Cucumber Peel Hair Mask Benefits: घरों में मांएं किसी भी चीज को पूरी तरह से इस्तेमाल किए बगैर फेंकने से बचती हैं। वह जानती हैं कि किचन और नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का पूर्ण इस्तेमाल कैसे किया जाता है। मेरी मां ने मुझे बताया कि खीरे के साथ-साथ उसका छिलका भी हमारी स्किन और बालों के लिए फायदेमंद होता है। खीरे के छिलके को फेंकने के बजाय उससे हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं। जिस तरह खीरे में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, उसी तरह खीरे का छिलका भी पोषक तत्वों की खदान है। खीरे के छिलके में विटामिन्स और मिनरल्स की भरपूर मात्रा होती है। खीरे के छिलके में विटामिन-ए, सी और के भी पाए जाते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे मुलायम बालों के लिए खीरे के छिलके से हेयर मास्क बनाने का तरीका और बालों के लिए खीरे के छिलके के फायदे।
बालों के लिए खीरे के छिलके के फायदे- Cucumber Peel Benefits For Hair
- बालों के लिए खीरे का छिलका फायदेमंद होता है। खीरे के छिलके में वॉटर कंटेंट ज्यादा होता है। गर्मी के दिनों में, स्कैल्प और बालों को हाइड्रेट रखने के लिए खीरे के छिलके का इस्तेमाल फायदेमंद माना जाता है। स्कैल्प हाइड्रेट रहेगा, तो बालों में ड्राईनेस की समस्या नहीं होगी।
- खीरे के छिलके को स्कैल्प पर लगाने से, बालों की ग्रोथ होती है और बाल लंबे और मजबूत बनते हैं।
- खीरे के छिलके में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इसके इस्तेमाल से बालों में खुजली और डैंड्रफ की समस्या भी दूर होती है।
- खीरे के छिलके को बालों पर लगाने से बाल मुलायम होते हैं जिससे बालों की शाइन बढ़ती है।
- खीरे के छिलके की मदद से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और हेयर लॉस से छुटकारा मिलता है।
इसे भी पढ़ें- उलझे और फ्रिजी बालों को मिनटों में मुलायम बना देते हैं ये 3 हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका
खीरे के छिलके से हेयर मास्क कैसे बनाएं?- Cucumber Peel Hair Mask
- खीरे के छिलके से हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले छिलकों को इकट्ठा करें।
- कोशिश करें कि खीरे के छिलके ताजा हों यानी कुछ समय पहले ही निकाले गए हों।
- इसके बाद, खीरे के छिलकों को पीसकर पेस्ट बना लें और उसे स्कैल्प और बालों पर लगाकर छोड़ दें।
- इस मिश्रण में आप चाहें, तो नींबू का रस भी मिला सकते हैं। स्कैल्प इंफेक्शन दूर करने के लिए नींबू फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें विटामिन-सी होता है।
- खीरे के छिलके से बने पेस्ट को बालों पर लगाकर रखें और 30 मिनट बाद, हेयर वॉश कर लें।
खीरे के छिलके और एलोवेरा जेल से हेयर मास्क बनाएं- Cucumber Peel and Aloe Vera Gel Hair Mask
- खीरे के छिलके को एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर पीस लें।
- इस हेयर मास्क को बाल और स्कैल्प पर लगाएं।
- 30 मिनट तक मिश्रण को लगाकर रखें और फिर बालों को धो लें।
खीरे के छिलके और दही से हेयर मास्क बनाएं- Cucumber Peel and Curd Hair Mask
- खीरे के छिलकों को धूप में सुखाकर पाउडर बना लें।
- इस पाउडर को दही के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
- इस पेस्ट को शैंपू करने से 30 मिनट पहले बालों पर लगाएं।
- इस हेयर मास्क को हफ्ते में 1 से 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस लेख में हमने आपको खीरे के छिलके से बने 3 हेयर मास्क के बारे में बताया। अपने अनुसार आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। गर्मी में बालों को स्वस्थ रखने के लिए खीरे के छिलके से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल फायदेमंद रहेगा।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।