Green Tea and Shea Butter Face Mask: ड्राई स्किन के कारण त्वचा में खुजली और रैशेज की समस्या होने लगती है। क्रीम या लोशन अप्लाई न करने के कारण त्वचा ड्राई हो जाती है। जो लोग हार्ड साबुन का प्रयोग करते हैं उनकी त्वचा जल्दी ड्राई हो जाती है। ड्राई स्किन को रिपेयर करने के लिए ग्रीन टी और शिया बटर से बने फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। ग्रीन टी और शिया बटर की मदद से त्वचा को पोषण मिलेगा और ड्राई स्किन की समस्या दूर हो जाएगी। बाजार में मिलने वाले फेस मास्क में केमिकल्स की भरपूर मात्रा होती है। केमिकल्स के कारण त्वचा खराब हो जाती है। बाजार में बिकने वाले फेस मास्क को लंबे समय तक इस्तेमाल करते रहने से त्वचा खराब हो जाती है। इसलिए इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं ग्रीन टी और शिया बटर से बनने वाले फेस मास्क के फायदे और इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका।
ग्रीन टी और शिया बटर से फेस मास्क कैसे बनाएं?- Green Tea and Shea Butter Face Mask
ग्रीन टी और शिया बटर से फेस मास्क बनाना आसान है और यह त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। जानें इसे बनाने का तरीका-
टॉप स्टोरीज़
- एक कप पानी को उबालें और उसमें ग्रीन टी बैग या ग्रीन टी पत्तियां डालें।
- इसे 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि यह अच्छे से मिल जाए। फिर इसे ठंडा होने दें।
- ठंडी हुई ग्रीन टी को छान लें और टी बैग को निकाल दें।
- अब शिया बटर को एक छोटी कटोरी में लें और इसे अच्छी तरह नरम करें।
- अगर यह बहुत ठोस है, तो इसे माइक्रोवेव में कुछ सेकंड के लिए गर्म कर सकते हैं, ताकि यह मिश्रण में आसानी से मिल सके।
- इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाएं ताकि एक समान पेस्ट बन जाए।
- अगर मिश्रण बहुत पतला लगे, तो इसमें थोड़ा और शिया बटर डालें।
- अगर मिश्रण बहुत गाढ़ा लगे, तो थोड़ी और ग्रीन टी मिलाएं।
- अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें।
इसे भी पढ़ें- चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल हटाने के लिए लगाएं ये फेस मास्क, दूर हो जाएगी चिपचिपाहट
ग्रीन टी और शिया बटर से बने फेस मास्क के फायदे- Green Tea and Shea Butter Face Mask Benefits
- ग्रीन टी त्वचा के अतिरिक्त तेल को कंट्रोल करने में मदद करता है, जिससे ऑयली त्वचा की समस्या दूर होती है।
- ग्रीन टी में मौजूद टैनिक एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स डार्क सर्कल्स और सूजन को कम करने में मदद करते हैं।
- ग्रीन टी त्वचा को हानिकारक यूवी किरणों से बचाने में मदद करती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स सूर्य की किरणों से होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं और त्वचा कैंसर के जोखिम को भी घटाते हैं।
- शिया बटर में विटामिन-ई और फैटी एसिड्स मौजूद होते हैं जिससे त्वचा को नमी मिलती है।
- शिया बटर सनबर्न, रेजर बर्न और अन्य त्वचा संबंधित समस्याओं को कम करने में मदद करता है।
- शिया बटर में एंटीइंफ्लेमेटरी और हीलिंग गुण होते हैं जिससे मुंहासों की समस्या को दूर किया जा सकता है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।