केले के छ‍िलके को फेंकने के बजाय बनाएं हाइड्रेट‍िंग फेस पैक, जानें इस्‍तेमाल का तरीका और फायदे

Banana Peel Face Pack: केले के छ‍िलके से बने फेस पैक की मदद से त्‍वचा को हाइड्रेट करने में मदद म‍िलती है। इसे बनाने का तरीका आसान है।
  • SHARE
  • FOLLOW
केले के छ‍िलके को फेंकने के बजाय बनाएं हाइड्रेट‍िंग फेस पैक, जानें इस्‍तेमाल का तरीका और फायदे


Banana Peel Face Pack: अक्‍सर लोग केले को खाकर, छ‍िलका फेंक देते हैं। लेक‍िन क्‍या आपको पता है क‍ि केले का छ‍िलका बहुत गुणकारी होता है। केले के छ‍िलके में पोटैश‍ियम, व‍िटाम‍िन-ए, बी, सी, ई, फाइबर, एम‍िनो एस‍िड्स जैसे पोषक तत्‍व पाए जाते हैं। इन पोषक तत्‍वों की मदद से स्‍क‍िन को बेहतर बनाने में मदद म‍िलती है। केले के छ‍िलके में एंटीऑक्‍सीडेंट्स होते हैं, ज‍िससे त्‍वचा को डैमेज होने से बचाया जा सकता है और त्‍वचा को स्‍वस्‍थ बनाने में मदद म‍िलती है। केले के छ‍िलके में फाइबर होता है ज‍िससे त्‍वचा को साफ और एक्‍सफोल‍िएट करने में मदद म‍िलती है। केले के छ‍िलके में फैटी एस‍िड्स होते हैं ज‍िससे त्‍वचा को मॉइश्चराइज करने में मदद म‍िलती है। इस लेख में जानेंगे केले के छ‍िलके से फेस पैक बनाने का तरीका और फायदे। 

banana peel face pack

केले के छ‍िलके से बने फेस पैक के फायदे- Banana Peel Face Pack Benefits   

केले के छिलके से बने फेस पैक के कई फायदे होते हैं। यह फेस पैक त्‍वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदद करेगा- 

  • केले का छिलका प्राकृतिक मॉइश्चराइज‍िंग गुणों से भरपूर होता है, जो त्वचा को हाइड्रेट करता है और उसे मुलायम बनाता है।
  • केले के छिलके में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को फ्री रैडिकल्स से बचाते हैं, जिससे झुर्रियां और बारीक रेखाएं कम होती हैं।
  • नेचुरल ग्‍लो पाना चाहते हैं, तो इस फेस पैक को न‍ियम‍ित रूप से लगा सकते हैं।
  • केले का छिलका त्वचा की टोन को सुधारने में मदद करता है और धब्बों को हल्का करने में भी मदद करता है। 
  • इस फेस पैक को लगाने से त्‍वचा की जलन और खुजली की समस्‍या को दूर करने में मदद म‍िलती है।
  • केले के छिलके में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो एक्ने और पिंपल्स को कम करने में मदद करते हैं।
  • केले के छिलके को आंखों के नीचे लगाने से डार्क सर्कल्स और पफी आईज की समस्‍या को कम करने में मदद मिलती है।
  • केले के छिलके में मौजूद तत्व त्वचा को हल्के से एक्सफोलिएट करते हैं, जिससे डेड स्किन सेल्स दूर हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें- बढ़ती उम्र में इन्‍दु की हेल्‍दी त्‍वचा का राज है यह खास डाइट, क्रीम और फेश‍ियल की भी नहीं पड़ती जरूरत

केले के छ‍िलके से फेस पैक बनाने का तरीका- Banana Peel Face Pack    

केले के छिलके से फेस पैक बनाने का तरीका आसान है-

सामग्री:

  • 1 पका हुआ केला
  • केले का छिलका
  • 1 चम्मच शहद
  • 1 चम्मच नींबू का रस 
  • 1 चम्मच दही

विधि:

  • केले के छ‍िलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और एक पेस्‍ट तैयार कर लें। 
  • केले के छिलके का अंदरूनी हिस्सा (सफेद भाग) को भी एक चम्मच से निकालकर मैश किए हुए म‍िश्रण में मिला दें।
  • इस मिश्रण में 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच दही डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
  • अगर आपकी त्वचा सेंस‍िट‍िव नहीं है, तो म‍िश्रण में 1 चम्‍मच नींबू का रस म‍िलाएं।  
  • नींबू का रस त्वचा को साफ करने और टोन करने में मदद करता है।
  • सभी सामग्रियों को अच्छे से मिलाएं ताकि एक समान पेस्ट बन जाए।

केले के छ‍िलके से फेस पैक कैसे बनाएं?- How to Make Banana Peel Face Pack 

  • सबसे पहले अपने चेहरे को माइल्ड फेसवॉश से धो लें और हल्का सुखा लें।
  • तैयार पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं। 
  • आंख और मुंह के आसपास से बचते हुए फेस पैक को अप्‍लाई करें। 
  • फेस पैक को 15-20 मिनट तक सूखने दें।
  • जब पैक सूख जाए, तो हल्के गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो लें और तौलिए से सुखा लें।
  • इसके बाद चेहरे पर क्रीम या लोशन अप्‍लाई करना न भूलें। 

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

image credit: i.ytimg.com

Read Next

सॉफ्ट स्किन पाने के लिए लगाएं आम और दही से बना ये फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer