फेस्टिव सीजन में महिलाएं अपनी स्किन को निखारने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, जिसके लिए वह काफी पैसा खर्च करने के लिए भी तैयार रहती हैं। हालांकि, बाजार में मिलने वाले ज्यादातर ब्यूटी प्रोडक्ट्स केमिकल से भरपूर होते हैं, जो स्किन के लिए हानिकारक होते हैं। वहीं कुछ घरेलू नुस्खे ऐसे होते हैं जो स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकते हैं। यहां हम आपको ताजे संतरे के छिलके का स्किन के लिए उपयोग बताने वाले हैं, जिससे आपके चेहरे पर निखार (How to use orange peel for glowing skin) आ सकता है। अगर आप अब तक संतरे के छिलकों को बेकार समझकर फेंक देते थे तो इस खबर को पढ़ने के बाद इसका इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे।
चेहरे पर ताजे संतरे के छिलके को कैसे इस्तेमाल करें | How To Apply Fresh Orange Peel On Face In Hindi
- विटामिन C से भरपूर संतरे के छिलकों को फेंकन के बजाय आप मिक्सी में डालकर दरदरा पीस लें। अब इसमें शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें, इस पेस्ट से चेहरे पर स्क्रब करें।
- संतरे के छिलके से बने स्क्रब से आपकी डेड स्किन निकल जाएगी और चेहरा साफ नजर आएगा।
- चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए भी संतरे के छिलकों का इस्तेमाल किया जा सकता है। संतरे के ताजे छिलकों को गुलाबजल डालकर मिक्सी में बिल्कुल महीन पीस लें, अब इसमें चुटकीभर हल्दी मिलाकर फेस पैक जैसा पेस्ट तैयार करें।
- इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के बाद चेहरा ताजे पानी से धोएं।
इसे भी पढ़ें: शादी से पहले चेहरे पर इन 5 तरीकों से करें बेसन का इस्तेमाल, मिलेगा गोल्डन निखार
- चेहरे पर जमी गंदगी को निकालने के लिए आप संतरे के छिलकों को बिना पीसे सीधे भी चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप ताजे संतरे के छिलकों के अंदर की तरफ पर शहद लगाएं और फिर इसे सीधे ही अपनी स्किन पर रगड़ें।
- संतरे के छिलके को चेहरे पर रगड़ने से गंदगी साफ होगी और आपका चेहरा सॉफ्ट भी होगा।
- चेहरे से टैनिंग दूर करने के लिए संतरे के छिलकों में एलोवेरा जेल लगाकर अपने चेहरे पर अच्छे से मसाज करें। इससे टैनिंग कम होगी और चेहरे पर निखार भी आएगा।

इसे भी पढ़ें: शादी से पहले नेचुरल ग्लो पाने के लिए अभी से करें ये एक्सरसाइज, चेहरे पर आएगा निखार
- स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए भी ताजे संतरे के छिलकों का उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए आपको ताजे संतरे के छिलके के अंदर की साइड पर मलाई लगानी होगी। इसके बाद इसे अपने पूरे चेहरे पर कम से कम 2 से 3 मिनट के लिए रगड़ें।
- संतरे के छिलके के साथ मलाई के इस्तेमाल से चेहरा सॉफ्ट हो सकता है।
सावधानियां
- ताजे संतरे के छिलके को चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
- संतरे के छिलके को चेहरे पर लगाने से यदि आपको खुजली या जलन का एहसास होता है तो तुरंत इसे धो लें।