते है डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. शिवांगी राणा से।
ग्लाइकोलिक एसिड क्या है?- What is Glycolic Acid
डॉ. शिवांगी राणा के अनुसार, ग्लाइकोलिक एसिड एक अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड (एएचए) है। मुख्य रूप से ग्लाइकोलिक एसिड गन्ने में पाया जाता है। लेकिन त्वचा और स्कैल्प पर इस्तेमाल करने के लिए ग्लाइकोलिक एसिड को लैब में तैयार किया जाता है। एक्सपर्ट का कहना है कि जिन लोगों को ड्राई स्कैल्प, स्कैल्प बिल्डअप और स्कैल्प में खुजली की समस्या होती है उनके लिए ग्लाइकोलिक एसिड परफेक्ट है। एक्सपर्ट के अनुसार, इस पोषक तत्व का इस्तेमाल करने से स्कैल्प की तमाम समस्याओं से छुटकारा मिलता है। ग्लाइकोलिक एसिड का इस्तेमाल करने से स्कैल्प में जमा गंदगी हटती है, जिससे ड्राईनेस खत्म होती है। जब स्कैल्प की ड्राईनेस खत्म होती है, तो बाल लंबे और घने बनते हैं। साथ ही यह सूरज की अल्ट्रा वायलेट किरणों से स्कैल्प को सुरक्षित रख बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है।
टॉप स्टोरीज़
इसे भी पढ़ेंः World Hepatitis Day 2024: क्यों मनाया जाता है विश्व हेपेटाइटिस डे? जानें इतिहास, महत्व और इस साल की थीम
सैलिसिलिक एसिड क्या है?- What is Salicylic acid
डॉक्टर के अनुसार, सैलिसिलिक एसिड बीटा हाइड्रोक्सी एसिड (बीएचए) है। इसे मुख्य रूप से लैब में स्किन और बालों के लिए तैयार किया जाता है। जिन लोगों की स्कैल्प ऑयली होती है, स्कैल्प में जलन या खुजली, रूसी की समस्या या स्कैल्प सोरायसिस जैसे घाव होते हैं, उनके लिए सैलिसिलिक एसिड बहुत फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करने से स्कैल्प पर मौजूद अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद मिलती है। जिसकी वजह से स्कैल्प पर खुजली और जलन की समस्या कम होती है। स्कैल्प में सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल करने से बालों के झड़ने, टूटने और गिरने की समस्या को भी कम किया जा सकता है। साथ ही यह बालों की ड्राईनेस को भी खत्म करके उन्हें मुलायम बनाता है।
इसे भी पढ़ेंः Chandipura virus: सिर्फ बच्चों को ही क्यों संक्रमित करता है चांदीपुरा वायरस? डॉक्टर से जानें इसके बारे में
View this post on Instagram
ग्लाइकोलिक एसिड या सैलिसिलिक एसिड क्या है बेहतर?
डॉ. राणा के अनुसार दोनों ही पोषक तत्व अपनी-अपनी सुविधा के अनुसार स्कैल्प के लिए बेहतर होते हैं। लोग अपनी परेशानी के अनुसार ग्लाइकोलिक एसिड और सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपकी स्कैल्प के लिए कौन सा एसिड ज्यादा बेहतर है, इस विषय पर ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट से बात करें।
All Image Credit: Freepik.com