फ्लैक्स सीड्स से बने जेल से दूर करें डैंड्रफ की समस्‍या, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

Dandruff Treatment: डैंड्रफ का इलाज करने के ल‍िए अलसी के बीजों को पानी के साथ म‍िलाकर जेल बना लें और उसे स्‍कैल्‍प पर लगाने से रूसी की समस्‍या दूर होगी।  
  • SHARE
  • FOLLOW
फ्लैक्स सीड्स से बने जेल से दूर करें डैंड्रफ की समस्‍या, जानें इस्‍तेमाल का तरीका


Dandruff Treatment in Hindi: गर्मी के द‍िनों में माइक्रोबियल गतिविधि के बढ़ने के कारण डैंड्रफ की समस्‍या कॉमन हो जाती है। गर्मी में तापमान बढ़ता है और स्‍क‍िन ड्राई हो जाती है। इस वजह से डैंड्रफ की समस्‍या ज्‍यादा होती है। डैंड्रफ का इलाज करने के ल‍िए फ्लैक्‍स सीड्स से बने जेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। फ्लैक्‍स सीड्स में व‍िटाम‍िन-ई, बी-कॉम्‍प्‍लेक्‍स, ओमेगा-3 फैटी एस‍िड और प्रोटीन की उच्‍च मात्रा पाई जाती है। इन सभी पोषक तत्‍वों की मदद से बाल मजबूत, स्‍वस्‍थ और डैंड्रफ फ्री बन सकते हैं। फ्लैक्‍स सीड्स को जब बालों पर लगाते हैं, तो बाल घने और मजबूत बनते हैं। स्‍कैल्‍प में एंटीऑक्‍सीडेंट्स मौजूद होते हैं ज‍िससे स्‍कैल्‍प इंफेक्‍शन से भी बचा जा सकता है। इस लेख में हम जानेंगे डैंड्रफ ट्रीटमेंट के ल‍िए फ्लैक्‍स सीड्स जेल बनाने और लगाने का तरीका।   

dandruff treatment in hindi

फ्लैक्‍स सीड्स जेल से करें डैंड्रफ का इलाज- Flax Seeds Gel For Dandruff  

डैंड्रफ का इलाज करने के ल‍िए फ्लैक्‍स सीड्स जेल का इस्‍तेमाल फायदेमंद माना जाता है। (Flax Seeds Gel For Dandruff) फ्लैक्‍स सीड्स में ओमेगा 3 फैटी एस‍िड मौजूद होता है। फ्लैक्‍स सीड्स से बने जेल को अप्‍लाई करने से स्‍कैल्‍प को नमी म‍िलती है और डैंड्रफ का इलाज करने में मदद म‍िलती है। फ्लैक्‍स सीड्स में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं। इन गुणों की मदद से डैंड्रफ का इलाज करने में मदद म‍िलती है। फ्लैक्‍स सीड्स में व‍िटाम‍िन्‍स और म‍िनरल्‍स मौजूद होते हैं। इससे बना जेल लगाने से डैेंड्रफ की समस्‍या को दूर करने में मदद म‍िलती है।         

डैंड्रफ ट्रीटमेंट के ल‍िए फ्लैक्‍स सीड्स से जेल कैसे बनाएं?- Flax Seeds Gel Recipe For Dandruff Treatment 

सामग्री:

  • ¼ कप फ्लैक्‍स सीड्स   
  • 2.5 कप पानी 

व‍िध‍ि:

  • ¼ कप फ्लैक्‍स सीड्स को 2.5 कप पानी में म‍िलाएं।
  • अब म‍िश्रण को गर्म कर लें और 7 से 10 म‍िनट के ल‍िए उबालें। 
  • ध्‍यान रखें क‍ि फ्लैक्‍स सीड्स पैन से च‍िपकने नहीं चाह‍िए।    
  • धीरे-धीरे एक गाढ़ा जेल नुमा पेस्‍ट तैयार होने लगेगा।
  • इसके बाद म‍िश्रण को 1 घंटे के ल‍िए ठंडा होने के ल‍िए रख दें। 
  • अब म‍िश्रण एक एयरटाइट कंटेनर में रखकर स्‍टोर करें।

इसे भी पढ़ें- डैंड्रफ क्या है और क्यों होता है? एक्सपर्ट से जानें डैंड्रफ दूर करने के 5 नैचुरल तरीके

डैंड्रफ ट्रीटमेंट के ल‍िए फ्लैक्‍स सीड्स जेल का इस्‍तेमाल कैसे करें?- How to Use Flax Seeds Gel For Dandruff  

  • डैंड्रफ का इलाज करने के ल‍िए फ्लैक्‍स सीड्स जेल को स्‍कैल्‍प और बालों पर अच्‍छी तरह से अप्‍लाई करें। 
  • इसके बाद हल्‍के हाथों से 2 से 3 म‍िनटों तक स्‍कैल्‍प की माल‍िश करें। 
  • फ‍िर म‍िश्रण को साफ पानी की मदद से न‍िकाल लें और बालों को साफ कर लें।  
  • डैंड्रफ का इलाज करने के ल‍िए फ्लैक्‍स सीड्स जेल का इस्‍तेमाल हफ्ते में 1 से 2 बार कर सकते हैं।
  • फ्लैक्‍स सीड्स जेल बनाने के ल‍िए पानी के अलावा एलोवेरा जेल का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं। 

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

image credit: storables.com, maicurls.com 

Read Next

डैंड्रफ के लिए आजमाएं नीम और एप्‍पल साइडर व‍िनेगर से बना यह हेयर मास्क, जानें बनाने और लगाने का तरीका

Disclaimer