डैंड्रफ, हेयर फॉल जैसी 6 समस्‍याएं दूर करता है गुड़हल और केले से बना हेयर पैक, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

गुड़हल और केले की मदद से हेयर पैक तैयार कर सकते हैं। यह हेयर पैक बालों को मुलायम बनाएगा और डैंड्रफ की समस्‍या को दूर करेगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
डैंड्रफ, हेयर फॉल जैसी 6 समस्‍याएं दूर करता है गुड़हल और केले से बना हेयर पैक, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

Hibiscus And Banana Hair Pack: मानसून में अक्‍सर लोगों को हेयर फॉल की समस्‍या होती है। हेयर फॉल की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए हम तरह-तरह के हेयर प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल करने लगते हैं। ये हेयर प्रोडक्‍ट्स, बालों को खराब कर देते हैं। बालों को हेल्‍दी रखने के ल‍िए हेल्‍दी डाइट और हेयर केयर ट‍िप्‍स को फॉलो करना जरूरी है। हेयर केयर ट‍िप्‍स की बात करें, तो भी लोग ब‍िना सोचे-समझे हेयर केयर के ल‍िए बाजार में म‍िलने वाले उत्‍पादों का इस्‍तेमाल करना शुरू कर देते हैं। इस वजह से बाल खराब हो जाते हैं। बालों को मजबूत बनाने के ल‍िए आप होममेड हेयर पैक का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। घर पर हेयर केयर प्रोडक्‍ट्स बनाना आसान है। आज हम आपको बताएंगे गुड़हल और केले की मदद से हेयर पैक बनाने का आसान तरीका और फायदे। 

hibiscus and banana hair pack

गुड़हल और केले की मदद से हेयर पैक कैसे बनाएं?- How to Make Hibiscus And Banana Hair Pack

गुड़हल (Hibiscus) और केले (Banana) की मदद से हेयर पैक बनाने के ल‍िए कुछ आसान स्‍टेप्‍स को फॉलो करें-  

सामग्री:

  • 5-6 गुड़हल के फूल
  • 1 पका हुआ केला
  • 2 चम्मच दही
  • 1 चम्मच नारियल तेल

विधि:

  • गुड़हल के फूलों की पंखुड़ियां तोड़ लें और इन्हें अच्छे से धो लें।
  • धोने के बाद इन्हें मिक्सी में डालकर पेस्ट बना लें। अगर पेस्ट बनाना मुश्किल हो, तो थोड़ी पानी की बूंदें डाल सकते हैं।
  • पके हुए केले को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • केले के टुकड़ों को मिक्सी में डालकर पेस्ट बना लें।
  • एक बाउल में गुड़हल का पेस्ट और केले का पेस्ट मिला लें।
  • इसमें 2 चम्मच दही और 1 चम्मच नारियल तेल मिलाएं।
  • सभी सामग्रियों को अच्छे से मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • हेयर पैक का इस्‍तेमाल कैसे करें?- How to Use Hair Pack 
  • इस हेयर पैक को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक अच्छे से लगाएं।
  • इसे कम से कम 30-45 मिनट तक बालों में लगे रहने दें।
  • इसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू और ठंडे पानी से धो लें।
  • इस हेयर पैक का नियमित इस्‍तेमाल बालों को चमक, मजबूती और नमी देने में मदद करेगा। 

इसे भी पढ़ें- उलझे और फ्रिजी बालों को मिनटों में मुलायम बना देते हैं ये 3 हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका

गुड़हल और केले से बने हेयर पैक के फायदे- Hibiscus And Banana Hair Pack Benefits 

गुड़हल और केले से बने हेयर पैक के कई फायदे हैं। इन फायदों को व‍िस्‍तार से आगे जानेंगे- 

  1. गुड़हल और केले का मिश्रण बालों को गहन पोषण प्रदान करता है, जिससे बाल हेयर फॉल की समस्‍या से बचते हैं। 
  2. इस हेयर पैक की मदद से डैंड्रफ और बालों में रूखेपन की समस्‍या दूर होती है।  
  3. गुड़हल और केले से बने हेयर पैक को लगाने से पतले बालों की समस्‍या दूर होती है। 
  4. केले में प्राकृतिक नमी होती है ज‍िसे लगाने से बालों की चमक लौट आती है।
  5. केले में पोटैश‍ियम, व‍िटाम‍िन-ए, ई और सी जैसे पोषक तत्‍व पाए जाते हैं। इससे बालों का टूटना बंद होता है।
  6. गुड़हल में एंटीबैक्‍टीर‍ियल और एंटीफंगल गुण होते हैं ज‍िससे डैंड्रफ की समस्‍या को दूर करने में मदद म‍िलती है।  

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

image credit: travelandleisureasia.com, perlcosmetics.com 

Read Next

मानसून में बालों को धोते समय न करें ये 5 गलतियां, खराब हो सकती है बालों की क्वालिटी

Disclaimer