Potato Juice and Tea Tree Oil Hair Pack: हेयर फॉल और बालों की अन्य समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए हम न जाने क्या-क्या करते हैं। लेकिन बालों की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं लेतीं। बालों को हेल्दी रखने के लिए आलू के रस और टी ट्री ऑयल ने बने हेयर पैक को लगा सकते हैं। आलू के रस में प्रोटीन, विटामिन-बी, बीटा कैरोटीन, विटामिन-सी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये पोषक तत्व बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं। टी ट्री ऑयल से बालों का झड़ना कम होता है और बालों के विकास में मदद मिलती है। टी ट्री ऑयल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं। इस हेयर पैक की मदद से स्कैल्प की ड्राईनेस दूर करने में मदद मिलती है। आलू के रस में पोटैशियम और विटामिन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। इस हेयर पैक की मदद से बालों की मजबूती बढ़ती है। इस लेख में जानेंगे आलू के रस और टी ट्री ऑयल से बनने वाले हेयर पैक को बनाने का तरीका और फायदे।
आलू के रस और टी ट्री ऑयल से बने हेयर पैक से दूर होने वाली समस्याएं- Potato Juice and Tea Tree Oil Hair Pack Benefits
आलू के रस और टी ट्री ऑयल से बने हेयर पैक से बालों की कई समस्याएं दूर होती हैं-
- टी ट्री ऑयल में एंटीफंगल गुण होते हैं। इसे स्कैल्प पर लगाने से डैंड्रफ की समस्या दूर होती है।
- आलू के रस और टी ट्री ऑयल की मदद से बनने वाले हेयर पैक को लगाने से बालों के झड़ने की समस्या दूर होती है।
- आलू के रस में मौजूद विटामिन और टी ट्री ऑयल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट की मदद से बालों को ड्राईनेस और फ्रिजीनेस दूर होती है।
- इस हेयर पैक को लगाने से स्कैल्प के इंफेक्शन- खुजली की समस्या, स्कैल्प में रैशेज आदि समस्याएं दूर होती हैं।
- मानसून में बालों में फंगल इंफेक्शन की समस्या बढ़ जाती है। आलू के रस और टी ट्री ऑयल को लगाने से ये समस्याएं दूर होती हैं।
इसे भी पढ़ें- खीरे और शहद को मिलाकर बनाएं हेयर पैक, बालों को मिलेंगे ये 8 फायदे
आलू के रस और टी ट्री ऑयल से हेयर पैक कैसे बनाएं?- Potato Juice and Tea Tree Oil Hair Pack
आलू के रस और टी ट्री ऑयल से हेयर पैक बनाने का तरीका आसान है-
सामग्री:
- 2 चम्मच आलू का रस
- 4 से 5 बूंदें टी ट्री ऑयल
- 1 चम्मच नारियल तेल
विधि:
- एक कटोरे में आलू का रस निकालें।
- इसमें टी ट्री ऑयल और नारियल तेल मिलाएं।
- मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाएं ताकि एक सामान्य मिश्रण बन जाए।
- इस मिश्रण को अपने बालों में अच्छी तरह से लगाएं।
- 30 से 40 मिनट तक इसे लगे रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
- हफ्ते में 1-2 बार इसे अपनाएं।
- इस हेयर मास्क से बालों को स्वस्थ बनाने में मदद मिलेगी।
- हेयर पैक को लगाने से पहले बालों को अच्छी तरह से साफ कर लें। तभी पोषक तत्व के फायदे, स्कैल्प को मिल पाएंगे।
- हेयर पैक को लंबे समय तक न लगाएं। 30 से 40 मिनट से ज्यादा हेयर पैक को बालों पर न लगाएं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
image credit: organicharvest.in, lalluram.com