World Hepatitis Day 2024: लिवर हमारे शरीर का सबसे अहम अंग है। लिवर के जरिए ही शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद मिलती है। लेकिन कई बार विभिन्न कारणों से लिवर सही तरीके से काम नहीं करता है और हेपेटाइटिस जैसी गंभीर बीमारी हमें घेर लेती है। हेपेटाइटिस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस डे (World Hepatitis Day 2024) मनाया जाता है। हेपेटाइटिस होने पर व्यक्ति के लिवर में सूजन आ जाती है और खाना पचाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। किसी भी आम बीमारी के मुकाबले हेपेटाइटिस का इलाज काफी महंगा होता है। इसलिए इस बीमारी के लक्षणों को पहचानते हुए हेपेटाइटिस का इलाज करवाना जरूरी है। इस गंभीर बीमारी की चपेट में आने के कारण हर साल लाखों लोग अपनी जान गवां देते हैं। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे और इसका इतिहास।
क्यों मनाया जाता है विश्व हेपेटाइटिस डे?- Why is World Hepatitis Day Celebrated
हर साल 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य मकसद लोगों को हेपेटाइटिस के प्रति लोगों को जागरूक करने और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस बीमारी के प्रति इलाज के प्रयासों को आगे बढ़ाने का है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, हेपेटाइटिस की बीमारी 5 तरह की होती है- ए,बी,सी,डी और ई। दरअसल, ये 5 तरह के वायरस होते हैं। विश्व हेपेटाइटिस डे के मौके पर दुनिया के विभिन्न देशों में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें इस गंभीर बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है। ताकि इस बीमारी का खतरा कम किया जा सके और लोगों की जांच बचाई जा सके।
विश्व हेपेटाइटिस डे का इतिहास- World Hepatitis Day History
विश्व हेपेटाइटिस डे को हर साल 28 जुलाई को नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक डॉ. बारूक ब्लमबर्ग के जन्मदिन पर मनाया जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि डॉ. बारूक ब्लमबर्ग ने ही हेपेटाइटिस वायरस की खोज की थी। उन्होंने इस गंभीर वायरस के इलाज के लिए कौन-कौन से मेडिकल टेस्ट किए जाने चाहिए इसकी जानकारी दुनिया को दी थी। डॉ. बारूक ब्लमबर्ग ने हेपेटाइटिस की वैक्सीन को भी विकसित किया था। यही वजह है 28 जुलाई को डॉ. बारूक को सम्मान देने के लिए हर साल विश्व हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत 2008 में की गई थी।
इसे भी पढ़ेंः बैली फैट से लेकर ब्लोटिंग की समस्या को कम करेगा अदरक और एप्पल साइडर विनेगर का ड्रिंक, जानें रेसिपी और फायदे
विश्व हेपेटाइटिस डे 2024 की थीम- World Hepatitis Day 2024 Theme
हर साल 28 जुलाई को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा एक खास थीम पर विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है। इस साल विश्व हेपेटाइटिस दिवस यानी वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे की थीम 'इट्स टाइम फॉर एक्शन'(It's time for action) है।
क्या है हेपेटाइटिस?
हेपेटाइटिस लिवर से संबंधित एक बीमारी है। यह मुख्य रूप से लिवर में सूजन के कारण होती है। हेपेटाइटिस की बीमारी 5 तरह की होती है- ए,बी,सी,डी और ई। दरअसल, ये 5 तरह के वायरस होते हैं। हेपेटाइटिस की बीमारी होने का मुख्य कारण वायरस से संक्रमित होने, शराब के सेवन, विषाक्त पदार्थों या कुछ दवाओं का सेवन हो सकता है।
इसे भी पढ़ेंः मीरा कपूर की ग्लोइंग स्किन का राज है घी, आयुर्वेद के अनुसार जानें क्या है घी पीने का सही तरीका
हेपेटाइटिस के लक्षण
हेपेटाइटिस के लक्षण संक्रमण के प्रकार और गंभीरता के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं।
- थकान और कमजोरी
- मतली और उल्टी
- त्वचा और आखों का पीला पड़ना
- पेट में दर्द
- भूख न लगना
- गहरे रंग का यूरिन
- जोड़ों का दर्द
- बुखार
इसे भी पढ़ेंः Egg Freezing: कई लड़कियों के मन में आते हैं एग फ्रीजिंग से जुड़े ये 5 सवाल, डॉक्टर से जानें इनके जवाब
हेपेटाइटिस का इलाज क्या है?
हेपेटाइटिस का इलाज व्यक्ति की स्थिति और इसके प्रकार पर निर्भर करता है। शुरुआती जांच में हेपेटाइटिस का पता लगने पर दवाओं के जरिए इसका इलाज किया जाता है।
All Image Credit: Freepik.com
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version