संतरे के छिलके को फेंकने के बजाय बनाएं यह नेचुरल हेयर कंडीशनर, बालों की ड्राईनेस से म‍िलेगा छुटकारा

Orange Peel Hair Conditioner: अक्‍सर संतरे के छ‍िलकों को लोग फेंक देते हैं, लेक‍िन इनसे हेयर कंडीशनर तैयार कर सकते हैं ज‍िससे बालों को पोषण म‍िलेगा। 
  • SHARE
  • FOLLOW
संतरे के छिलके को फेंकने के बजाय बनाएं यह नेचुरल हेयर कंडीशनर, बालों की ड्राईनेस से म‍िलेगा छुटकारा


Orange Peel Hair Conditioner: कई चीजें ऐसी हैं, जो हमें काम की नहीं लगती, लेक‍िन उनसे कुछ नया बनाया जा सकता है। संतरा खाने के बाद हम छ‍िलकों को फेंक देते हैं। लेक‍िन उन छ‍िलकों को कूड़े में फेंकने से पहले क्‍या कभी आपने यह सोचा है क‍ि इनसे भी कोई नई चीज बनाई जा सकती है? संतरे के छ‍िलकों से बालों के ल‍िए नेचुरल कंडीशनर तैयार कर सकते हैं। बाजार में म‍िलने वाले कंडीशनर, बालों को खराब कर देते हैं। इनके इस्‍तेमाल से बाल ड्राई होने लगते हैं। लंबे समय तक केम‍िकल युक्‍त कंडीशनर का इस्‍तेमाल करने से बालों की ग्रोथ पर बुरा असर पड़ता है और बाल खराब होने लगते हैं। इन समस्‍याओं से बालों को बचाने के ल‍िए बालों पर नेचुरल कंडीशनर का इस्‍तेमाल क‍िया जाना चाह‍िए। बालों के ल‍िए संतरे के छ‍िलके से बेहतर और क्‍या हो सकता है। संतरे के छ‍िलके में भी व‍िटाम‍िन-सी पाया जाता है, ज‍िससे बालों को पोषण म‍िलता है। इस लेख में जानेंगे संतरे के छ‍िलके से हेयर कंडीशनर बनाने का तरीका और उसके फायदे। 

बालों के ल‍िए संतरे के छ‍िलके से बने हेयर कंडीशनर के फायदे- Orange Peel Conditioner Benefits 

संतरे के छिलके से बने हेयर कंडीशनर के कई फायदे होते हैं, जो आपके बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदद करते हैं। जानें संतरे के छ‍िलके से बने हेयर कंडीशनर को लगाने के फायदे-

  • संतरे के छ‍िलके में प्राकृति‍क एस‍िड होते हैं ज‍िससे बालों को चमक म‍िलती है और बाल स्‍वस्‍थ बनते हैं। 
  • संतरे के छ‍िलके में एंटीबैक्‍टीर‍ियल और एंटीफंगल गुण होते हैं ज‍िससे डैंड्रफ को कम करने में मदद म‍िलती है।  
  • संतरे के छ‍िलके में व‍िटाम‍िन-सी होता है, ज‍िससे कोलेजन का उत्‍पादन बढ़ता है और बालों को मजबूती म‍िलती है।
  • संतरे के छ‍िलके में मौजूद व‍िटाम‍िन और खन‍िज बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं और बालों को ग‍िरने से रोकते हैं।  
  • बाल और स्‍कैल्‍प को ताजगी देने के ल‍िए संतरे के छ‍िलके से बने हेयर कंडीशनर का इस्‍तेमाल करना चाह‍िए। संतरे के छ‍िलके में प्राकृत‍िक  एसिड होते हैं ज‍िससे स्‍कैल्‍प साफ रहता है।  
  • संतरे के छ‍िलके से बने कंडीशनर से बालों को नमी म‍िलती है और बाल मुलायम और रेशमी बनते हैं। 
  • संतरे के छिलके से बालों में एक प्राकृतिक और ताजगी भरी खुशबू आती है। इससे आपको ताजगी का एहसास होता है।

इसे भी पढ़ें- घर पर बना सकते हैं संतरे के छिलके से एसेंशियल ऑयल, जानें इसे स्किन पर लगाने के 5 फायदे

संतरे के छ‍िलकों से हेयर कंडीशनर कैसे बनाएं?- Orange Peel Hair Conditioner

orange peel conditioner

संतरे के छ‍िलके की मदद से हेयर कंडीशनर तैयार कर सकते हैं। इसे बनाने का तरीका आसान है- 

सामग्री:

  • 2-3 संतरे के छिलके
  • 1 कप नारियल तेल या जैतून तेल
  • 2 कप पानी

विधि:

  • संतरे के छिलकों को छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • एक पैन में 2 कप पानी लें और उसमें संतरे के छिलके डालकर 15-20 मिनट तक उबालें।
  • इससे छिलकों का सारा रस और गुण पानी में आ जाएगा। 
  • उबालने के बाद पानी को छान लें और ठंडा होने दें।
  • अब संतरे के छ‍िलकों को धूप में सुखाएं। 
  • जब छ‍िलके सूख जाएं, तो उसे पीसकर पाउडर तैयार कर लें। 
  • इस पाउडर को संतरे के छ‍िलके के पानी के साथ म‍िलाकर पेस्‍ट तैयार करें।  
  • इस मिश्रण को एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें।

कंडीशनर का इस्‍तेमाल कैसे करें?- How to Use Conditioner 

  • अपने बालों को शैंपू से धोने के बाद इस कंडीशनर को बालों में लगाएं।
  • इसे बालों में 10-15 मिनट तक रहने दें।
  • फिर बालों को ठंडे पानी से धो लें।
  • इस हेयर कंडीशनर की मदद से बालों में चमक आएगी और बालों को नमी म‍िलेगी। 
  • संतरे के छिलकों में मौजूद विटामिन सी बालों को मजबूती और पोषण प्रदान करता है।
  • यह कंडीशनर बालों को मुलायम बनाएगा। 

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

image credit: virafruits.com

Read Next

इन 9 जड़ी-बूटियों को मिलाकर घर पर ही बनाएं हर्बल हेयर ऑयल, बाल बनेंगे हेल्दी और मजबूत

Disclaimer