Doctor Verified

ब्लैकहेड्स की समस्या को दूर कर सकता है सैलिसिलिक एसिड, जानें इस्तेमाल का तरीका

धूल और गंदगी की वजह से चेहरे पोर्स बंद हो जाते हैं। ऐसे में चेहरे पर मुंहासे और ब्लैकहेड्स की समस्या होना एक आम बात है। इस लेख में जानते हैं कि ब्लैकहेड्स की समस्या को दूर करने के लिए सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
ब्लैकहेड्स की समस्या को दूर कर सकता है सैलिसिलिक एसिड, जानें इस्तेमाल का तरीका


How To Use Salicylic Acid To Remove Blackheads: चेहरे और स्किन को रोजाना देखभाल की आवश्यकता होती है। बाजार में मिलने वाले कॉस्मैटिक प्रोडक्ट स्किन में रैशेज, मुंहासे और ब्लैकहेड्स की समस्या को बढ़ाने का काम कर सकते हैं। दरअसल, जब आप बाहर से धूल, मिट्टी और गंदगी से आते हैं तो ऐसे में चेहरे को अच्छे फेसवॉश से क्लीन करना जरूरी होता है। यदि आप चेहरे को क्लीन नहीं करते हैं तो ऐसे में चेहरे के पोर्स धीरे-धीरे बंद होने लगते हैं। जिसकी वजह से आपकी नाक या चिन के नीचे ब्लैक हेड्स बनने लगते हैं। यह ब्लैकहेड्स आपके ओवरऑल लुक को खराब कर सकते हैं। साथ ही, यह चेहरे पर दाग-धब्बे की समस्या को भी बड़ा सकते हैं। चेहरे की समस्याओं को दूर करने के लिए आप सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लेख में बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट सीनियर कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजी डॉ विजय सिंघल से जानते हैं कि ब्लैकहेड्स की समस्या में सैलिसिलक एसिड का इस्तेमाल (how to use salicylic acid for blackheads) कैसे करें?

त्वचा के लिए सैलिसिलक एसिड के फायदे - Benefits Of Salicylic Acid For Skin In Hindi

यह बीटा हाइड्रॉक्सी एसिड (BHA) के रूप में कार्य करता है, जो त्वचा की गहराई तक जाकर सफाई करता है और त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाता है।

  • रोमछिद्रों की सफाई करें
  • तैलीय त्वचा को नियंत्रित करता है
  • डेड स्किन को हटाने में सहायक
  • ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स हटाने में मददगार
  • मुंहासों को कम करने में सहायक, आदि।

How-To-Use-Salicylic-Acid-To-Remove-Blackheads-m

ब्लैकहेड्स की समस्या में सैलिसिलक एसिड का इस्तेमाल कैसे करें? - How To Use Salicylic Acid To Remove Blackheads In Hindi

  • सैलिसिलिक एसिड कई तरह से उपलब्ध होता है।
  • ब्लैक हेड्स को दूर करने के लिए आप इसे स्पॉट ट्रीटमेंट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • फेस वॉश करने के लिए उपयोग करें।
  • रोमछिद्रों की सफाई के लिए टोनर के रूप मे उपयोग कर सकते हैं।
  • स्पॉट ट्रीटमेंट को केवल प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं, एक से दो मिनट रूके फिर चेहरे को धो लें।
  • इसे लगाने के बाद आप स्किन को मॉइस्चराइज करना न भूलें।

इसे भी पढ़ें : ब्लैकहेड्स हटाने में मदद करेगा दूध और शहद का पेस्ट, जानें उपयोग का तरीका

How To Use Salicylic Acid To Remove Blackheads: सैलिसिलिक एसिड स्किन की देखभाल के लिए उपायोगी माना जाता है, जो मुंहासों, ब्लैकहेड्स और तैलीय त्वचा की समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करता है। इसका नियमित और सही तरीके से उपयोग त्वचा को साफ, स्वस्थ और चमकदार बनाए रखने में सहायक होता है। आप इसके उपयोग से पहले स्किन स्पेशलिस्ट या डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह अवश्य लें।

Read Next

क्या वाकई वैक्स के जरिए अपर लिप (Upper Lip) क्लीन करवाना सही होता है? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer