Fruit Face Packs For Oily Skin: ऑयली स्किन की देखभाल और स्किन टाइप के मुकाबले थोड़ी मुश्किल होती हैं। क्योंकि स्किन पर ज्यादा ऑयल निकलने से पिंपल्स की संभावना ज्यादा रहती है और स्किन पर हमेशा चिपचिपाहट भी बनी रहती हैं। बहुत से लोग ऑयली स्किन की समस्याओं को कम करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते हैं। ऐसे में ऑयली स्किन से राहत पाने के लिए फलों से बने फ्रूट फेस पैक लगाएं जा सकते हैं। ये फेस पैक स्किन को पोषण देने के साथ स्किन से एक्सट्रा ऑयल को अब्जॉर्व करते हैं। फ्रूट फेस पैक स्किन को चमकदार बनाने के साथ स्किन को ड्राई होने से बचाते हैं। आइए जानते हैं ऑयली स्किन से राहत पाने के लिए कौन से फ्रूट फेस पैक लगाएं।
1. स्ट्रॉबेरी और दही का फेस पैक
सामग्री
2-3- स्ट्रॉबेरी
2 चम्मच- दही
1 चम्मच- गुलाब जल
स्ट्रॉबेरी और दही का फेस पैक बनाने का तरीका
स्ट्रॉबेरी और दही का फेस पाक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर ब्लेंडर में पीस लें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये फेस पैक त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ सीबम उत्पादन को नियंत्रित करने में मदद करता हैं।
2. संतरे का छिलका और कीवी का फेस पैक
सामग्री
1 संतरे- छिलका(सूखा हुआ)
1- कीवी
1 चम्मच- नींबू का रस
1/2 चम्मच- शहद
1 चुटकी- शहद
संतरे का छिलका और कीवी का फेस पैक बनाने का तरीका
संतरे का छिलका और कीवी का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर ब्लेंडर में पीस लें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये पैक मुहांसे और दाग-धब्बे को हल्का करता हैं। ये स्किन को मॉइस्चराइज रखने के साथ निखार बढ़ाता है।
इसे भी पढ़ें- Besan for Skin: बेसन के साथ मिलाकर चेहरे पर न लगाएं ये 3 चीजें, वरना त्वचा को हो सकता है नुकसान
3. पपीता और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
सामग्री
4 चम्मच- मैश किया हुआ पपीता
1 चम्मच- मुल्तानी मिट्टी
1 चम्मच- गुलाब जल
पपीता और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाने का तरीका
पपीता और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगाएं। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये पैक रोमछिद्रों को खोलने और डेड स्किन को साफ करता है।
ऑयली स्किन से राहत पाने के लिए इन फ्रूट फेस पैक को लगाया जा सकता हैं। हालांकि, चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik