हेल्‍दी बालों के ल‍िए केले और श‍िया बटर से बनाएं हेयर पैक, जानें इस्‍तेमाल का तरीका और फायदे

केले और श‍िया बटर की मदद से हेयर पैक तैयार कर सकते हैं। इस हेयर पैक की मदद से बालों को हाइड्रेट रखने में मदद म‍िलेगी और बाल शाइनी नजर आएंगे।
  • SHARE
  • FOLLOW
हेल्‍दी बालों के ल‍िए केले और श‍िया बटर से बनाएं हेयर पैक, जानें इस्‍तेमाल का तरीका और फायदे


Banana and Shea Butter Hair Pack: नमी वाले मौसम में, बालों की कई समस्‍याएं होती हैं। नमी वाले मौसम में बाल फ्र‍िजी हो जाते हैं और बालों की नेचुरल चमक खो जाती है। नमी वाले मौसम में अत‍िर‍िक्‍त तेल और पसीना जमा होने के कारण बालों में डैंड्रफ और खुजली की समस्‍या बढ़ जाती है। ज्‍यादा नमी के कारण, स्‍कैल्‍प पर बैक्‍टीर‍िया और फंगस का व‍िकास होने लगता है। इससे स्‍कैल्‍प इंफेक्‍शन होने लगता है। नमी वाले मौसम में बालों में गंदगी और धूल जमा हो जाती है। इन समस्‍याओं को दूर करने के ल‍िए केले और श‍िया बटर की मदद से बने हेयर पैक का प्रयोग कर सकते हैं। इस हेयर पैक की मदद से बालों को हाइड्रेट रखने में मदद म‍िलेगी और अत‍िर‍िक्‍त तेल को भी कम क‍िया जा सकता है। इस लेख में जानेंगे केले और श‍िया बटर से बने हेयर पैक को बनाने का तरीका और फायदे।   

banana and shea butter hair pack

केले और श‍िया बटर से हेयर पैक कैसे बनाएं?- Banana and Shea Butter Hair Pack

केले और शिया बटर से हेयर पैक बनाने का तरीका आसान है-

सामग्री:

  • 1 पका हुआ केला
  • 2 टेबलस्‍पून नार‍ियल का तेल
  • 2 टेबलस्‍पून श‍िया बटर
  • 1 टेबलस्‍पून शहद

विधि:

  • सबसे पहले केले को छीलें और छोटे टुकड़ों में काटकर मैश कर लें।
  • श‍िया बटर को प‍िघलाएं ताक‍ि उसे आसानी से म‍िक्‍स क‍िया जा सके।
  • केले और श‍िया बटर को म‍िलाकर पेस्‍ट तैयार कर लें।
  • इस म‍िश्रण में नार‍ियल तेल और शहद डालें।
  • तैयार हेयर पैक को साफ कंटेनर में डालकर स्‍टोर करें।

इसे भी पढ़ें- उलझे और फ्रिजी बालों को मिनटों में मुलायम बना देते हैं ये 3 हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका

हेयर पैक को इस्‍तेमाल करने का तरीका- How to Use Hair Pack

  • बालों को पानी से गीला कर लें।
  • अब श‍िया बटर और केले से बने हेयर पैक को बालों पर लगाएं।
  • हेयर पैक को जड़ों से लेकर सिरे तक अच्‍छी तरह से लगा लें।
  • बालों को हल्‍का गीला कर लें।
  • स्‍कैल्‍प पर हल्‍के हाथ से माल‍िश करें ताक‍ि हेयर पैक बालों पर अच्‍छी तरह से लग जाए।
  • हेयर पैक को 30 से 40 म‍िनट के ल‍िए बालों पर लगाकर छोड़ दें।
  • बालों को पानी और माइल्ड शैंपू से अच्छी तरह धो लें।
  • इस हेयर पैक का इस्‍तेमाल हफ्ते में 1 बार कर सकते हैं।

केले और श‍िया बटर से बने हेयर पैक के फायदे- Banana and Shea Butter Hair Pack Benefits

केले और श‍िया बटर से बने हेयर पैक के कई फायदे हैं। यह बालों और स्‍कैल्‍प को स्‍वस्‍थ और मजबूत बनाने में मदद करेगा-

  • केला और श‍िया बटर दोनों ही बालों को गहराई से नमी और पोषण प्रदान करेगा।
  • श‍िया बटर में व‍िटाम‍िन-ए और ई जैसे पोषक तत्‍व पाए जाते हैं। इससे बालों की जड़ों को मजबूती म‍िलेगी और बाल टूटने से बचेंगे।
  • केले और श‍िया बटर से बने हेयर पैक की मदद से स्‍कैल्‍प की खुजली को कम करने में मदद म‍िलेगी और डैंड्रफ की समस्‍या भी दूर हो जाएगी।    
  • नार‍ियल तेल और शहद की मदद से बालों की ग्रोथ को बढ़ावा म‍िलेगा और केले में मौजूद व‍िटाम‍िन्‍स बालों की ग्रोथ को बढ़ाएंगे।
  • केले और श‍ियर बटर से बना हेयर पैक, स्प्लिट एंड्स को कम करने में मदद करेगा।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

घर बैठे केले से बनाएं नेचुरल शैंपू, जानें रेस‍िपी, फायदे और इस्‍तेमाल का तरीका

Disclaimer