चेहरे पर गंदगी की वजह से मुंहासे, पिपंल्स, झुर्रियां और झाइयों की समस्या हो सकती है। इसके अलावा, डाइट में पोषण की कमी का असर भी आपके चेहरे पर देखने को मिलता है। चेहरे की त्वचा को समय-समय पर एक्सफोलिएट करने की आवश्यकता होती है। इससे चेहरे के पोर्स में जमा हुई गंदगी साफ होती है और ब्लैकहेड्स की समस्या में कमी आती है। त्वचा पर होने वाले ब्लैकहेड्स चेहरे के लुक को खराब करत हैं। नाक व होठों के नीचे होने वाले ब्लैकहेड्स कई बार इतने अधिक हो जाते हैं कि उनको मेकअप से छुपा पाना भी मुश्किल हो जाता है। इस समस्या के लिए हमने स्किन और हेयर केयर एक्सपर्ट रिया वरिष्ठ से बात की तो उन्होंने बताया कि दूध और शहद के उपयोग से भी आप ब्लैकहेड्स की समस्या को दूर कर सकते हैं।
दूध और शहद के पैक से होने वाले फायदे - Benefits Of Milk And Honey To Remove Blackheads In Hindi
डीप क्लींजर की तरह करें उपयोग
दूध और शहद के पैक में क्लींजिंग गुण होते हैं। इन दोनों के इस्तेमाल से आप चेहरे के पार्स में जमा होने वाली गंदगी को आसानी से साफ कर सकते हैं। साथ ही, इस पैक से त्वचा को पर्याप्त पोषण मिलता है। जिससे आपकी त्वचा में निखार आता है।
एंटी-बैक्टीरियल गुण
दूध और शहद के पैक से स्किन को एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। इसके उपयोग से स्किन साफ होती है और स्किन का रूखापन दूर होता है। दूध और शहद के एंटी-बैक्टीरिल गुण स्किन की समस्याओं को दूर कर हाइड्रेट करने में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें : दूध में गुलाब जल मिलाकर लगाने से स्किन पर आएगी चमक, जानें इसे लगाने का तरीका
ब्लैकहेड्स हटाने के लिए मिल्क और शहद का उपयोग कैसे करें? How To Make Milk And Honey Pack For Reduce Blackheads In Hindi
- इस पैक को बनाने के लिए आप एक बाउल में करीब दो चम्मच शहद लें।
- इसके बाद इसमें करीब एक चम्मच दूध मिलाएं।
- अगर, पैक ज्यादा गाढ़ा लग रहा है, तो आप इसमें आवश्यकता अनुसार गुलाब जल मिला सकते हैं।
- सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।
- इसे चेहरे पर लगाने से पहले फेस को पानी से धो लें।
- इसके बाद पैक को ब्लैकहेड्स वाले स्थान पर लगाकर, हल्के हाथों से मसाज करें।
- इस मसाज को सर्कुलर मोशन में क्लॉक वाइस और एंटी क्लॉकवाइस करें।
- पैक की एक लेयर ब्लैकहेड्स पर करीब 10 से 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें।
- इससे बंद पोर्स खुलते हैं और ब्लैकहेड्स साफ हो जाते हैं।
- इसके बाद पैक चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
- बेहतर रिजल्ट के लिए आप इस उपाय को सप्ताह में दो से तीन बार उपयोग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : मुंहासों को दूर करेगा दालचीनी और ओटमील स्क्रब, जानें बनाने और प्रयोग का तरीका
इस पैक को नियमित उपयोग करने से आपकी स्किन का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिसकी वजह से कई तरह की समस्याए ठीक होती है। इसके अलावा, चेहरे पर प्राकृतिक निखार आता है। इस पैक से स्किन एक्सफोलिएट होती है और चेहरे का कालापन दूर होता है।