Glycolic acid vs salicylic acid: गर्मियों में तेज धूप का असर स्किन पर साफ देखने को मिलता है। इस मौसम में पसीना, धूल और प्रदूषण की वजह से चेहरे की त्वचा पर कई तरह की समस्याए होने लगती है। इस दौरान चेहरे पर पिंपल्स, एक्ने और पिग्मेंटेशन होना एक आम समस्या है। इसके साथ ही, कई महिलाओं को इस मौसम झांइयों की भी समस्या का सामना करना पड़ता है। वैसे तो बाजार में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद हैं। ये ब्यूटी प्रोडक्ट स्किन की समस्याओं को दूर करने का दावा करते हैं। इन प्रोडक्ट्स में ही ग्लाइकोलिक एसिड और सैलिसिलिक एसिड को भी शामिल किया जाता है। आगे जानते हैं कि ग्लाइकोलिक एसिड और सैलिसिलिक एसिड में स्किन के लिए क्या ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।
ग्लाइकोलिक एसिड को समझना - What is Glycolic acid in hindi
ग्लाइकोलिक एसिड, गन्ने से प्राप्त एक प्रकार का अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड (एएचए) है, जो त्वचा में गहराई से प्रवेश करने की बात कहता है। ग्लाइकोलिक एसिड अपनी एक्सफोलीएटिंग गुण के लिए जाना जाता है, यह डेड स्किन सेल्स को साफ करने और सेलुलर को बढ़ाने में मदद करता है। इससे स्किन पर ग्लो आता है। इससे फाइन लाइन्स, हाइपरपिग्मेंटेशन और डल स्किन की समस्या दूर होती है।
ग्लाइकोलिक एसिड के लाभ - Benefits Of Glycolic acid in Hindi
एक्सफोलिएशन
ग्लाइकोलिक एसिड डेड स्किन सेल्स को धीरे से हटाता है, रोम छिद्रों को खोलता है और त्वचा की बनावट को बेहतर करता है। इससे चेहरे पर युवा की तरह चमक आती है।
कोलेजन को बूस्ट करें
इससे कोलेजन बूस्ट होता है और स्किन हाइड्रेट होती है। ग्लाइकोलिक एसिड स्किन की झुर्रियों की उपस्थिति को कम करने में मदद करता है, समय के साथ अधिक युवा और कोमल रंगत को बढ़ावा देता है।
हाइपरपिग्मेंटेशन
ग्लाइकोलिक एसिड की एक्सफोलीएटिव क्रिया काले धब्बे, मुंहासे के निशान और धूप से होने वाले डैमेज को कम करने में सहायता करते हैं, त्वचा की टोन को और भी अधिक बढ़ावा देती है और स्किन के कालापन कम होता है।
सैलिसिलिक एसिड को समझें - What is Salicylic Acid in Hindi
सैलिसिलिक एसिड, विलो छाल से प्राप्त बीटा हाइड्रॉक्सी एसिड (बीएचए) होता है। यह रोम छिद्रों के भीतर लिपिड युक्त सीबम का उपयोग करता है। इससे मुंहासे, दाग धब्बे साफ होते हैं। साथ ही सूजन भी कम होती है।
सैलिसिलिक एसिड के लाभ - Benefits Of Salicylic Acid in Hindi
मुंहासे को कम करें
सैलिसिलिक एसिड छिद्रों में गहराई से प्रवेश करता है, सीबम और गंदगी को साफ करता है, जिससे मुंहासे के घावों को बनने से रोकता है और मौजूदा दाग-धब्बे कम हो जाते हैं। इसके सूजन-रोधी गुण मुंहासों के बढ़ने से जुड़ी लालिमा और सूजन को भी कम करते हैं।
रोम छिद्र को साफ करना
रोम छिद्रों को प्रभावी ढंग से कम करके और सीबम उत्पादन को कम करके, सैलिसिलिक एसिड बढ़े हुए रोम छिद्रों की उपस्थिति को कम करता है, एक साफ रंगत को बढ़ावा देता है।
आपकी त्वचा के लिए सही एसिड का चयन - Which is better for your skin
त्वचा के प्रकार
शुष्क या संवेदनशील त्वचा वाले व्यक्तियों को ग्लाइकोलिक एसिड से अधिक लाभ हो सकता है, क्योंकि इसमें हाइड्रेटिंग गुण होते हैं, जबकि तैलीय या मुंहासे-युक्त त्वचा वाले लोग स्किन ब्रेकआउट को रोकने में सैलिसिलिक एसिड को अधिक प्रभावी पा सकते हैं।
समस्या को पहचानें
अपनी त्वचा देखभाल संबंधी समस्याओं के आधार पर अपनी पसंद का एसिड का चुन सकते हैं। यदि आप मुख्य रूप से एंटी-एजिंग और हाइपरपिग्मेंटेशन से परेशान हैं, तो ग्लाइकोलिक एसिड पसंदीदा विकल्प हो सकता है। इसके विपरीत, यदि मुंहासे और रोम छिद्र आपकी मुख्य समस्याएं हैं, तो सैलिसिलिक एसिड अधिक प्रभावकारिता प्रदान कर सकता है।
धीरे-धीरे इस्तेमाल करें
किसी भी एसिड की कम मात्रा से शुरुआत करें और जैसे-जैसे आपकी त्वचा में सहनशीलता बढ़ती जाए, धीरे-धीरे इसको बढ़ा सकते हैं। जलन या संवेदनशीलता के किसी भी लक्षण को नजरअंदाज न करें।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर बर्फ कैसे लगाएं? जानें सही तरीका, जिससे मिलेगा पूरा फायदा
Glycolic acid vs salicylic acid: ग्लाइकोलिक एसिड और सैलिसिलिक एसिड के बीच बहस हमेशा बनी रहेगी। आप अपनी स्किन टाइप और समस्याओं के आधार पर किसी भी एक का चयन कर सकते हैं। यह दोनो ही उपयोग और स्किन के लिए फायदेमंद हैं।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version