Homemade Face Packs To Treat Freckles And Pigmentation: झाइयां और पिग्मेंटेशन स्किन की खूबसूरती को कम करने के साथ कॉन्फिडेंस को भी कम करते है। कई लोग झाइयां और पिग्मेंटेशन को हटाने के लिए बाजार में मिलने वाले तमाम प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ स्किन पर इनका ज्यादा इस्तेमाल हानिकारक भी होता है। ऐसे में झाइयां और पिग्मेंटेशन को कम करने के लिए होममेड फेस पैक को चेहरे पर लगाया जा सकता है। ये फेस पैक झाइयां और पिग्मेंटेशन को हटाने के साथ स्किन को चमकदार भी बनाते है। ये फेस पैक पूरी तरह से नैचुरल होने के साथ स्किन पर इनको लगाने से कोई नुकसान भी नहीं होता है। इन फेस पैक को हफ्ते में 1 बार लगाया जा सकता है। ये पैक लगाने से स्किन की रंगत में भी सुधार होता है। आइए जानते हैं झाइयां और पिग्मेंटेशन हटाने के लिए फेस पैक के बारे में।
1. शहद और नींबू का फेस पैक
सामग्री
2 चम्मच- शहद
1 चम्मच - नींबू का रस
शहद और नींबू का फेस पैक बनाने का तरीका
शहद और नींबू का फेस पैक बनाने के लिए शहद और नींबू के रस को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगाकर रखें। उसके बाद गुनगुने पानी से वॉश करें। शहद स्किन को ग्लोइंग बनाता है। वहीं नींबू का रस दाग-धब्बों को हटाता है और टैनिंग से भी स्किन का बचाव करता है। ये पैक लगाने से पिग्मेंटेशन भी कम होने लगती है।
2. पपीता और दूध का फेस पैक
सामग्री
2 चम्मच- पपीते का गूदा
1 चम्मच- शहद
2 चम्मच- दूध
पपीता और दूध का फेस पैक बनाने का तरीका
पपीता और दूध का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर गाढा पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए रखें। उसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें। पपीते में पपाइन तत्व होता है, जो पिग्मेंटेशन को कम करके दाग-धब्बों को भी कम करता है। वहीं दूध स्किन को अंदरूनी तौर पर पोषण देता है और स्किन को चमकदार बनाता है।
इसे भी पढ़ें- गर्मी में पेचिश (आंव) से हैं परेशान? ठीक करने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय
3. केले का फेस पैक
सामग्री
1- केला
1 चम्मच- शहद
2 चम्मच- दूध
केले का फेस पैक बनाने का तरीका
केले का फेस पैक बनाने के लिए केला का पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में शहद और दूध को मिलाकर क्रीमी टैक्सचर दें। अब इस पैक को चेहरे पर गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। केले में मौजूद गुण स्किन को एक्सोफिलेट करता है, स्किन को पोषण देता है और त्वचा को साफ करने में मदद करता है। वहीं शहद स्किन को चमकदार बनाता है। केले का फेस पैक लगाने से झाइयां और पिग्मेंटेशन के दाग आसानी से कम होने लगते है।
झाइयां और पिग्मेंटेशन हटाने के लिए इन होममेड फेस पैक को लगाया जा सकता है। हालांकि, इन पैक को लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik